Tiger Shroff के बर्थडे पर Baaghi 4 का नया पोस्टर हुआ रिलीज, फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer 13 Views
3 Min Read
New Poster Of Baaghi 4 Released On Tiger Shroff's Birthday
(Image Source: Social Media Sites)

Tiger Shroff Birthday पर आया खास तोहफा: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर Tiger Shroff के 35वें बर्थडे के मौके पर उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। एक्शन थ्रिलर फिल्म Baaghi 4 का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। प्रोडक्शन हाउस Nadiadwala Grandson Entertainment ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए Tiger Shroff को बर्थडे विश किया है।

Tiger Shroff के लुक ने जीता दिल

नए पोस्टर में Tiger Shroff का जबरदस्त लुक देखने को मिला है। पोस्टर में Tiger के माथे से खून टपकता नजर आ रहा है, जबकि उनके होठों के बीच सिगरेट दबी हुई है। उनकी आंखों में गुस्से और गंभीरता का भाव साफ देखा जा सकता है। पोस्टर पर लिखी टैगलाइन, “इस बार वह पहले जैसे नहीं हैं” ने फैंस के बीच उत्सुकता और बढ़ा दी है।

- Advertisement -

Tiger Shroff ने कही दिल की बात

पोस्टर के साथ Tiger Shroff ने एक खास कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने कहा – “जिस फ्रैंचाइज़ ने मुझे पहचान दी और एक एक्शन हीरो के रूप में साबित होने का मौका दिया, अब वही फ्रैंचाइज़ मेरी पहचान को बदलने के लिए तैयार है। उम्मीद है कि आप सभी मुझे उसी तरह प्यार देंगे, जैसे 8 साल पहले दिया था।”

Baaghi 4 की स्टार कास्ट और रिलीज डेट

फिल्म में Sanjay Dutt, Harnaaz Sandhu और Sonam Bajwa भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन कन्नड़ फिल्म निर्माता A. Harsha कर रहे हैं, जो Bollywood में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म को Sajid Nadiadwala ने अपने बैनर Nadiadwala Grandson Entertainment के तहत प्रोड्यूस किया है। Baaghi 4 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

- Advertisement -

Baaghi Franchise का सफर

Baaghi फ्रैंचाइज़ की शुरुआत 2016 में हुई थी, जिसे Sabbir Khan ने डायरेक्ट किया था। फिल्म 2004 की तेलुगु फिल्म Varsham और 2011 की इंडोनेशियाई फिल्म The Raid: Redemption से प्रेरित थी। अब Baaghi 4 से एक बार फिर फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।

- Advertisement -
Share This Article
x