Preity Zinta Birthday: ‘Soldier’ से लगाया दिल, विदेशी संग रचाई शादी, MMS पर विवाद, IPL की स्टार

By Savitri Mehta - News Writer
4 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

Preity Zinta Birthday: प्रीति जिंटा [Preity Zinta] बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई। अपने करियर के साथ-साथ वह कई बार विवादों में भी रही हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से।

डिंपल गर्ल का जलवा

प्रीति जिंटा को बॉलीवुड में ‘डिंपल गर्ल’ के नाम से भी जाना जाता है। अगर गूगल पर ‘डिंपल गर्ल’ सर्च किया जाए तो सबसे पहले उनकी ही तस्वीरें और वीडियो नजर आते हैं। हिमाचल की इस खूबसूरत अदाकारा ने अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन तक के खिलाफ गवाही देकर बहादुरी की मिसाल पेश की थी।

सिक्का उछाल बनीं स्टार

बॉलीवुड में कदम रखने के लिए प्रीति जिंटा ने एक दिलचस्प तरीका अपनाया था। एक्ट्रेस ने खुद खुलासा किया था कि उन्होंने अपने करियर का फैसला सिक्का उछालकर किया था। सिमी गरेवाल के शो में उन्होंने बताया था कि डायरेक्टर शेखर कपूर ने उन्हें ‘Tara Rum Pum’ का ऑफर दिया था। उन्होंने कहा कि अगर हेड आया तो वह फिल्मों में काम करेंगी, वरना नहीं। सिक्का उछला और हेड आया, और इस तरह प्रीति ने एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला कर लिया।

अंडरवर्ल्ड डॉन के खिलाफ दी गवाही

साल 2001 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘Chori Chori Chupke Chupke’ में प्रीति जिंटा ने सलमान खान [Salman Khan] और रानी मुखर्जी [Rani Mukerji] के साथ काम किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की फंडिंग कथित तौर पर अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील [Chhota Shakeel] के पैसे से हुई थी। जब इस मामले में पुलिस ने डायमंड कारोबारी और फिल्म के फाइनेंसर भरत शाह [Bharat Shah] को गिरफ्तार किया, तो प्रीति ने कोर्ट में बिना डरे छोटा शकील के खिलाफ गवाही दी।

‘Soldier’ संग लगाया दिल, विदेशी से रचाई शादी

प्रीति जिंटा की पर्सनल लाइफ भी हमेशा चर्चा में रही है। उनका नाम अभिषेक बच्चन [Abhishek Bachchan], बॉबी देओल [Bobby Deol], युवराज सिंह [Yuvraj Singh], नेस वाडिया [Ness Wadia] और ब्रेट ली [Brett Lee] जैसे स्टार्स से जुड़ा, लेकिन उन्होंने कभी भी इन रिश्तों पर मुहर नहीं लगाई। आखिरकार, 28 फरवरी 2015 को उन्होंने लॉस एंजिल्स में जीन गुडइनफ [Gene Goodenough] से शादी कर ली। उनके इस फैसले से कुछ फैंस खुश थे तो कुछ का दिल टूट गया।

MMS पर विवाद, फिर बनीं IPL की स्टार

प्रीति जिंटा का विवादों से भी गहरा नाता रहा है। एक बार उनका एक कथित MMS सोशल मीडिया पर वायरल होने की खबरें आई थीं। एक नहाती हुई महिला का वीडियो लीक हुआ, जिसे कुछ लोग प्रीति जिंटा बता रहे थे। हालांकि, एक्ट्रेस ने इन खबरों को झूठा बताते हुए साफ किया कि वह वीडियो में मौजूद लड़की नहीं हैं।

एक्टिंग की दुनिया में सफलता पाने के बाद प्रीति ने क्रिकेट में भी अपनी पहचान बनाई। साल 2008 में उन्होंने ‘Punjab Kings’ (पहले ‘Kings XI Punjab’) टीम खरीदी और उसकी मालकिन बन गईं। वह आज भी IPL की सबसे ग्लैमरस टीम ओनर्स में से एक मानी जाती हैं।

Share This Article
Exit mobile version
x