Pushpa 2 Controversy: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मच अवेटेड फिल्म Pushpa 2: The Rule रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। एक हफ्ते के भीतर ही इसने 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। लेकिन फिल्म के साथ विवादों का सिलसिला भी जारी है। पहले Pushpa 2 में भगदड़ और टिकट की बढ़ी कीमतों को लेकर बवाल हुआ था, अब फिल्म में ‘Shekhawat’ के नाम पर राजपूत समाज का गुस्सा फूट पड़ा है।
कौन हैं ‘Pushpa 2’ के ‘Shekhawat’?
फिल्म में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को पुष्पराज के रोल में दर्शकों ने खूब सराहा है। वहीं, विलेन का किरदार निभा रहे फहाद फासिल (Fahadh Faasil) को भी दर्शकों से काफी तारीफें मिल रही हैं। Fahadh Faasil ने फिल्म में एसपी भंवर सिंह Shekhawat का रोल निभाया है, जो एक निगेटिव किरदार है। उनकी दमदार एक्टिंग ने इस किरदार में जान फूंक दी है। हालांकि, फिल्म में ‘Shekhawat’ को नेगेटिव रोल में दिखाने पर विवाद खड़ा हो गया है।
क्यों भड़का Rajput समाज?
Pushpa 2 की रिलीज के बाद राजपूत समाज ने फिल्म के मेकर्स पर नाराजगी जताई है। राजपूत नेता राज शेखावत (Raj Shekhawat) ने सोशल मीडिया पर मेकर्स को आड़े हाथों लिया। उन्होंने X (पूर्व में Twitter) पर लिखा,
“Pushpa 2 में Shekhawat का किरदार निगेटिव है। एक बार फिर क्षत्रियों का अपमान हुआ है। करणी सेना तैयार रहे, जल्द ही फिल्म के मेकर्स को सबक सिखाया जाएगा।”
राज शेखावत का कहना है कि फिल्म में ‘Shekhawat’ शब्द का इस्तेमाल लगातार अपमानजनक तरीके से किया गया है, जिससे राजपूत समुदाय आहत हुआ है। उन्होंने मेकर्स से इस शब्द को फिल्म से हटाने की मांग की है।
पुष्पा 2 फ़िल्म मे “शेखावत” का नेगेटिव किरदार, फिर से क्षत्रियों का अपमान, तैयार रहे करणी सैनिक, जल्द फ़िल्म निर्माता की ठुकाई की जाएगी। @aajtak @ABPNews @ZeeNews @VtvGujarati @BBCBreaking @CNNnews18 @timesofindia @TimesNow @htTweets @EconomicTimes @FinancialTimes @JagranNews… pic.twitter.com/vsbm2r3OLL
— Dr. Raj Shekhawat (@IAMRAJSHEKHAWAT) December 8, 2024
मेकर्स को धमकी
खबरों के मुताबिक, राजपूत नेताओं ने यहां तक कहा है कि अगर फिल्म से ‘Shekhawat’ नाम नहीं हटाया गया, तो वे मेकर्स को बीच सड़क पर पीटने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस विवाद के चलते फिल्म की टीम के लिए नई मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।