मुन्‍ना भाई 3 पर राजकुमार हिरानी का बड़ा खुलासा: नई कहानी पर कर रहे हैं काम

By Khushboo Parveen - Intern 9 Views
3 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

मुन्‍ना भाई एमबीबीएस की तीसरी फिल्‍म को लेकर दर्शकों में काफी समय से उत्‍सुकता बनी हुई है। संजय दत्त और अरशद वारसी, जो इस सीरीज के प्रमुख किरदार निभाते हैं, कई बार अपनी खुशी जाहिर कर चुके हैं कि वे मुन्‍ना और सर्किट के किरदारों में वापस आना चाहते हैं। अब निर्देशक राजकुमार हिरानी ने भी इस फिल्‍म की चर्चा को और हवा दे दी है, क्‍योंकि उनका कहना है कि ‘मुन्‍ना भाई 3’ उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

राजकुमार हिरानी का खुलासा

राजकुमार हिरानी ने बताया कि वह मुन्‍ना भाई सीरीज से जुड़ी कई कहानियों पर काम कर रहे हैं। उनके पास ‘मुन्‍ना भाई’ की पांच अधूरी स्क्रिप्ट्स हैं, लेकिन वह अब तक किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच सके हैं। हिरानी ने कहा, “मैंने छह महीने तक एक स्क्रिप्ट पर काम किया, इंटरवल तक पहुंचा, लेकिन फिर उससे आगे की कहानी नहीं बन पाई। मेरे पास मुन्‍ना भाई एलएलबी, मुन्‍ना भाई चल बसे, मुन्‍ना भाई चले अमेरिका जैसी कई कहानियां हैं, लेकिन अब मुझे एक अनोखा विचार मिला है।”

तीसरी फिल्‍म की अहमियत

हिरानी ने आगे बताया, “अगली फिल्‍म पिछली फिल्‍मों से बेहतर होनी चाहिए, ये सबसे अहम बात है। सौ साल के सिनेमा में सब कुछ कह दिया गया है, लेकिन मेरे पास अब एक नायाब आइडिया है और मैं उस पर काम कर रहा हूं।” हिरानी ने यह भी मजाक में कहा कि अगर वह जल्‍दी तीसरी फिल्‍म पर काम नहीं करेंगे तो संजय दत्त उनके घर आकर धमकी दे सकते हैं। संजय दत्त भी मुन्‍ना भाई के किरदार में वापसी के लिए काफी उत्‍साहित हैं।

मुन्‍ना भाई सीरीज

मुन्‍ना भाई सीरीज राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित है, जिसमें संजय दत्त ने मुन्‍ना भाई और अरशद वारसी ने सर्किट का किरदार निभाया है। इस सीरीज की पहली दो फिल्‍में, मुन्‍ना भाई एमबीबीएस (2003) और लगे रहो मुन्‍ना भाई (2006), सुपरहिट साबित हुई थीं। इसके बाद मुन्‍ना भाई चले अमेरिका नाम की तीसरी फिल्‍म पर काम शुरू हुआ था, लेकिन संजय दत्त की कानूनी परेशानियों के चलते इसे रद्द कर दिया गया।

अब देखना दिलचस्‍प होगा कि राजकुमार हिरानी की नई सोच और अनोखा आइडिया इस बहुप्रतीक्षित फिल्‍म को किस दिशा में ले जाता है। मुन्‍ना और सर्किट की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है। दर्शकों को बस अब इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।

Share This Article
Exit mobile version
x