रवीना टंडन पर गिरी गाज: फिर कानूनी दांव-पेंच में फंसी एक्ट्रेस, कोर्ट ने दिया जांच का आदेश

Rohit Mehta
By Rohit Mehta 3 Views
3 Min Read
Raveena Tandon In Trouble Actress Again Caught In Legal Complications, Court Orders Investigation
(Image Source: Social Media Sites)

Raveena Tandon Trapped In Legal Issue: बॉलीवुड एक्ट्रेस Raveena Tandon इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं, लेकिन उनका नाम अब सिर्फ फिल्मों में नहीं बल्कि कानूनी दांव-पेंचों में भी फंसता नजर आ रहा है। हाल ही में हुए रोड रेज (Road Rage) मामले के बाद से ही रवीना को बार-बार पुलिस थाने के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

बोरिवली कोर्ट ने दिया जांच का आदेश

मुंबई के Borivali Magistrate Court ने सामाजिक कार्यकर्ता Mohsin Sheikh की शिकायत पर रवीना टंडन के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने मुंबई पुलिस को निर्देश दिया है कि वह इस मामले की जांच रिपोर्ट 3 जनवरी 2025 तक जमा करे। इसके साथ ही केस की अगली सुनवाई मार्च 2025 में तय की गई है।

- Advertisement -

Mohsin Sheikh ने रवीना टंडन पर IPC की धारा 500 (मानहानि) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने रवीना टंडन का रोड रेज वाला वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, तो उन्हें राजनेताओं और रवीना के प्रभावशाली लोगों से वीडियो हटाने का दबाव बनाया गया।

समाज में प्रतिष्ठा खराब होने का आरोप

मोहसिन शेख का कहना है कि उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए हैं, जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान हुआ है। उन्होंने इस कारण कानूनी कार्रवाई का कदम उठाया है।

- Advertisement -

क्या है रोड रेज मामला?

यह मामला जून 2024 का है जब रवीना का ड्राइवर Bandra इलाके में कार रिवर्स कर रहा था। उसी वक्त एक परिवार वहां से गुजर रहा था, जिसमें से एक महिला ने आरोप लगाया कि ड्राइवर ने जानबूझकर उन्हें टक्कर मारने की कोशिश की। इसके बाद जब ड्राइवर कार से बाहर आया, तो परिवार ने उस पर हमला कर दिया। रवीना ने अपने ड्राइवर को बचाने की कोशिश की, जिस पर भीड़ ने उन पर भी हमला किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

हालांकि यह मामला शांत होता दिख रहा था, लेकिन अब एक नई कानूनी लड़ाई शुरू हो गई है।

- Advertisement -
Share This Article
x