ऋचा चड्ढा-अली फज़ल की ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ का होगा प्रीमियर, 18 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर मचेगा धमाल!

ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फज़ल (Ali Fazal) के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' (Girls Will Be Girls) का फैंस को बेसब्री से इंतजार, अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर होगी रिलीज।

Editorial Team
By Editorial Team 39 Views
1 Min Read
Girls Will Be Girls
(Image Source: Social Media Sites)

ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फज़ल (Ali Fazal) की पहली प्रोडक्शन फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ (Girls Will Be Girls) का प्रीमियर अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर 18 दिसंबर को होने वाला है। यह फिल्म पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई अवॉर्ड्स और तारीफें बटोर चुकी है। फिल्म में एक छोटे से कस्बे की कहानी और उसमें बसे लोगों के संघर्ष को खूबसूरती से दिखाया गया है।

फिल्म की खासियत:

  • यह ऋचा और अली के प्रोडक्शन हाउस “पुशिंग बटन स्टूडियोज” (Pushing Buttons Studios) की पहली फिल्म है।
  • फिल्म को पहले ही अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में सराहना मिल चुकी है।
  • कहानी एक मां-बेटी के जटिल रिश्ते और छोटे शहर की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

प्राइम वीडियो पर धमाल की तैयारी:

फैंस के लिए यह फिल्म काफी खास होने वाली है। 18 दिसंबर को प्रीमियर के साथ, यह दर्शकों को एक अनोखी और इमोशनल कहानी पेश करेगी।

- Advertisement -

यह फिल्म भारतीय समाज की जमीनी सच्चाई और रिश्तों की जटिलता को समझने का नया नजरिया देती है। इसे मिस न करें और 18 दिसंबर को जरूर देखें।

Share This Article
x