लंबी सर्जरी के बाद Saif Ali Khan अब भी बेहोश, परिवार और फैंस की बढ़ी चिंता

By Savitri Mehta - News Writer 1 View
3 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में भर्ती हैं। हाल ही में हुए हमले के बाद उनकी सर्जरी की गई है। सर्जरी के बाद अभिनेता की हालत को लेकर नई जानकारी सामने आई है।

हमले के बाद सर्जरी और अब भी बेहोशी में सैफ

गुरुवार की रात कुछ चोरों ने सैफ अली खान के घर में घुसकर हमला कर दिया। हमले में सैफ (Saif) को गंभीर चोटें आईं, जिनमें पीठ, गर्दन और हाथ पर गहरी चोटें शामिल हैं। चोर ने उन पर चाकू से छह बार वार किया। डॉक्टरों ने सैफ की रीढ़ की हड्डी से चाकू का टुकड़ा हटाने के लिए लंबी सर्जरी की। सर्जरी के बाद उनकी जान तो खतरे से बाहर है, लेकिन वे अब भी बेहोशी की हालत में हैं।

डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी

इंडिया टुडे (India Today) की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्जरी के बाद से सैफ को अभी होश नहीं आया है। अस्पताल के प्रमुख डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। वहीं, हिंदुस्तान टाइम्स (Hindustan Times) के अनुसार, अस्पताल के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ की रीढ़ की सर्जरी के दौरान स्पाइनल फ्लूइड (Spinal Fluid) का लीक होना चिंता का कारण है।

Kareena Kapoor ने की मीडिया से अपील

हमले के बाद सैफ की पत्नी करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा, “यह समय हमारे परिवार के लिए बेहद कठिन है। हम अब भी इस घटना के सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। मीडिया और लोगों से विनती है कि सैफ की हालत पर अटकलें न लगाएं और कवरेज सीमित करें।”

Sharmila Tagore ने अस्पताल में बेटे का हाल जाना

सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) और बहन सोहा अली खान (Soha Ali Khan) उनसे मिलने अस्पताल पहुंचीं। शर्मिला टैगोर का चेहरा टेंशन से भरा हुआ नजर आया। बेटे की हालत देखकर परिवार के सदस्यों की चिंता साफ झलक रही थी।

Share This Article
Exit mobile version
x