Zeeshan Siddique के साथ Jamnagar पहुंचे Salman Khan, बर्थडे पर दिखा ‘Bhaijaan’ का स्वैग

By Savitri Mehta - News Writer
2 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

Salman Khan Birthday: बॉलीवुड स्टार Salman Khan ने अपना जन्मदिन मनाने के लिए Jamnagar का रुख किया। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने खास स्वैग में नजर आ रहे हैं। फैंस ने इस वीडियो पर जमकर प्यार बरसाया है।

Salman Khan Birthday: आज बॉलीवुड के ‘भाईजान’ Salman Khan का बर्थडे है। हर साल की तरह इस बार भी उनका जन्मदिन खास तरीके से मनाया जा रहा है। हालांकि, 2024 सलमान के लिए काफी चर्चित रहा है। फिर चाहे बात उनके घर पर हुई फायरिंग की हो या Baba Siddique Murder Case, सालभर वह सुर्खियों में रहे।

Salman Khan का स्वैग

मुंबई के Kalina Airport पर Salman Khan को Zeeshan Siddique के साथ Jamnagar के लिए उड़ान भरते देखा गया। वीडियो में सलमान पूरे स्वैग में नजर आए। यह वीडियो Viral Bhayani ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें बताया गया कि भाईजान गुजरात के खास मेहमान हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Salman Khan के इस वीडियो को इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, फैंस ने बर्थडे विशेस और इमोजी की झड़ी लगा दी। किसी ने कहा “Happy Birthday Bhaijaan,” तो किसी ने उन्हें “King of Bollywood” का खिताब दिया।

Zeeshan Siddique की मौजूदगी

इस दौरान Zeeshan Siddique भी हाई सिक्योरिटी के बीच नजर आए। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसे Instant Bollywood ने शेयर किया और लिखा कि जीशान कड़ी सुरक्षा के साथ एयरपोर्ट पहुंचे।

Jamnagar में Birthday Celebration

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार Salman Khan ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए Jamnagar को चुना। वह अपने दोस्तों के साथ जश्न मनाने वाले हैं। माना जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से उन्होंने यह फैसला लिया।

Share This Article
Exit mobile version
x