Shahid Kapoor ने ‘Deva’ से तोड़े अपने ही फिल्मों के रिकॉर्ड, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पिछड़ी ‘Sky Force’ से

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer
3 Min Read
Shahid Kapoor Broke The Records Of His Own Films With 'deva'
(Image Source: Social Media Sites)

Deva Box Office Collection: शाहिद कपूर की फिल्म ‘Deva’ रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती दिख रही है। हालांकि, इसने शाहिद की कुछ पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Shahid Kapoor की ‘Deva’ की कमाई कितनी?

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Deva’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। लेकिन फैंस की उम्मीदों पर यह खरी नहीं उतरी। शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने 3 दिन में 30 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं किया। जब शाहिद कपूर ‘Kabir Singh’ में नजर आए थे, तब दर्शकों ने उन्हें खूब सराहा था, लेकिन ‘Deva’ में उनका राउडी अवतार दर्शकों को उतना पसंद नहीं आ रहा। हालांकि, धीमी कमाई के बावजूद इसने शाहिद की कुछ पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

- Advertisement -

Deva का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

शाहिद कपूर की फिल्म ‘Deva’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कम कमाई की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 5.5 करोड़ रुपये कमाए। दूसरे दिन इसका कलेक्शन 6.4 करोड़ और तीसरे दिन 7.15 करोड़ रहा। इस तरह तीन दिनों में ‘Deva’ की कुल कमाई 19.05 करोड़ रुपये हुई।

किन फिल्मों का टूटा रिकॉर्ड?

शाहिद कपूर की आखिरी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘Kabir Singh’ थी, लेकिन इसके बाद उनकी कोई भी फिल्म बड़ी हिट नहीं रही। ‘Deva’ ने तीन दिनों में 19.05 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और इसने शाहिद की कुछ फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है:

- Advertisement -
  • ‘Rangoon’ – 14.50 करोड़
  • ‘Teri Meri Kahani’ – 12.21 करोड़
  • ‘Jersey’ – 12.21 करोड़

Sky Force से कितना पीछे है ‘Deva’?

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘Sky Force’ 24 जनवरी को रिलीज हुई थी और पहले ही दिन इसने दमदार शुरुआत की। फिल्म ने 10 दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली। पहले हफ्ते में इसने 86.50 करोड़ कमाए थे और दूसरे हफ्ते में गिरावट के बावजूद इसने शनिवार को 5 करोड़ और रविवार को 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह, ‘Sky Force’ की जबरदस्त परफॉर्मेंस के मुकाबले शाहिद कपूर की ‘Deva’ काफी पीछे चल रही है।

Share This Article
x