Shraddha Kapoor Birthday Celebration: बॉलीवुड एक्ट्रेस Shraddha Kapoor ने अपने बर्थडे पर फैंस के साथ इंस्टाग्राम (Instagram) पर खास झलकियां शेयर की। Shraddha ने अपने फेवरेट फूड्स के साथ इस खास दिन को सेलिब्रेट किया।
Shraddha Kapoor ने चॉकलेट केक (Chocolate Cake) के साथ मुस्कुराते हुए तस्वीर पोस्ट की। एक फोटो में वह केक के साथ कॉफी (Coffee) एंजॉय करती नजर आईं। इसके अलावा एक तस्वीर में Shraddha ने अनानास गार्निश वाले केक और सिर पर मोमोज (Momos) का बाउल रखकर मस्ती भरा अंदाज दिखाया। उन्होंने सड़क किनारे चाय और भजिया (Tea and Bhajiya) का स्वाद लेते हुए भी फोटो शेयर की।
Work Front:
Shraddha Kapoor को आखिरी बार फिल्म Stree 2 में Rajkummar Rao के साथ देखा गया था। यह फिल्म 13 अगस्त 2027 को रिलीज होने वाली है। Amar Kaushik के निर्देशन में बनी इस फिल्म में Pankaj Tripathi, Abhishek Banerjee, और Aparshakti Khurana अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में Varun Dhawan और Akshay Kumar के कैमियो भी देखने को मिलेंगे।