श्रद्धा कपूर हुईं ट्रोल: रैंप वॉक पर लोगों ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

ट्रोलिंग का शिकार हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, रैंप वॉक पर हुई आलोचना

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer 5 Views
3 Min Read
Shraddha Kapoor Trolled People Slammed Her For Her Ramp Walk
(Image Source: Social Media Sites)

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) इन दिनों अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2 (Stree 2)’ की सफलता का आनंद ले रही हैं। लेकिन हाल ही में एक फैशन शो में उनकी रैंप वॉक ने उन्हें ट्रोलर्स का निशाना बना दिया। श्रद्धा ने ऑफ व्हाइट कढ़ाईदार लहंगे में रैंप वॉक किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, उनकी वॉक को लेकर लोग सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

फैशन शो में श्रद्धा कपूर की रैंप वॉक

श्रद्धा कपूर का वीडियो मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी (Viral Bhayani) के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसमें वो डिजाइनर स्वप्ना अनुमोलू (Swapna Anumolu) के डिजाइन किए हुए लहंगे में वॉक करती नजर आईं। लहंगे में मोतियों की कढ़ाई और भारी वर्क के साथ श्रद्धा बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। हालांकि, रैंप वॉक के दौरान श्रद्धा थोड़ी असहज नजर आईं, जिस वजह से लोग उन्हें आलोचना का शिकार बना रहे हैं।

- Advertisement -

क्यों हो रही हैं श्रद्धा कपूर ट्रोल?

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के लुक की तारीफ तो हो रही है, लेकिन उनकी वॉक ने लोगों को खासा निराश किया। रैंप पर चलने के दौरान वो भारी लहंगे के साथ असहज महसूस कर रही थीं, जिसके कारण उनका स्टाइल भी प्रभावित हुआ। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उनकी वॉक को लेकर टिप्पणियां कीं।

रेडिट पर एक यूजर ने उनका वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “श्रद्धा कपूर न तो एक्टिंग कर सकती हैं और न ही रैंप वॉक। उनमें कोई आकर्षण नहीं है।” एक अन्य यूजर ने कहा, “उनसे चला ही नहीं जा रहा।”

- Advertisement -
Neither shraddha kapoor can act nor can slay ramp walk. Neither she has any aura
byu/Impressive_Desk_586 inBollyBlindsNGossip

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

श्रद्धा कपूर के रैंप वॉक वीडियो पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “वॉक में संघर्ष साफ दिख रहा है।” दूसरे ने कहा, “वॉक अच्छी नहीं है, पर वो क्यूट लग रही हैं।” वहीं एक और यूजर ने तीखी टिप्पणी करते हुए लिखा, “बहन, न तुमसे एक्टिंग होगी और न ही वॉक। तुम सिर्फ लुक्स की वजह से मशहूर हो।”

श्रद्धा कपूर के रैंप वॉक ने भले ही कुछ फैशन प्रेमियों का दिल जीता हो, लेकिन सोशल मीडिया पर आलोचकों की संख्या कहीं ज्यादा नजर आ रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि श्रद्धा इस ट्रोलिंग का जवाब किस तरह देती हैं।

- Advertisement -
Share This Article
x