बॉलीवुड एक्ट्रेस Shraddha Kapoor के आधिकारिक X (Twitter) अकाउंट से एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर किया गया है, जिसे देखने के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि उनका अकाउंट हैक हो गया है।
क्रिप्टिक पोस्ट से बढ़ी चिंता
बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक होने की घटनाएं आम हो गई हैं। अब Shraddha Kapoor के एक्स अकाउंट पर देर रात एक अजीब पोस्ट देखने को मिला, जिससे फैंस के बीच हलचल मच गई। पोस्ट में लिखा था— “आसान $28. जीजी!” यह मैसेज रात 10:18 बजे शेयर किया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस पर तरह-तरह के सवाल पूछने लगे।
फैंस के रिएक्शन:
इस पोस्ट पर कई फैंस ने प्रतिक्रिया दी—
- एक यूजर ने लिखा, “क्या फिर से हैक हो गया?”
- दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “हैक हो गया?!”
- तीसरे ने पूछा, “क्या अकाउंट सुरक्षित है?”
- एक अन्य यूजर ने लिखा, “Shraddha Kapoor, अपना ID संभालो!”
पहले भी कई सेलेब्स के अकाउंट हुए हैं हैक
बता दें कि इससे पहले फेमस सिंगर Shreya Ghoshal और तमिल म्यूजिक डायरेक्टर D Imman के X अकाउंट भी हैक हो चुके हैं। अब Shraddha Kapoor की क्रिप्टिक पोस्ट ने फैंस को और भी ज्यादा परेशान कर दिया है। हालांकि, अब तक एक्ट्रेस की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।