Shreya Ghoshal ने कोलकाता कॉन्सर्ट किया स्थगित, ongoing protests के कारण लिया फैसला

Khushboo Parveen
By Khushboo Parveen - Intern 4 Views
2 Min Read
Shreya Ghoshal
(Image Source: Social Media Sites)

पॉपुलर प्लेबैक सिंगर Shreya Ghoshal ने अपने “All Hearts Tour” के तहत कोलकाता में होने वाले कॉन्सर्ट को पोस्टपोन कर दिया है। यह कॉन्सर्ट पहले 14 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाला था, लेकिन अब इसे अक्टूबर 2024 में आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय Shreya ने पश्चिम बंगाल में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर लिया है, जो कि RG Kar Medical College में एक trainee doctor की कथित हत्या और यौन उत्पीड़न के बाद से जारी हैं।

Shreya Ghoshal की प्रतिक्रिया:

Shreya Ghoshal ने अपने social media account पर इस खबर को साझा करते हुए कहा कि वह इस दर्दनाक घटना से गहराई से प्रभावित हैं। उन्होंने लिखा, “एक महिला होने के नाते, उस डॉक्टर के साथ हुई इस भयानक और बर्बर घटना के बारे में सोचकर ही मेरी रूह कांप जाती है।”

- Advertisement -

Shreya ने आगे कहा, “मेरे और मेरे प्रमोटर्स इश्क एफएम के लिए यह बहुत ही दुखद है कि हमें इस कॉन्सर्ट को स्थगित करना पड़ रहा है, लेकिन इस समय महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए खड़ा होना जरूरी है।”

महिलाओं की सुरक्षा के लिए समर्थन:

Shreya Ghoshal ने महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के प्रति अपनी गहन चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “मैं sincerely प्रार्थना करती हूं कि महिलाओं के साथ होने वाला यह दुर्व्यवहार सिर्फ हमारे देश में ही नहीं, बल्कि हर जगह खत्म हो और महिलाओं का सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित हो।” उन्होंने अपने फैंस से इस फैसले को समझने और समर्थन देने की अपील की।

- Advertisement -

Share This Article
x