बॉलीवुड के सुपरस्टार Salman Khan की मच अवेटेड फिल्म Sikandar 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। खास बात यह है कि इस फिल्म के साथ फैंस को एक और बड़ा सरप्राइज मिलने जा रहा है। Ajay Devgn की बहुप्रतीक्षित फिल्म Raid 2 का Teaser इसी दिन रिलीज किया जाएगा। साल 2018 में आई हिट फिल्म Raid के सीक्वल को लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट है।
‘Sikandar’ के साथ दिखेगा ‘Raid 2’ का Teaser
Pinkvilla की रिपोर्ट के मुताबिक, Ajay Devgn की फिल्म Raid 2 का Teaser अगले हफ्ते डिजिटल रूप से लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद Salman Khan और Rashmika Mandanna स्टारर Sikandar के साथ इसे सभी Multiplexes में दिखाया जाएगा। बता दें कि Ajay Devgn ने पिछले साल 2024 में Raid 2 की आधिकारिक घोषणा की थी। इस बार फिल्म में Riteish Deshmukh भी नजर आएंगे, जो विलेन के रोल में होंगे। Raid 2 सिनेमाघरों में 1 मई, 2025 को रिलीज होगी।
Multiplex मालिकों संग हुई डील
फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, Ajay Devgn, Kumar Mangat और Bhushan Kumar ने Multiplex Owners के साथ पहले ही डील फाइनल कर ली है। यह टीम Raid 2 के Teaser को KDM Single Screen Owners को भेजेगी, ताकि वे इसे अपनी सुविधा के अनुसार स्क्रीन पर दिखा सकें। रिपोर्ट के अनुसार, भले ही Raid 2 का डिजिटल Teaser Launch अगले हफ्ते होगा, लेकिन 30 मार्च को Big Screen पर इसे देखने का मौका मिलेगा।
क्या थी ‘Raid’ की कहानी?
साल 2018 में रिलीज हुई Ajay Devgn की फिल्म Raid, इतिहास की सबसे बड़ी इनकम टैक्स रेड पर आधारित थी। 16 जुलाई 1981 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बिजनेसमैन और कांग्रेस विधायक Sardar Inder Singh के घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की थी। फिल्म की कहानी इसी सच्ची घटना से प्रेरित थी, जिसने दर्शकों को बेहद प्रभावित किया था।
फैंस को मिलेगा डबल धमाका!
30 मार्च को Sikandar के साथ Raid 2 का Teaser रिलीज होने से फैंस को डबल सरप्राइज मिलने वाला है। एक ओर Salman Khan की जबरदस्त एक्शन फिल्म सिनेमाघरों में तहलका मचाएगी, वहीं दूसरी ओर Ajay Devgn की बहुप्रतीक्षित फिल्म का Teaser देखने का मौका मिलेगा।