Udit Narayan Birthday: 100 रुपये महीना कमाने से सुरों के बादशाह बनने तक

By Savitri Mehta - News Writer 39 Views
2 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)
Highlights
  • उदित नारायण का जन्म 1 दिसंबर 1955 को हुआ।
  • उन्होंने 100 रुपये महीने की नौकरी से शुरुआत की।
  • बॉलीवुड के शीर्ष गायकों में शामिल हैं।

Udit Narayan Birthday: बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर गायक उदित नारायण (Udit Narayan) आज 69 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1 दिसंबर 1955 को एक जातीय मैथिल ब्राह्मण परिवार में हुआ। उनके पिता हरेकृष्ण झा (Harekrishna Jha) नेपाली नागरिक थे और मां भुवनेश्वरी झा (Bhuvaneshwari Jha) भारतीय थीं। उदित नारायण ने अपने करियर में तमिल, तेलुगु, मलयालम, ओडिया, नेपाली, भोजपुरी और बंगाली जैसी कई भाषाओं में गाने गाए हैं।

शुरुआती पढ़ाई और परिवार

उदित नारायण ने अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई सुपौल के जागेश्वर हाई स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने काठमांडू (Kathmandu) के त्रिभुवन विश्वविद्यालय (Tribhuvan University) से इंटरमीडिएट की डिग्री हासिल की। उनके पिता किसान थे, और उनकी मां एक लोक गायिका थीं, जिनसे उदित को संगीत का पहला प्रेरणा स्रोत मिला।

संगीत में शुरुआती कदम

उदित नारायण को गाने का शौक उनकी मां से मिला। बचपन में वह छोटे मंचों पर गाया करते थे। 1971 में उन्होंने पहली बार काठमांडू रेडियो (Kathmandu Radio) पर मैथिली गाना ‘सुन-सुन-सुन पनभरनी गे’ गाया, जिसने उन्हें पहली पहचान दिलाई।

मुंबई में संघर्ष और सफलता

सपनों को उड़ान देने के लिए उदित मुंबई आए। यहां उन्होंने 100 रुपये महीने की नौकरी की और भारतीय विद्या भवन (Bhartiya Vidya Bhavan) से संगीत की शिक्षा ली। 1980 में उन्हें पहला ब्रेक फिल्म उन्नीस बीस (Unees Bees) में मोहम्मद रफी (Mohammed Rafi) के साथ गाने का मौका मिला।

इसके बाद उन्होंने हम (Hum), कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai), तेरे नाम (Tere Naam), वीर-जारा (Veer-Zaara), स्टूडेंट ऑफ द ईयर (Student of the Year) जैसी फिल्मों में अपनी आवाज दी।

निजी जीवन में विवाद

उदित नारायण की दो शादियां हुईं। पहली पत्नी रंजना नारायण (Ranjana Narayan) और दूसरी पत्नी दीपा नारायण (Deepa Narayan) हैं। दूसरी शादी के बाद विवाद हुआ, लेकिन कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझा। उनके बेटे आदित्य नारायण (Aditya Narayan) भी एक जाने-माने गायक हैं।

Share This Article
Exit mobile version
x