Sanam Teri Kasam 2: क्या ‘Sanam Teri Kasam 2’ में Mawra Hocane निभाएंगी लीड रोल?

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer 29 Views
2 Min Read
Will Mawra Hocane Play The Lead Role In ‘sanam Teri Kasam 2’
(Image Source: Social Media Sites)

Sanam Teri Kasam 2: 2016 में रिलीज हुई रोमांटिक फिल्म ‘Sanam Teri Kasam’ को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था. फिल्म की इमोशनल स्टोरीलाइन और गाने आज भी फैंस के दिलों में बसे हुए हैं. अब Makers ने इस हिट फिल्म के सीक्वल ‘Sanam Teri Kasam 2’ की घोषणा कर दी है, जो 2026 में रिलीज होगी. लेकिन इस बीच खबरें आ रही हैं कि फिल्म में लीड एक्ट्रेस Mawra Hocane को Shraddha Kapoor रिप्लेस कर सकती हैं. इस पर आखिरकार निर्देशक जोड़ी Radhika Rao और Vinay Sapru ने चुप्पी तोड़ी है.

क्या ‘Sanam Teri Kasam 2’ में Shraddha Kapoor दिखेंगी?

हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में निर्देशक Radhika Rao और Vinay Sapru से पूछा गया कि क्या वे ‘Sanam Teri Kasam 2’ में Shraddha Kapoor को कास्ट करने की सोच रहे हैं? इस पर Radhika ने मजाकिया अंदाज में कहा, “Shraddha को प्लीज टैग कर दो.” हालांकि, पहले पार्ट में Mawra Hocane के किरदार Saru की मौत हो जाती है, ऐसे में नए पार्ट में पूरी तरह से अलग कहानी हो सकती है.

- Advertisement -

फैंस ने दी अपनी प्रतिक्रिया

जैसे ही सोशल मीडिया पर खबर फैली कि ‘Sanam Teri Kasam 2’ में Shraddha Kapoor नजर आ सकती हैं, फैंस ने इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी. कई यूजर्स ने कमेंट किया कि फिल्म में सिर्फ Mawra Hocane को ही कास्ट किया जाना चाहिए. एक फैन ने लिखा, “Saru के बिना ‘Sanam Teri Kasam 2’ अधूरी होगी.” वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, “Mawra की जगह कोई और नहीं ले सकता.” हालांकि, अभी तक Makers ने फिल्म की कास्टिंग को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है.

Share This Article
x