मुंबई में 14 दिसंबर को आयोजित होगा 19वां भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स समारोह

भोजपुरी सिनेमा को समर्पित इस प्रतिष्ठित समारोह में शामिल होंगी बेहतरीन फिल्में और कलाकार

Savitri Mehta
By Savitri Mehta - News Writer 105 Views
2 Min Read
19th Bhojpuri Film Awards Ceremony Will Be Held On 14 December In Mumbai
(Image Source: Social Media Sites)

मुंबई: भोजपुरी सिनेमा के प्रतिष्ठित और सबसे पुराने अवार्ड समारोह, भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स (Bhojpuri Film Awards), 2024 में अपने 19वें संस्करण में प्रवेश करने के लिए तैयार है। इस समारोह का आयोजन 14 दिसंबर 2024 को शाम 6 बजे मुंबई के अथर्व ऑडिटोरियम (Atharva Auditorium), मालाड में किया जाएगा।

समारोह के संस्थापक और अध्यक्ष श्री विनोद कुमार गुप्ता (Vinod Kumar Gupta) ने इस बात की पुष्टि की है कि इस साल नामांकन में वे फिल्में शामिल होंगी, जो 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक सिनेमा हॉल और सैटेलाइट चैनल पर रिलीज हुई हैं।

- Advertisement -

श्री गुप्ता ने बताया कि यह अवार्ड समारोह उन फिल्मों और तकनीशियनों को सम्मानित करता है, जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसकी शुरुआत 2005 में हुई थी, और इस बार नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 नवंबर 2024 तय की गई है। इसके बाद, जूरी द्वारा चुनी गई फिल्मों की घोषणा दिसंबर के पहले सप्ताह में की जाएगी।

समारोह का निर्देशन जाने-माने फिल्म निर्देशक प्रमोद शास्त्री (Pramod Shastri) करेंगे। हर साल की तरह, भोजपुरी सिनेमा के मशहूर सितारे इस भव्य समारोह में अपनी परफॉरमेंस देंगे और समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स में निर्माता, निर्देशक, तकनीशियन और कलाकार भी उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन के लिए प्रवेश फॉर्म्स भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स के दफ्तर, 208 नडियादवाला मार्केट, मालाड ईस्ट, मुंबई में शाम 6 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं।

- Advertisement -

श्री विनोद कुमार गुप्ता ने इस महत्वपूर्ण आयोजन की जानकारी दी और इस साल के अवार्ड्स को लेकर उत्साह जताया।

Share This Article
x