खेसारी लाल यादव पर Arshi Khan के गंभीर आरोप: ‘उनके साथ काम करना एक बड़ी गलती’

भोजपुरी इंडस्ट्री में फिर से विवाद, Arshi Khan ने उठाए सवाल

Editorial Team
By Editorial Team 40 Views
3 Min Read
Arshi Khan's Serious Allegations Against Khesari Lal Yadav
(Image Source: Social Media Sites)

भोजपुरी इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता Khesari Lal Yadav फिर से विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में, जहां अभिनेत्री Kajal Raghwani ने खेसारी पर गंभीर आरोप लगाए थे, वहीं अब Bigg Boss 11 की कंटेस्टेंट Arshi Khan ने भी खेसारी के साथ काम करने को अपनी ज़िंदगी की सबसे बड़ी गलती बताया है।

काजल राघवानी के बाद Arshi Khan ने लगाए आरोप

भोजपुरी अभिनेत्री Kajal Raghwani ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि वह और खेसारी 5 साल तक एक रिश्ते में थे, लेकिन शादी की बात आते ही खेसारी पीछे हट गए। काजल ने खेसारी पर कई और गंभीर आरोप भी लगाए थे। अब उनके बाद, Arshi Khan ने भी खेसारी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके साथ काम करना एक भूल थी।

- Advertisement -

खेसारी के साथ काम करना था मुश्किल: Arshi Khan

Arshi Khan ने बताया कि उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म Andaz के भोजपुरी रीमेक में खेसारी के साथ काम किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। E-Times से बातचीत में अर्शी ने कहा कि उन्हें बाद में फिल्म से हटा दिया गया और उनके पोस्टर से भी तस्वीर हटा दी गई।

पोस्टर से चेहरा हटाने पर Arshi Khan का खुलासा

Arshi ने आगे बताया कि Khesari Lal उनके अच्छे दोस्त थे और उन्हीं के कहने पर उन्होंने फिल्म में काम किया, लेकिन शूटिंग के दौरान उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने गलती की है। अर्शी ने कहा, “शूटिंग तो पूरी हो गई, लेकिन फिल्म के प्रमोशन में मुझे पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया। पोस्टर से मेरा चेहरा तक हटा दिया गया, जो बेहद असहज था।”

- Advertisement -

अर्शी खान ने खेसारी के व्यवहार को लेकर चिंता जताई और कहा कि इस तरह के लोगों के साथ काम करने वाली महिलाओं की स्थिति के बारे में सोचना परेशान करता है।

भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव पर लगने वाले आरोपों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले काजल राघवानी और अब अर्शी खान के बयान इस विवाद को और बढ़ा रहे हैं।

- Advertisement -
Share This Article
x