Banaras Ki Paan: रेखा से इंस्पायर्ड भोजपुरी सेंसेशन स्वीटी छाबड़ा का नया गाना हुआ वायरल!

भोजपुरी सिनेमा में बदलाव की लहर, स्वीटी छाबड़ा ने दी नई शुरुआत

By Editorial Team 4 Views
2 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री और सिंगर (Sweety Chhabra) ने लंबे समय के बाद अपने फैंस के लिए धमाकेदार गाना (Banaras Ki Paan) लेकर आई हैं। यह गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है और अब तक 5 लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है। गाने को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और यह तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

(Sweety Chhabra) ने बताया कि यह गाना उनके दिल के बेहद करीब है और इसे दर्शकों ने जिस तरह से अपनाया है, वह उनके लिए बेहद खास है। गाने में उनकी अदाकारी और डांस की काफी तारीफ हो रही है। (Sweety Chhabra) ने कहा, “मुझे इस गाने पर काम करने में बहुत मज़ा आया। (Banaras Ki Paan) एक बहुत ही खास प्रोजेक्ट है, और मुझे खुशी है कि दर्शक इसे इतना प्यार दे रहे हैं। ये गाना मेरे फैंस के लिए मेरी तरफ से एक तोहफा है, और जिस तरह से इसे लोग पसंद कर रहे हैं, उससे मैं बहुत उत्साहित हूं।”

उन्होंने आगे कहा कि भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में बदलाव आ रहा है, और वह ऐसी परियोजनाओं पर काम करना चाहती हैं, जो कुछ नया और अनोखा पेश करें।

आपको बता दें कि गाने के बोल (Amar Videshi) ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत (Shibu Dev) ने तैयार किया है। गायक (Soni Sargam) की आवाज में यह गाना और भी खास हो गया है। गाने का प्रमोशन (Ranjan Sinha) द्वारा किया जा रहा है, जो इस गाने के पीआरओ हैं।

(Banaras Ki Paan) (Sweety Chhabra) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है, और फैंस के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

यह गाना न केवल दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहा है, बल्कि भोजपुरी सिनेमा में एक नई दिशा की ओर भी इशारा कर रहा है।

Share This Article
Exit mobile version
x