बलिया मेले में भोजपुरी हसीना अक्षरा सिंह के डांस में मचा हंगामा, VIDEO हुआ वायरल

By Editorial Team 31 Views
2 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

Akshara Singh Program Ruckus: भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अपनी शानदार अदाकारी और अनोखे अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उनके लुक्स और डांस मूव्स पर फैन्स फिदा हैं। उनके म्यूजिक वीडियो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाते हैं।

बलिया के मेले में अक्षरा सिंह का धमाल

हाल ही में भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह बलिया (Ballia) के एक मेले में परफॉर्म करने पहुंचीं। उनके कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी। अक्षरा ने अपने पॉपुलर भोजपुरी गानों के साथ-साथ बॉलीवुड के हिट सॉन्ग ‘आज की रात…’ पर भी जमकर ठुमके लगाए। उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया, लेकिन यह इवेंट विवादों में घिर गया।

इवेंट में कुर्सियों से मचा बवाल

डार्क पिंक ड्रेस में अक्षरा सिंह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनके डांस से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। लेकिन कुछ देर बाद माहौल बिगड़ गया। खबरों के मुताबिक, दर्शकों की डिमांड पर पसंदीदा गाना न बजाने की वजह से लड़ाई शुरू हो गई। गुस्साए लोगों ने कुर्सियां उठाकर तोड़फोड़ शुरू कर दी।

पुलिस ने संभाला मामला

हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालना पड़ा। पुलिस ने लड़ाई शांत कराई, लेकिन इस दौरान अक्षरा सिंह का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा, और उन्हें बीच में ही इवेंट छोड़ना पड़ा।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे विवाद

यह पहली बार नहीं है जब अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में विवाद हुआ हो। सितंबर में आजमगढ़ (Azamgarh) में भी उनके एक इवेंट के दौरान भारी हंगामा हुआ था। दर्शकों के बीच मारपीट के कारण एक्ट्रेस को अपना शो बीच में रोककर लौटना पड़ा था।

Share This Article
Exit mobile version
x