‘मुझसे जबरदस्ती किसिंग सीन करवाया…’, भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने पवन सिंह पर लगाया गंभीर आरोप

Editorial Team
3 Min Read
Bhojpuri Actress Kajal Raghwani Made Serious Allegations Against Pawan Singh
(Image Source: Social Media Sites)

काजल राघवानी ने किया बड़ा खुलासा: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने हाल ही में एक चौंकाने वाला बयान दिया है, जो दर्शकों को हैरान कर सकता है। काजल ने बताया कि कैसे उन्हें बिना स्क्रिप्ट में बदलाव किए जबरदस्ती किसिंग सीन (Kissing Scene) करने के लिए दबाव डाला गया था। यह घटना भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच (Casting Couch) के आरोपों को लेकर नई बहस का कारण बन सकती है।

काजल राघवानी का दर्दनाक खुलासा

काजल राघवानी ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया कि फिल्म में कोई भी किसिंग सीन नहीं था, लेकिन उन्हें जबरदस्ती इस सीन को करना पड़ा। काजल ने कहा, “मैंने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और पवन जी (Pawan Singh) से कई बार विनती की कि मैं यह सीन नहीं कर सकती। मुझे डर था कि इससे मेरे परिवार में समस्याएं हो सकती हैं। पवन जी ने गाली-गलौज करते हुए वैनिटी में जाकर कहा कि शूटिंग नहीं होगी और वह सीन नहीं करेंगे। अंत में मुझे मजबूर होकर वह सीन करना पड़ा।”

- Advertisement -

काजल राघवानी ने यह भी कहा, “तब मेरे मन में एक ही सवाल था कि क्या इन लोगों के घर में बेटियां नहीं हैं? जो लोग मां और बहन के किरदार निभाते हैं, वे भी इन सब चीजों से नहीं बच पाते। मुझे इन लोगों से घिन आती है।”

सोशल मीडिया पर हो रही है बहस

काजल के इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। कई लोग इस पर अपनी राय दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “पवन सिंह के साथ छलकता हमरो जवनियां, करवा रही थी तब।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “अगर काम नहीं मिल रहा था तो फिल्म छोड़ देतीं, क्या हो जाता?” कई लोग काजल को दोषी भी ठहरा रहे हैं, और उनका कहना है कि वह गलत बोल रही हैं। एक यूजर ने तो यह भी कहा, “अगर इतनी सती-सवित्री थीं तो हीरोइन क्यों बनीं?”

- Advertisement -

Share This Article
x