भोजपुरी गाना “Bada Tu Dhokhebaaz Raja” हुआ वायरल, दर्शकों ने दी जोरदार प्रतिक्रिया

राजनंदनी की आवाज़ और काजल त्रिपाठी की अदाओं ने बनाया इसे सुपरहिट

2 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

सुपरहिट भोजपुरी गाना “बड़ा तू धोखेबाज़ राजा” (Bada Tu Dhokhebaaz Raja) वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होते ही वायरल हो गया है। यह गाना दो प्रेमियों के बीच की खट्टी-मीठी नोंकझोंक और मस्ती से भरा हुआ है, जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। सिंगर राजनंदनी (Rajnandani) ने अपनी मधुर आवाज़ में गाया है, और अभिनेत्री काजल त्रिपाठी (Kajal Tripathi) ने अपनी मदमस्त अदाओं से इस गाने को और भी आकर्षक बना दिया है। यह गाना रोमांस और मस्ती का एक बेहतरीन मिश्रण है, जिसे दर्शक खूब एन्जॉय कर रहे हैं।

गाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, सिंगर राजनंदनी ने कहा, “यह गाना हर वर्ग के दर्शकों को एंटरटेन करेगा। यह मेरी टीम की मेहनत का नतीजा है, जिसे दर्शक प्यार दे रहे हैं। गाने में रोमांस और मस्ती का जबरदस्त तड़का है, जिसे दर्शक खूब एन्जॉय कर रहे हैं। गाने पर काम करना मेरे लिए बेहद खास अनुभव रहा, और दर्शकों का प्यार देखकर मैं अभिभूत हूं।”

गाने के संगीतकार विकी वॉक्स (Vicky Vox), गीतकार सूरज सिंह (Suraj Singh), और निर्देशक आशीष सत्यार्थी (Ashish Satyarthi) हैं। कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी अनुज मोर्या (Anuj Moraya) ने संभाली है, जबकि प्रोडक्शन का जिम्मा पंकज सोनी (Pankaj Soni) और पी आर ओ रंजन सिन्हा (Ranjan Sinha) ने लिया है। गाने की मेकिंग भी बेहद हाईटेक तरीके से की गई है, जिससे इसमें विशेष आकर्षण पैदा हुआ है।

Share This Article
Exit mobile version
x