भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार नीलकमल सिंह का नया गाना ‘गाना डीजे पर बाजी’ (Gana DJ Par Baazi) इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। यह गाना टी-सीरीज (T-Series) के भोजपुरी क्लब बैंगर द्वारा रिलीज़ किया गया है और सोशल मीडिया पर एक पॉप्युलर पार्टी एंथम बन चुका है। गाना इंस्टाग्राम पर भी #6 ट्रेंड कर रहा है और दर्शकों से भारी प्यार मिल रहा है।
नीलकमल सिंह ने इस सफलता के लिए टी-सीरीज (T-Series) को धन्यवाद दिया और इस अवसर पर अपनी खुशी का इज़हार किया। उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि भूषण जी (Bhushan Ji) और टी-सीरीज ने हमें मंच दिया। इस मौके के जरिए हमें अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिला।”
उन्होंने आगे कहा, “गाना डीजे पर बाजी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि हमे इसी तरह का प्यार मिलता रहे। इस बड़े मंच के जरिए हमें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला और हमें गर्व है कि टी-सीरीज और हमने मिलकर इस साल का सबसे बड़ा पार्टी हिट दिया। इसके लिए मैं बेहद आभारी हूं।”