Bhojpuri Song: लव मैरिज के साइड इफेक्ट्स पर मोनालिसा का धमाकेदार गाना, फैंस बोले- “गर्दा मचा दिया”

मोनालिसा और विक्रांत सिंह का नया गाना 'लव मैरिज में' यूट्यूब पर कर रहा है धमाल, फैंस हुए दीवाने।

By Editorial Team 27 Views
2 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

Bhojpuri Song: अगर आप भी Love Marriage करने की सोच रहे हैं, तो एक बार Monalisa और Vikrant Singh का नया गाना जरूर देख लें। इस गाने में, मोनालिसा ने लव मैरिज के साइड इफेक्ट्स को मजेदार अंदाज में पेश किया है।

मोनालिसा की शानदार परफॉर्मेंस

मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनकी ग्लैमरस अदाओं के फैंस दीवाने हैं। उन्होंने न केवल भोजपुरी फिल्मों बल्कि कई टीवी शोज और रियलिटी शोज में भी काम किया है। Pawan Singh और Nirahua के साथ उनकी जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। अब उनका नया गाना ‘लव मैरिज में’ उनके पति विक्रांत सिंह के साथ रिलीज हुआ है, जो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है।

‘Love Marriage में’ गाना यूट्यूब पर वायरल

Love Marriage में‘ गाना T-Series Hamar Bhojpuri चैनल पर रिलीज हुआ है। महज 24 घंटे में इस गाने को 1.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, और 13 हजार से ज्यादा लाइक्स। इस गाने में मोनालिसा और विक्रांत की केमिस्ट्री देखते ही बनती है। वीडियो में दोनों ने मजेदार तरीके से लव मैरिज के बाद के संघर्षों को दिखाया है।

गाने में मोनालिसा का दमदार डायलॉग

गाने में मोनालिसा कहती हैं, “शादी से पहले कहते थे, तुम मेरी चांद और गुलाब हो, लेकिन अब सब बातें हवा हो गईं। लव मैरिज करके भारी नुकसान हो गईल।” इस गाने को प्रिया मलिक ने अपनी मधुर आवाज में गाया है और इसके बोल पंकज नारायण ने लिखे हैं।

फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया

गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया। एक फैन ने लिखा, “Monalisa और Vikrant ने तो गर्दा मचा दिया।” वहीं, एक और फैन ने कमेंट किया, “लव मैरिज से तौबा… हमारी मोनालिसा जो कहेंगी, वही सही।”

Share This Article
Exit mobile version
x