Bhojpuri Film: ‘कवन कसूर’ में मिलेगी भोजपुरी माटी की खुशबू, जानें कब होगी रिलीज

Editorial Team
2 Min Read
Bhojpuri Film 'kawan Kasoor'
(Image Source: Social Media Sites)

भोजपुरी फिल्म ‘कवन कसूर’ जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। फिल्म का टीजर पहले ही सोशल मीडिया पर दर्शकों की पसंद बन चुका है। हाल ही में वाराणसी के एक निजी होटल में फिल्म को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें फिल्म के लेखक और निर्देशक राधेश्याम राय ने फिल्म के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें साझा कीं। आइए जानते हैं राधेश्याम राय ने अपनी फिल्म के बारे में क्या कहा।

एक पारिवारिक फिल्म है ‘कवन कसूर’

‘कवन कसूर’ एक पारिवारिक फिल्म है, जिसमें दो परिवारों की दोस्ती कैसे एक गलतफहमी के कारण दुश्मनी में बदल जाती है, यह दर्शाया गया है। फिल्म में सभी कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया है और फिल्म के गाने सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं। निर्देशक राधेश्याम राय ने बताया कि फिल्म की पूरी शूटिंग पूर्वांचल के जिलों, विशेष रूप से गाजीपुर जिले के कई गांवों में की गई है।

- Advertisement -

परिवार के साथ देखने लायक

‘कवन कसूर’ फिल्म एक ऐसी फिल्म है जिसे दर्शक अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। फिल्म के निर्देशन और लेखन में राधेश्याम राय के मित्र शिवराज देवल का भी महत्वपूर्ण योगदान है। शिवराज देवल ने कहा कि फिल्म के हर सीन को बारीकी से फिल्माया गया है, और फिल्म की कहानी और गाने इस तरह से तैयार किए गए हैं कि लोग परिवार के साथ बैठकर देख सकें।

फिल्म की स्टार कास्ट

‘कवन कसूर’ फिल्म में गुंजन पंत, राज सिंह, सुशील सिंह, ललितेश झा, सोनालिका प्रसाद, नीरज पांडे और धीरज पंडित जैसे मंझे हुए कलाकार शामिल हैं। फिल्म का निर्माण जयंत मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और बनारस टॉकीज के बैनर तले हुआ है। फिल्म के प्रोड्यूसर जयंत तिवारी, रूद्र तिवारी और वंदना राय हैं, जबकि कैमरामैन अशोक सरोज ने शानदार काम किया है। गानों की कोरियोग्राफी विक्की खान द्वारा की गई है।

- Advertisement -
Share This Article
x