यश कुमार की फिल्म “सुरक्षा” का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, 27 दिसंबर से जियो सिनेमा पर होगी स्ट्रीमिंग

3 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार यश कुमार एक बार फिर अपनी शानदार एक्शन फिल्म “सुरक्षा” के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म 27 दिसंबर से Jio Cinema पर स्ट्रीम होगी। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर हाल ही में Worldwide Records Bhojpuri के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। ट्रेलर में यश कुमार के दमदार डायलॉग्स और जबरदस्त एक्शन सीन्स ने दर्शकों को फिल्म के लिए उत्साहित कर दिया है।

फिल्म की खासियत

“सुरक्षा” को Jio Studios ने प्रस्तुत किया है। इसके निर्माता ज्योति देशपांडे और महनकली दिवाकर हैं। फिल्म का निर्देशन राज किशोर प्रसाद (राजू) ने किया है। यश कुमार ने इस फिल्म को अपने करियर की सबसे खास फिल्म बताते हुए कहा, “सुरक्षा सिर्फ एक्शन फिल्म नहीं है, बल्कि इसमें इमोशन और ड्रामा का भी बेहतरीन मिश्रण है। मुझे यकीन है कि यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी।”

उन्होंने आगे कहा, “यह फिल्म एक अनुभव है। मुझे उम्मीद है कि 27 दिसंबर को दर्शक इसे जियो सिनेमा पर देखकर अपना प्यार और आशीर्वाद देंगे।”

निर्देशक का संदेश

फिल्म के निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) ने “सुरक्षा” को साल 2024 की विदाई पर दर्शकों के लिए खास तोहफा बताया। उन्होंने कहा, “यह फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर है, लेकिन इसके साथ ही समाज और परिवार के प्रति जिम्मेदारी का संदेश भी देती है। यश कुमार और टीम ने बेहतरीन काम किया है, और मुझे यकीन है कि यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आएगी।”

स्टारकास्ट और म्यूजिक

फिल्म में सुदीक्षा झा ने यश कुमार के साथ मुख्य भूमिका निभाई है। इसके गानों को आवाज दी है यश कुमार, प्रियंका सिंह, आलोक कुमार, और खुशबू जैन ने। गानों के बोल लिखे हैं मुन्ना दुबे और राजेश मिश्रा ने, जबकि संगीत भी मुन्ना दुबे ने तैयार किया है। फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।

ट्रेलर में दिखाए गए दमदार एक्शन सीन्स और बैकग्राउंड म्यूजिक दर्शकों को फिल्म देखने के लिए और उत्साहित कर रहे हैं।

न भूलें: 27 दिसंबर को Jio Cinema पर यश कुमार का धमाकेदार एक्शन अवतार फिल्म “सुरक्षा” में जरूर देखें।

Share This Article
Exit mobile version
x