काजल राघवानी का खेसारी लाल यादव पर बड़ा खुलासा: धोखा, न्यूड वीडियो और गंभीर आरोप

Editorial Team
By Editorial Team 2 Views
2 Min Read
Kajal Raghwani's Big Revelation On Khesari Lal Yadav Cheating, Nude Video And Serious Allegations
(Image Source: Social Media Sites)

Kajal Raghwani Khesari Lal Yadav Controversy: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) पर कई चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। इस इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें काजल ने खेसारी के साथ अपने रिश्ते और व्यक्तिगत अनुभवों को लेकर खुलासे किए हैं।

खेसारी लाल यादव पर धोखे और निजी आरोप

काजल राघवानी का कहना है कि खेसारी लाल यादव ने उन्हें धोखा दिया। उन्होंने बताया कि खेसारी ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर झूठ बोला था। काजल ने कहा, “उन्होंने मुझसे कहा था कि उनका अपनी पत्नी से कोई संबंध नहीं है और वो जल्द ही उनसे तलाक लेंगे। दो साल बाद जब मैंने शादी की बात की, तो वो मुकर गए।”

- Advertisement -

Kajal Raghwani ने किया खेसारी के फोन में न्यूड वीडियो का जिक्र

काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके फोन में कई न्यूड लड़कियों के वीडियो और फोटो मौजूद हैं। काजल ने बताया, “वो बहुत ही गिरी हुई सोच के इंसान हैं और मैं अब उनके साथ काम नहीं करना चाहती।” काजल के अनुसार, खेसारी की निजी जिंदगी के कई पहलू उनके पब्लिक इमेज से बिलकुल अलग हैं।

काजल का खेसारी के साथ काम करने से इनकार

जब काजल से पूछा गया कि क्या वो भविष्य में खेसारी लाल यादव के साथ काम करेंगी, तो उन्होंने साफ तौर पर मना कर दिया। काजल ने कहा, “चाहे लोगों को हमारी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री पसंद हो, लेकिन मैं अब उनके साथ काम नहीं करूंगी।”

- Advertisement -

इंटरव्यू का वीडियो यूट्यूब से हटा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, काजल राघवानी का ये इंटरव्यू, जिसमें उन्होंने खेसारी लाल यादव पर ये सभी आरोप लगाए, यूट्यूब से हटा दिया गया है।

Share This Article
x