खेसारीलाल यादव और सपना चौहान का धमाकेदार गाना ‘चॉकलेटी सड़िया’ हुआ वायरल

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव का नया गाना रिलीज होते ही हुआ हिट, सपना चौहान के साथ केमिस्ट्री ने जीता दर्शकों का दिल।

Editorial Team
5 Views
2 Min Read
Khesari Lal Yadav And Sapna Chauhan's Explosive Song 'chocolatey Sadiya' Goes Viral
(Image Source: Social Media Sites)

भोजपुरी फिल्म ‘Raja Ram’ के पहले हिट गाने ‘Chumma Chumma’ की जबरदस्त सफलता के बाद, ट्रेडिंग स्टार Khesari Lal Yadav का दूसरा धमाकेदार गाना ‘Chockleti Sadiya’ इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस गाने में खेसारीलाल के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री की नई सनसनी Sapna Chauhan नजर आ रही हैं, जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म में धमाकेदार एंट्री की है। यह गाना Saregama Hum Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होते ही वायरल हो गया है।

देखें वीडियो

#Video | Chocolatey Sadiya | चॉकलेटी सड़िया | Khesari Lal Yadav | Priyanka Singh | Rajaram | Sapna C

इस गाने में खेसारीलाल और सपना चौहान की जोड़ी और शानदार केमिस्ट्री देखने लायक है। गाने में Khesari Lal Yadav, Sapna Chauhan पर पूरी तरह फिदा नजर आ रहे हैं, जो चॉकलेट रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। दोनों कलाकारों की एनर्जी और परफॉर्मेंस ने इस गाने को और भी खास बना दिया है।

खेसारीलाल यादव ने गाने की सफलता पर कहा, “‘Chockleti Sadiya’ फिल्म ‘Raja Ram’ का एक बेहतरीन गाना है, और इसकी शूटिंग बहुत मजेदार रही। Sapna Chauhan के साथ काम करके बहुत अच्छा अनुभव रहा, और दर्शक हमारी केमिस्ट्री को बेहद पसंद कर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि हमारे फैंस इस गाने पर रील्स बनाएं और हमें अपनी प्रतिक्रिया दें। यह गाना हर किसी को नाचने पर मजबूर कर देगा।”

इस गाने को Khesari Lal Yadav और Priyanka Singh ने गाया है, म्यूजिक Krishna Bedardi का है, और बोल Kundan Preet ने लिखे हैं। गाने के शानदार निर्देशन के लिए Suraj Katoch की भी खूब तारीफ हो रही है। फिल्म ‘Raja Ram’ के निर्माता RR Prince और Parag Patil हैं, और फिल्म का निर्देशन भी Parag Patil ने किया है।

गाने के रिलीज होते ही इसे सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इसके थिरकते हुए बीट्स और एनर्जी ने फैंस को रील्स और वीडियो बनाने के लिए प्रेरित किया है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म ‘Raja Ram’ भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाएगी।

Share This Article
Exit mobile version