खेसारीलाल यादव और शिल्पी राज का नया गाना ‘साड़ी के प्लेट’ कल होगा रिलीज, आज जारी हुआ टीजर

भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए खुशखबरी: खेसारीलाल यादव और शिल्पी राज का नया धमाका

Editorial Team
3 Views
2 Min Read
Khesari Lal Yadav And Shilpi Raj's New Song 'saari Ke Plate' Will Be Released Tomorrow
(Image Source: Social Media Sites)

भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने सुपरस्टार (Khesari Lal Yadav) और लोकप्रिय गायिका (Shilpi Raj) एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर छाने के लिए तैयार हैं। इन दोनों का नया गाना (Sadi Ke Plate) का टीजर आज रिलीज हो गया है, जबकि गाने का फुल वीडियो कल लॉन्च किया जाएगा। टीजर को देखकर यह साफ है कि यह गाना धूम मचाने वाला है और दर्शकों को बेहद पसंद आएगा।

टीजर यहाँ देखें

#Teaser - साड़ी के प्लेट | #Khesari Lal Yadav | Shilpi Raj | Saree Ke Plate | New Bhojpuri Song 2024

गाने के बोल लिखे हैं (DK Deewana) ने, जबकि संगीत निर्देशन (Arya Sharma) ने किया है। वीडियो का निर्देशन (Lucky Vishwakarma) ने किया है, और डीओपी की जिम्मेदारी (Rahul Yadav) और उनकी टीम ने संभाली है। संपादन का काम (Anand Kumar Santu) ने किया है, जबकि सहायक कोरियोग्राफर (Shani) और (Abhyas) हैं। इस गाने का पीआरओ (Ranjan Sinha) हैं, और प्रोडक्शन हेड की जिम्मेदारी (Akash Vishwakarma) ने निभाई है। कला निर्देशन (Aaryan Udayraj) ने किया है, और गाने को (RJ Music) लेबल के तहत रिलीज किया जाएगा। डिजिटल पार्टनर के रूप में (Global Music Junction) शामिल है।

टीजर से यह साफ है कि गाने में (Khesari Lal Yadav) और (Shilpi Raj) की जोड़ी धमाल मचाने वाली है। दोनों की शानदार आवाज और दिलकश प्रस्तुति दर्शकों के दिलों में घर कर जाएगी। दर्शकों के बीच इस गाने का इंतजार बेसब्री से हो रहा है।

Share This Article
Exit mobile version