खेसारी लाल यादव ने ‘डंस’ से मचाया धमाल, दबंग तेवर देख आई ‘Pushpa’ की याद

Editorial Team
By Editorial Team 13 Views
2 Min Read
Khesari Lal Yadav Created A Stir With His 'dance', His Domineering Attitude
(Image Source: Social Media Sites)

Bhojpuri superstar खेसारी लाल यादव इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘Dans’ के लुक और दमदार एक्टिंग की वजह से सुर्खियों में हैं। फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ खेसारी का नया अवतार फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

Pushpa जैसा लुक देख फैंस हुए हैरान

खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘Dans’ 21 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसने बिना किसी बड़े प्रमोशन के ही धमाकेदार कलेक्शन किया। फिल्म में खेसारी का अंदाज देखकर लोग उनकी तुलना साउथ सुपरस्टार Allu Arjun के किरदार ‘Pushpa’ से कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर खेसारी का दबंग अंदाज वायरल हो रहा है, जिसमें वह लंबे बालों और जबरदस्त लुक में नजर आ रहे हैं।

- Advertisement -

बॉक्स ऑफिस पर ‘Dans’ का धमाका

फिल्म ‘Dans’ ने पहले दिन भले ही धीमी शुरुआत की हो, लेकिन दूसरे दिन से ही सिनेमाघरों में हाउसफुल के बोर्ड लगने लगे। शुरुआती 3 दिनों में फिल्म ने 22 लाख रुपए की कमाई की, जबकि 7 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 35 लाख रुपए पहुंच गया है। ये भोजपुरी सिनेमा की 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

स्टार कास्ट ने लूटी महफिल

फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ शाहवर अली, देव सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, पप्पू यादव, महेश आचार्य, विजया लक्ष्मी, श्रद्धा नवल, जे नीलम, प्रेम दुबे, जे पी सिंह, गौरी शंकर, माही खान, चाहत और आर्यन बाबू जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।

- Advertisement -
Share This Article
x