Pawan Singh Latest Bhojpuri Film “आज हमार प्यार के शादी बा” की पहली धमाकेदार झलक यहां देखें

पवन सिंह ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम "आज हमार प्यार के शादी बा" है।

By Editorial Team 81 Views
2 Min Read

पॉवर स्टार पवन सिंह की चर्चाएं अक्सर उनके फैंस के बीच होती रहती हैं। पवन सिंह कभी अपने गानों की वजह से तो कभी अपनी फिल्मों की वजह से हेडलाइंस में आ जाते हैं। पॉवर स्टार का अभी हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो “गऊरा हो हमार” रिलीज हुआ है, जो धमाल मचा रहा है। अब इसी बीच पवन सिंह ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम “आज हमार प्यार के शादी बा” है।

पवन सिंह की “आज हमार प्यार के शादी बा” का फर्स्ट लुक

पवन सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी आने वाली फिल्मों और म्यूजिक वीडियो से जुड़ी जानकारियां साझा करते रहते हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म “आज हमार प्यार के शादी बा” का फर्स्ट लुक रिवील किया है, जिसे देखकर फैंस उत्साहित हो उठे हैं।

पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “फर्स्ट लुक आउट नाउ….आज हमार प्यार के शादी बा।” पोस्टर में पवन सिंह एक शादी के मंडप से गुजरते दिख रहे हैं, उन्होंने नीले रंग का कुर्ता पायजामा और सफेद रंग का दुपट्टा पहना हुआ है।

कब रिलीज होगी पवन सिंह की यह फिल्म

पवन सिंह की आने वाली फिल्म “आज हमार प्यार के शादी बा” का निर्देशन फिरोज खान ने किया है, जबकि महेंद्र ओझा और अमित कुमार गुप्ता फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। फिल्म कब रिलीज होगी, इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है।

हालांकि पवन सिंह की इस घोषणा के बाद से ही फैंस की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। वे कमेंट कर फिल्म के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “जब चली पवन तो रोकी कवन।” दूसरे ने लिखा, “ब्लॉकबस्टर।” इसी तरह फैंस फिल्म को लेकर अभी से क्रेजी हो गए हैं।

Share This Article
Exit mobile version
x