भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अपने शानदार डांस और लाजवाब अभिनय के लिए जानी जाती हैं। उनकी खूबसूरती, स्टाइल और एक्टिंग का हर कोई दीवाना है। हाल ही में अक्षरा सिंह ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ महोत्सव (Azamgarh Mahotsav) में एक डांस परफॉर्मेंस दी, जो देखते ही देखते हंगामे में बदल गई। भीड़ के बीच डांस करते समय जूते-चप्पल और पानी की बोतलें स्टेज पर फेंकी जाने लगीं, जिससे महोत्सव का माहौल बिगड़ गया और कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा।
जूते-चप्पलों की बारिश के बीच अक्षरा सिंह की परफॉर्मेंस
आजमगढ़ महोत्सव में अक्षरा सिंह को बतौर स्टार परफॉर्मर बुलाया गया था। जैसे ही अक्षरा सिंह ने स्टेज पर कदम रखा और डांस करना शुरू किया, वहां मौजूद भीड़ में से कुछ लोग अचानक उग्र हो गए। उन्होंने स्टेज पर जूते-चप्पल और पानी की बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं। स्थिति इतनी खराब हो गई कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा, लेकिन अफरा-तफरी के बीच लोगों ने पुलिसकर्मियों पर भी जूते फेंकने शुरू कर दिए।
अक्षरा सिंह ने जताया गुस्सा, शो बीच में रुका
इस अप्रत्याशित घटना से अक्षरा सिंह काफी नाराज हो गईं। भीड़ का बेकाबू होना और जूते-चप्पल फेंकने की घटना ने माहौल को खराब कर दिया। कार्यक्रम के बीच में ही शो को रोकना पड़ा और अक्षरा सिंह वहां से निकल गईं। बताया जा रहा है कि यह आजमगढ़ महोत्सव का आखिरी दिन था और अक्षरा की परफॉर्मेंस को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे थे। लेकिन भीड़ के बेकाबू होने से माहौल बिगड़ गया और स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई।
अक्षरा सिंह के ठुमके लगाते ही कटा बवाल, आजमगढ़ में चले जूते चप्पल, धड़ल्ले से वायरल हो रहा वीडियो#aksharasingh #bhojpuriactress #bhojpuri #azamgarhmahotsav2024 pic.twitter.com/T0oAs527FT
— Deeksha Tripathi (@Deekshatripati) September 23, 2024