“Saas Bahu Ki Mahabharat” की शूटिंग शुरू, विक्रांत सिंह राजपूत, जय यादव और संचिता बनर्जी निभाएंगे अहम भूमिका

फिल्म की कहानी में पारिवारिक रिश्तों और संघर्षों की अनोखी झलक, 2025 में रिलीज होगी

3 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

प्रदीप सिंह (Pradeep Singh) की आगामी फिल्म “Saas Bahu Ki Mahabharat” की शूटिंग विधिवत शुरू हो चुकी है। यह फिल्म वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है, और इसके निर्माता प्रदीप सिंह ने 2024 में कई बड़ी फिल्मों का निर्माण किया है। फिल्म का निर्देशन भोजपुरी सिनेमा के प्रसिद्ध निर्देशक अजय कुमार झा (Ajay Kumar Jha) कर रहे हैं, जो अपनी बेहतरीन फिल्मनिर्माण शैली के लिए जाने जाते हैं।

फिल्म में मुख्य भूमिकाएं विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajput), जय यादव (Jay Yadav) और संचिता बनर्जी (Sanchita Banerjee) निभा रहे हैं। इसके अलावा, शालू सिंह (Shalu Singh) भी प्रमुख किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में अन्य कलाकारों के रूप में जे नीलम (J Neelam), संजय पांडेय (Sanjay Pandey), जय यादव (Jay Yadav), कंचन मिश्रा (Kanchan Mishra) भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे। पी आर ओ रंजन सिन्हा (Ranjan Sinha) हैं।

फिल्म की कहानी पारिवारिक ड्रामा और रिश्तों के संघर्ष पर आधारित है, जो हर पीढ़ी की सास और बहू के बीच के भावनात्मक और सामाजिक पहलुओं को दिलचस्प तरीके से दर्शाएगी। फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह ने कहा, “यह फिल्म समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश देने के साथ ही हर वर्ग के दर्शकों को भी पसंद आएगी।” उन्होंने यह भी बताया कि “हमारी कोशिश है कि ‘Saas Bahu Ki Mahabharat’ के माध्यम से पारिवारिक रिश्तों और उनके बीच के उतार-चढ़ाव को दर्शकों के सामने एक नई दृष्टि से पेश किया जाए।”

निर्देशक अजय कुमार झा ने कहा, “फिल्म की कहानी बिल्कुल नई और दिलचस्प है, जो दर्शकों को अपनी ओर खींचेगी।” अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत और संचिता बनर्जी ने भी अपने किरदारों को लेकर अपने उत्साह का इज़हार किया। विक्रांत ने कहा, “यह फिल्म मेरे लिए एक खास अनुभव है, और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह बेहद पसंद आएगी।” वहीं, संचिता बनर्जी ने इसे अपने करियर की एक महत्वपूर्ण फिल्म बताया।

फिल्म “Saas Bahu Ki Mahabharat” का लक्ष्य भोजपुरी सिनेमा में रिश्तों के नए आयाम पेश करने का है और यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी।

Share This Article
Exit mobile version
x