Khesari Lal Yadav की फिल्म “Rajaram” का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, Chhath Puja पर फिल्म का होगा भव्य प्रीमियर

Editorial Team
By Editorial Team 66 Views
3 Min Read
The Title Track Of Khesari Lal Yadav's Film Rajaram Released
(Image Source: Social Media Sites)

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार Khesari Lal Yadav की बहुप्रतीक्षित फिल्म “Rajaram” का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है। यह गाना Saregama Hum Bhojpuri के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है और दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता Parag Patil और R.R. Prince ने जानकारी दी है कि “Rajaram” 7 नवंबर को Chhath Puja के खास मौके पर रिलीज होगी। ‘Chumma Chumma’ और ‘Chocolaty Sadiya’ के बाद, यह फिल्म का तीसरा गाना है, जिसे Saregama Hum Bhojpuri के यूट्यूब चैनल और अन्य लीडिंग म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म्स पर भी सुना जा सकता है।

भगवान Shri Ram की स्तुति में डूबा टाइटल ट्रैक

फिल्म “Rajaram” का टाइटल ट्रैक भगवान Shri Ram की स्तुति पर आधारित है, जिसमें Khesari Lal Yadav अपने खास अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस गाने को Ayush Anand ने अपनी सुमधुर आवाज में गाया है, जबकि Krishna Bedardi ने इसके बोल और म्यूजिक की रचना की है। इस गाने में Khesari Lal Yadav के साथ Ayush Anand और Sapna Chauhan भी दिख रहे हैं, और गाने के रिलीज होते ही इसे लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिला है।

- Advertisement -

Khesari Lal Yadav की दमदार परफॉर्मेंस

इस टाइटल ट्रैक में Khesari Lal Yadav एक बार फिर अपने दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं, जो फिल्म को बेहद खास बना देता है। उनके साथ फिल्म में Vinod Mishra, Deepak Singh, K.K. Goswami और Shambhu Rana जैसे कलाकारों की मौजूदगी फिल्म को और भी दिलचस्प बनाती है।

फिल्म के निर्माता Parag Patil ने बताया कि “Rajaram” के हर गाने और ट्रेलर को दर्शकों का खूब प्यार मिला है, और इससे लोगों में फिल्म को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है। फिल्म की रिलीज की तैयारी जोरों पर है ताकि दर्शक इसे Chhath Puja के खास अवसर पर अपने परिवार संग देख सकें।

- Advertisement -

निर्माण और तकनीकी पहलू

Technician Film Factory के बैनर तले बनी इस फिल्म में संगीत अरेंजर Shishir Pandey ने म्यूजिक तैयार किया है। फिल्म का निर्देशन Parag Patil ने किया है, जो भोजपुरी इंडस्ट्री में कई हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म में Khesari Lal Yadav के साथ Sapna Chauhan, Ayush Anand, Vinod Mishra, Deepak Singh और K.K. Goswami जैसे प्रतिभाशाली कलाकार मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

टाइटल ट्रैक के रिलीज के बाद “Rajaram” के चर्चे और जोर पकड़ रहे हैं। अब 7 नवंबर को फिल्म के रिलीज होने पर यह देखना दिलचस्प होगा कि यह दर्शकों के बीच कैसा धमाल मचाती है।

- Advertisement -
Share This Article
x