MMS वाली बात भूलकर रैंप पर पहुंची Trisha Kar Madhu, Video देख भद्दे कमेंट्स करने लगे लोग!

ट्रोल्स की फिर हुई बाढ़, Trisha का रैंप वॉक वीडियो हुआ वायरल

By Editorial Team 10 Views
2 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री Trisha Kar Madhu एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हालांकि इस बार कारण उनका अभिनय या कोई नया प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि उनका एक और वायरल वीडियो है। त्रिशा हाल ही में एक रैंप वॉक पर दिखाई दीं, जहां उन्होंने अपने आत्मविश्वास से सबको प्रभावित किया। लेकिन, जैसे ही यह वीडियो सामने आया, कुछ ट्रोलर्स ने एक बार फिर पुराने जख्मों को कुरेदना शुरू कर दिया।

MMS विवाद ने फिर से घेरा

गौरतलब है कि कुछ साल पहले Trisha Kar Madhu का एक प्राइवेट वीडियो (MMS) इंटरनेट पर लीक हो गया था, जिसने उनके जीवन को पूरी तरह से बदल दिया। आज भी, वह जहां भी जाती हैं, लोग उस वीडियो की चर्चा करने लगते हैं। हालांकि त्रिशा ने इस विवाद को पीछे छोड़कर अपने करियर पर ध्यान केंद्रित किया है, लेकिन ट्रोलर्स उन्हें बार-बार उनके अतीत की याद दिला देते हैं।

रैंप वॉक पर बिखेरा जलवा

हाल ही में एक फैशन शो में त्रिशा ने शानदार रैंप वॉक किया। उन्होंने स्टाइलिश ड्रेस पहनकर पूरी आत्मविश्वास के साथ वॉक किया, लेकिन इस बीच, सोशल मीडिया पर लोग उनके इस वीडियो पर भद्दे कमेंट्स करने लगे। एक यूजर ने लिखा, “22 मिनट वाला वीडियो याद आ गया।” जबकि दूसरे ने लिखा, “अलख पांडे सर भी एन्जॉय कर रहे हैं।”

समर्थन और आलोचना दोनों मिले

जहां कुछ लोग भद्दे कमेंट्स कर रहे थे, वहीं कुछ लोग त्रिशा के साहस की तारीफ भी कर रहे थे। एक यूजर ने लिखा, “बीते हुए समय को भुलाकर आने वाले समय के साथ जीने का तजुर्बा कोई आपसे सीखे।”

इस तरह से, एक ओर जहां Trisha Kar Madhu को बार-बार उनके अतीत को लेकर ट्रोल किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर लोग उनके साहस और आत्मविश्वास की भी तारीफ कर रहे हैं। फिलहाल, उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Share This Article
Exit mobile version
x