यामिनी सिंह की सास का खत्म हुआ वनवास, 14 साल बाद उपासना सिंह की दमदार वापसी भोजपुरी पर्दे पर

उपासना सिंह की 14 साल बाद वापसी से धमाल मचाने वाली है फिल्म "सास सरकार बहू चौकीदार"

By Editorial Team 3 Views
2 Min Read
(Image Source: Social Media Sites)

भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए बड़ी खबर है! उपासना सिंह 14 साल के लंबे अंतराल के बाद भोजपुरी सिनेमा में अपनी दमदार वापसी कर रही हैं। यशी फिल्म्स के बैनर तले बन रही और बहुप्रतीक्षित फिल्म “सास सरकार बहू चौकीदार” में उपासना सिंह एक सशक्त सास की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ यामिनी सिंह मुख्य हीरोइन के तौर पर और जय यादव हीरो के रूप में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

यह फिल्म सास-बहू के रिश्ते की खट्टी-मीठी यादों और जीवन के संघर्षों पर आधारित है, जिसे निर्देशक प्रवीण कुमार गुड्डरी और लेखक अरविंद तिवारी ने बहुत ही दिलचस्प तरीके से तैयार किया है। फिल्म में उपासना सिंह के साथ-साथ भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज कलाकार जैसे विनोद मिश्रा, सुजान सिंह, देव सिंह, और मनोज टाइगर भी अपने अभिनय का जादू बिखेरेंगे।

उपासना सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म की कहानी सुनते ही उन्होंने तुरंत इसे करने का फैसला लिया। उन्हें पूरा विश्वास है कि यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आएगी और भोजपुरी सिनेमा में एक नई मिसाल कायम करेगी। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जौनपुर में वास्तविक लोकेशनों पर हो रही है, जो फिल्म की प्रामाणिकता को और भी बढ़ा रही है।

भोजपुरी सिनेमा के चैनल प्रोग्रामिंग हेड विनय सिंह और फिल्म के निर्माता पंकज तिवारी की सराहना करते हुए उपासना सिंह ने कहा कि उन्होंने एक बेहतरीन कहानी का चयन किया है और उन्हें यकीन है कि दर्शक इस फिल्म को खूब पसंद करेंगे।

Share This Article
Exit mobile version
x