5 WordPress Search Plugins | साइट खोज को बेहतर बनाए

Editorial Team
By Editorial Team 59 Views
8 Min Read
WordPress Search Plugins

WordPress की वेबसाइट को हम विभिन्न plugins की मदद से कस्टमाइज करके कई मायनों में बेहतर बना सकते है। Plugins किसी भी WordPress की वेबसाइट के लिए बहुत ज्यादा हेल्पफूल होते हैं। किसी WordPress की वेबसाइट को और बेहतर, कस्टमाइज करने और यूजर फ्रेंडली बनाने के काम आते हैं।

WordPress की वेबसाइट को बिना प्लगिंस के डायनामाइक बनाया ही नहीं जा सकता। आज हम आपके लिए एक ऐसी श्रेणी के बेस्ट प्लगइन के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जो WordPress को यूजर फ्रेंडली बनाने में काम आता है।

- Advertisement -

कुछ ऐसे प्लगइन जो आपकी साइट को स्ट्रांग बनाते हैं और सर्च एक्सपीरियंस को ज्यादा बैटर बनाने के काम आते हैं। जी हां आज हम बात करेंगे Best wordpress search plugins। जिनकी मदद से आप अपनी वेबसाइट को पूरी तरह से यूजर फ्रेंडली और एडवांस लेवल की बना सकते हैं। अगर आप भी किसी ऐसे प्लगइन के बारे में ढूंढ रहे हैं तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना ना भूलें।

हमने यहां पर जांच पड़ताल करने के बाद कुछ ऐसे best wordpress search plugin की सूची तैयार की है जो आपकी वेबसाइट के सर्च एक्सपीरियंस को बेहतर बना सकते हैं। तो चलिए बिना देरी किए इस जानकारी को हम आप तक पहुंचाने का काम शुरू करते हैं:-

- Advertisement -

SearchWP

सबसे पहला wordpress search plugin जो हमारी लिस्ट में आता है वह है searchwp. अगर इस प्लगइन को आप अपनी WordPress की वेबसाइट में इंस्टॉल करते हैं तो यह प्लगइन आपकी साइट सर्च एक्सपीरियंस को काफी बेहतर बना देता है। सबसे खास बात इस प्लगइन की यह है कि इसे आप आसानी से उपयोग कर सकते हैं और अपनी इच्छा अनुसार कस्टमाइज भी कर सकते हैं।

इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि जैसे ही आप इसको अपनी वेबसाइट में इंस्टॉल करके एक्टिवेट करते हैं तो यह अपने आप डिफॉल्ट WordPress सर्च इंजन को वहां से हटा देता है और आपके द्वारा डाले गए कंटेंट को जल्दी और आसानी से इंडेक्ड करना भी शुरू कर देता है। SearchWP plugin आपकी वेबसाइट पर मौजूद page/post title, categories और पोस्ट पर किए गए कमेंट को भी सर्च करने में हेल्प करता है।

- Advertisement -

Relevanssi Search Plugins

हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है Relevanssi plugin जो आप फ्री में भी इंस्टॉल कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट के लिए प्रीमियम वर्जन भी खरीद सकते हैं। प्लगइन चाहे कोई भी हो उसका फ्री वर्जन लिमिटेड फीचर्स के साथ ही आता है। वहीं अगर हमें कुछ एक्स्ट्रा फीचर चाहिए तो उसके लिए प्रीमियम वर्जन लेना ही बेस्ट रहता है।

इस प्लगइन का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि जो WordPress की वेबसाइट में डिफॉल्ट सर्च इंजन होता है उसे हटाकर यह कॉन्फ़िगर करने वाले नए फीचर जोड़ देता है। इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा WordPress की वेबसाइट को यह मिलता है कि सर्च एक्सपीरियंस को यह बेहतर बनाता है और दूसरा फायदा यह होता है की खोज के परिणामों के अनुसार पोस्ट और पेजेस को sort कर देता है। इस प्लगइन का 1 प्लस पॉइंट यह है कि इसके सभी फीचर को आप अपने अकॉर्डिंग कस्टमाइज करके संभाल कर सकते हैं।

Better search

तीसरे नंबर पर हमने रखा है better search प्लगइन को यह भी WordPress के डिफॉल्ट सर्च इंजन को बदल देता है और प्लगइन के अनुसार रिलेवेंट सर्च रिजल्ट दिखाने में सहायक होता है। इसकी सबसे ज्यादा खास बात यह है की कोई भी सर्च होती है तो उसका फटाफट रिजल्ट दिखाता है।

इस प्लगइन की मदद से पोस्ट ही नहीं बल्कि पेज या और किसी अलग तरह का कस्टम पोस्ट भी आसानी से सर्च किया जा सकता है। इस प्लगइन में कई तरह के ऑप्शन आते हैं जो आसानी से वेबसाइट को सर्च रिजल्ट के अनुसार और थीम के अकॉर्डिंग इंटीग्रेट करते हैं। सबसे बड़ी बात तो यह कि यह किसी भी प्रकार का कस्टम सर्च टेंपलेट का उपयोग नहीं करते हैं।

Custom google search

अगर आप किसी स्ट्रांग प्लगइन सर्च प्लगइन के तौर पर अपनी वेबसाइट के लिए ढूंढ रहे हैं तो Custom google search व्हाट्सएप की हर तरह की वेबसाइट के लिए सबसे ज्यादा बेस्ट ऑप्शन है जिसका आप फ्री में उपयोग करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लगइन की सबसे खास बात यह है कि आप इसके जरिए अपनी वेबसाइट से संबंधित कुछ भी सर्च कर सकते हैं।

अगर आपने WordPress की वेबसाइट पर गूगल सर्च रिजल्ट प्लगइन इंस्टॉल किया है तो यह केवल आपकी साइड के सारे रिजल्ट ही आपको दिखाएगा। यह आपकी साइट को आसानी से गूगल किस साथ जोड़ने में मदद करता है और यूजर फ्रेंडली भी बनाता है।

Ajax search pro

किसी भी प्लगइन को अगर अपनी तरफ से कस्टमाइज कर लिया जाए तो उसके फीचर और ज्यादा बेहतर हो जाते हैं। अगर आप भी ऐसी सोच रखते हैं तो आपके लिए search plugin के तौर पर Ajax search pro सबसे बेस्ट प्लगइन है जिसे आप अपनी मर्जी के अनुसार कस्टमाइज करके उसके फीचर और ऑप्शन सेट कर सकते हैं।

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब आपकी WordPress की वेबसाइट में इस प्लगइन को इंस्टॉल किया जाता है तो यह सर्च इंजन बार को रिप्लेस करके एक ब्यूटीफुल सा सर्च इंजन बार WordPress की साइट पर अपने आप ऐड कर देता है। इस प्लगइन की मदद से आप अपनी WordPress की वेबसाइट को पूरी तरह से यूजर सर्च एक्सपीरियंस बना सकते हैं। यह प्लगइन आपको live ajax search के साथ साथ check box , drop down , radio button category filters और इसी के साथ custom field filters जैसी कई सुविधाएं देता है।

Video Source : WP Academy

आपको हमारे द्वारा दी गई यह सारी जानकारी लेकिन इंस्टॉल करके उनकी एक्सपीरियंस के बाद ही दी गई है। अगर आप Best WordPress Search Plugins  के बारे में ही कुछ ऐसा सर्च कर रहे थे तो उम्मीद है हमारी यह पोस्ट आपके लिए काफी हद तक फायदेमंद होगी।

हमारी इस पोस्ट में बताए गए सभी सर्च प्लगइन बेस्ट होते हैं जिन्हें WordPress की वेबसाइट पर इस्तेमाल करके आप अपनी WordPress की वेबसाइट को पूरी तरह से यूजर फ्रेंडली और एडवांस बना सकते हैं।

ऊपर बताए गए सभी प्लगइन आप फ्री में भी अपनी वेबसाइट पर इंस्टॉल करके इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप इनके एक्स्ट्रा फीचर भी इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इन सभी प्लगइन का प्रीमियम वर्जन लेना होगा। सभी प्लगइन का प्रीमियम वर्जन अलग-अलग राशि पर उपलब्ध होता है।

ऐसी अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। WordPress के बेस्ट Search Plugins के बारे में पढ़ने के बाद आपको कैसा लगा अपनी राय हमारे साथ शेयर जरूर करें।

Share This Article
x