Ads Exchange MLM कंपनी की सचाई | Ads Exchange असली या नकली हिंदी में

Editorial Team
By Editorial Team 109 Views
8 Min Read
Ads Exchange MLM

दोस्तों क्या आप भी Ads Exchange MLM Company की सच्चाई क्या है? या Ads Exchange Real or Fake in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं? अगर हां तो इस वक्त आप बिल्कुल ठीक जगह पर आएं हैं, देखिए आज के वक्त में पैसा कौन नही कमाना चाहता हर कोई चाहता है की वो एक अच्छी खासी Income Earn करे, उसी चीज़ को ध्यान में रखते हुए Market में कई तरह की Money Making से संबंधित कंपनियां आ चुकी हैं और उन्ही में से एक है Ads Exchange Company।

जो की एक Network Marketing या MLM Company है और ये लोगों को अपने साथ में जोड़ कर और उनसे कुछ Task पूरे करवा कर घर बैठें पैसा कमाने का अवसर देती है,

- Advertisement -

लेकिन आज के इस Article – Ads Exchange MLM Company ki Sachai के अंदर मैं आप सभी को Ads Exchange Kya hai? और Kya Ads Exchange Fraud hai? के बारे में बताने वाला हूं आपको बस इसे अंत तक पढ़ना होगा,

Ads Exchange Company Kya hai?

आपने अकसर कई तरह की MLM कंपनियों के बारे में सुना होगा, जिन्हें की काफी लोग Network Marketing Companies के नाम से भी जानते हैं, उसी तरह ही Ads Exchange भी एक MLM कंपनी है जो लोगों को घर बैठे ही पैसा कमाने का अवसर प्रदान करती है, जिसकी शुरूआत 10 नवंबर 2021 से की गई थी।

- Advertisement -

एक कंपनी के रुप में Registered ना होते हुए भी इसके शुरुआती 6 महिनों में ही लाखों लोग तक जुड़ गए थे। इसके पते की अगर बात करें तो वो राजस्थान के जयपुर का बताया जाता है

इस कंपनी को इसकी Official Website और App से Operate किया जाता है जहां पर जाकर के आप कुछ आसान से Steps को Follow करके अपना अकाउंट बना सकते हैं और अलग-अलग तरह से पैसा कमा सकते हैं। जिसके अंदर का मुख्य काम लोगों को जोड़ कर उन्हें Ads दिखाने का है जिसके बदले में Company उनको कुछ Commision देती है।

- Advertisement -

Ads Exchange MLM ka Income Plan Kya hai?

Ads Exchange ka Income Plan कई तरह से है। जिनसे की कंपनी आपको ये दावा करती है की आप काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं बस आपको इससे जुड़ने के लिए ₹999 की Fee देनी पड़ती है, जिसके बाद आप इससे नीचे दिए अलग अलग तरीकों से अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं:

• Self Income:

 Self Income Plan के अंदर आपको Ads Exchange कंपनी खुद से Ads देखकर पैसा कमाने का अवसर देती है। इस Plan से आप हर दिन 20 से लेकर 30 Ads तक देख सकते हैं। जिसके बदले आपको एक दिन के ₹75 तक मिल जाते हैं। और वही एक Ad को देखने पर ये कंपनी आपको 3 से 5 रूपये तक देती है। मान लें की अगर आप हर रोज़ के ₹75 तक की कमाई करते है, तो आप मंथली  ₹2250 तक बेहद आसानी से कमा पाएंगे।

• Direct Sponsor Income:

इसके अंदर आपको अपने किसी भी जानने वाले जैसे की दोस्त या फिर रिश्तेदार को इस Company में जुड़वाना होता है जिसके लिए उसे भी आपकी तरह ₹999 की Fee देनी होगी जिसके बदले में कंपनी द्वारा आपको ₹100 तक का Commision दिया जाता है।

• Level Income:

Company के इस Plan से आप काफी पैसा कमा सकते है, क्योकिं इसके अंदर आपको 4 Down Line तक Commision दिया जाता है। इसमें आप जैसे ही अपने Under लोगों को जोड़ते जाते है, आपको मिलने वाला Commision उतना ही ज्यादा बढ़ता है।

• Daily Level Income:

इसमें जैसे-जैसे आपकी टीम में लोग बढ़ते जाते हैं, वैसे-वैसे ही इससे आपकी कमाई हजारो और फिर लाखो में होना शुरू हो जाती है। अब तक Ads Exchange Company के इस प्लान से सबसे ज्यादा कमाई ₹390625 तक की हुई है।

नीचे टेबल की मदद से इसे समझ सकते हैं:

Levelहर मेंबर की लेवल इनकमटीम के सदस्यकुल इनकम
14520
232575
32125250
41625625
5131253125
611562515625
717812578125
81390625390625
  • Rank और Reward Income:

ये इस कंपनी का आखिरी प्लान है और इस प्लान तक पहुंचने के लिए आपको अपने अंदर काफी सारे Members रखने की ज़रूरत होती है और इसमें आपकी Income आपके Rank के हिसाब से ही होती है और साथ ही कुछ Rewards भी दिए जाते हैं।

नीचे टेबल की मदद से इसे समझ सकते हैं:

Levelटीम के सदस्यरिवार्डकुल इनकम
110₹75020
250₹150075
3250₹5000250
410005 दिनों का गोवा टूर625
55000iPhone 133125
620000MacBook Pro15625
750000Sports Bike78125
8100000Luxurious Car390625

Ads Exchange Company के मालिक का क्या नाम है?

देखिए अगर आपको Ads Exchange कंपनी के मालिक के नाम जानना है तो वो हम आपको नही बता सकते, क्योंकि इसे चलाने वाले का किसी को कोई अता-पता नही है की वो कौन है बस इतनी जानकारी है की इसे वे राजस्थान के जयपुर से Operate करते हैं।

क्या Ads Exchange MLM कंपनी से जुड़ना चाहिए? – Ads Exchange Real है या Fake?

अब इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है की क्या Ads Exchange Real है या Fake? देखिए मैं आप सभी को बिल्कुल Clear कर देना चाहता हूं की ये कंपनी बिल्कुल Fake है और हो सकता है की ये आने वाले वक्त में बंद भी हो जाए

इसके Fake होने की सबसे बड़ी वजह इसका सबसे बड़ी वजह है, की ये MCI और DPIIT में कही पर भी रजिस्टर्ड बिल्कुल नहीं है, और ना ही किसी को इसके Owner के बारे में कोई भी खबर है,

और सबसे बड़ी बात की इससे जुड़ने के लिए आपको ₹999 की Fee देनी पड़ती है, इसीलिए मैं आपसे यही कहूंगा की अपनी मेहनत का पैसा इन तरह की कम्पनियों में लगाने में बर्बाद न करें।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस Article – Ads Exchange MLM Company ki Sachai के अंदर मैंने आप सभी को Ads Exchange Real or Fake के बारे में बताया है और इससे संबंधित सभी जानकारी आपको प्रदान की है, उम्मीद है की आपको ये Article बेहद पसंद आया ही होगा।

नोट : हमारे व्यक्तिगत सुझाव के अनुसार किसी भी एमएलएम कंपनी से ना जुड़ें, बेहतर होगा कि आप कोई दुकान खोलकर उस पर काम करें।

Share This Article
x