Landing page के बारे में – शुरुआती गाइड टू लैंडिंग पेज

Rohit Mehta
By Rohit Mehta 72 Views
7 Min Read
Beginner's Guide to Landing Pages

जब से सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का विकास हुआ है काफी सारी चीजों में बड़ा अंतर आया है और सब चीजें बड़ी अद्भुत हो गई है अगर आप मार्केटिंग इंडस्ट्री के एक सक्रिय सदस्य हैं तो आपके लिए एक वर्ड सुना सुनाया होना बड़ा आवश्यक है जिसका नाम है “landing page

लैंडिंग पेज किस तरह से सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी होता है यह जानना बहुत आवश्यक है लैंडिंग पेज  बहुत महत्वपूर्ण है और इसके बारे में कई सारी विस्तृत ओपिनियन है बहुत सारे लोगों के लिए  लैंडिंग पेज  के बारे में बड़ा ही सोचने वाला विषय होता है जैसे  लैंडिंग पेज किस तरह का होना चाहिए इसके लिए कुछ अच्छे और कुछ ही बुरे जो मिथक हैं जो लोगों द्वारा बनाये गए है

- Advertisement -

इन सभी बातों के बावजूद हम आपको आज यह बताएंगे कि landing page किसी भी व्यवसाय के लिए क्यों आवश्यक है और इसका बेहतरीन होना भी कितना आवश्यक है और यह सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन में हमारी किस तरह से हेल्प कर सकता है

What is a landing page? 

landing page वह  पेज होता है जब कोई गूगल एडवर्ड के द्वारा आपके विज्ञापन पर क्लिक करता है और सबसे पहले जो “पेज”  आता है वह लैंडिंग पेज होता है

- Advertisement -

आपका लैंडिंग पेज आपके विज्ञापन के साथ बहुत ही मिलाजुला होना चाहिए जिस उत्पाद के लिए आप विज्ञापन कर रहे हैं उस उत्पाद  के बारे में संपूर्ण जानकारी आपके लैंडिंग पेज पर होनी चाहिए और सबसे सटीक यह है कि जो भी विज्ञापन आप कर रहे हैं वह पूरी सामग्री आपके लैंडिंग पेज में सुब्यवस्थित  तरीके से स्थापित होनी चाहिए आपको अपने लैंडिंग पेज को  व्यवस्थित तरीके से डिजाइन करने की आवश्यकता होती है

Beginner's Guide to Landing Pages

हम उसके बारे में एक उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं

- Advertisement -

आपका बिस्कुट का व्यापर है और आप अपने व्यवसाय  में बिस्किट को बेचना चाहते हैं और बिस्किट को बेचने के लिए आपने विज्ञापन चलाया हुआ है जिसमें  आपने  बिस्किट खरीदने पर डिस्काउंट ऑफर के बारे में लिखा है जब कोई ग्राहक  इस विज्ञापन पर क्लिक करके आपके landing page पर आता है तो आपने जो ऑफर दिया हुआ है

उस सम्पूर्ण  ऑफर की जानकारी आपके लैंडिंग पेज पर होनी चाहिए कि यह कैसे मिल सकता है, कितने बिस्किट खरीदने पर यह ऑफर मिलेगा, इस ऑफर में ग्राहक को क्या-क्या साथ में  मिलेगा अगर यह सुव्यवस्थित तरीके से नहीं होता है तो आपका ग्राहक कंफ्यूज होता है और वह लैंडिंग पेज से बिना उत्पाद खरीदे वापस चला जाता है

आपको अपने ग्राहकों को टारगेट करने के लिए अपने प्लान की पूरी जानकारी आपके लैंडिंग पेज पर अच्छी तरीके से देना चाहिए कई बार डायनामिक  विज्ञापनों को आपकी वेबसाइट के लैंडिंग पेज पर लिंक करना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है अगर आप इस तरह के कनेक्शन को जोड़ना चाहते हैं तो सुनिश्चित करें कि जो भी आपकी मार्केटिंग की टीम हो वह इसको अपडेट करने के लिए हमेशा तैयार रहे

लैंडिंग पेज बनाना और उसको टेस्ट करना

जब आप अपनी वेबसाइट को बनाकर तैयार कर लेते हैं तो और पेजेज  की अपेक्षा आपको लैंडिंग पेज पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता होती है लैंडिंग पेज का अच्छी तरह से प्रशिक्षण करना बहुत आवश्यक है क्योंकि पूरी वेबसाइट की जो मुख्य धाराप्रवाह है वह आपका लैंडिंग पेज है आपको अपने landing page को टेस्ट करना चाहिए कि हर तरह से आपका लैंडिंग पेज पर्फेक्ट है क्योंकि लैंडिंग पेज के जरिए ही आपकी संभावित ग्राहकों को ग्राहकों में तब्दील किया जाता है

Beginner's Guide to Landing Pages

लैंडिंग पेज का उद्देश्य आप के संभावित ग्राहकों के लिए वह कंटेंट प्रोवाइडर करना है जिस कंटेंट को ढूंढने के लिए विज्ञापन के माध्यम से वह आपके लैंडिंग पेज पर आए हैं जब कोई भी विज़िटर  आपके लैंडिंग पेज पर पहुंचता है तो उसको उत्पाद खरीदना और पेमेंट करने के लिए राजी करना आपके landing page का काम होता है अगर सब कुछ सुव्यवस्थित  तरीके से होगा तो ग्राहक को उत्पाद खरीद कर पेमेंट करने में कोई भी परेशानी नहीं आएगी

यह चुनौतीपूर्ण क्यों है ?

Beginner's Guide to Landing Pages

व्यवसायिक वेबसाइट और ग्राहकों के बीच में एक स्पष्ट अंतर हमेशा रहता है जब भी कोई ग्राहक ऑनलाइन किसी उत्पाद की खोज करता है गूगल अपने सर्च इंजन की मदद से उन व्यवसाय को ग्राहकों को दिखाता है

अगर आपका लैंडिंग पेज अच्छी तरीके से डिजाइन किया गया है तो गूगल आपके विज्ञापन की मदद से उस ग्रह को आपके landing page पर भेजेगा और जब कोई भी विजिटर्स आपके लैंडिंग पेज पर आता है तो आप की बिक्री की संभावना बहुत बढ़ जाती है जब ट्रैफिक आपकी वेबसाइट पर आएगा तो जाहिर सी बात है आप अपना रिवेन्यू भी जनरेट करेंगे आपकी वेबसाइट को रैंक कराने के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए एक बेहतरीन लैंडिंग पेज का होना बहुत आवश्यक है लैंडिंग पेज एकदम सिंपल इनफॉर्मेटिव और रेलेवेंट  होना चाहिए

Quality Matters 

हमने ऊपर इतने सारे प्वाइंटों पर landing page  के बारे में चर्चा की इतना तो आपकी समझ में आ ही गया होगा कि आपके लैंडिंग पेज का हाई क्वालिटी कंटेंट का होना कितना आवश्यक है गूगल भी किसी भी वेबसाइट  को रैंक करने के लिए तीन पैरामीटर को जरूर चेक करता है उन तीनों पैरामीटर में सबसे पहला होता है “किवर्ड” “कंटेंट की क्वालिटी” और “लैंडिंग पेज” इसका मतलब यह हुआ कि लैंडिंग पेज टॉप क्वालिटी का अच्छे कंटेंट वाला और अच्छी इनफार्मेशन देने  वाला होना चाहिए और उसका रैंकिंग स्कोर  भी अच्छा होना चाहिए

Share This Article
x