WordPress के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ Author Bio Box Plugins

Rohit Mehta
By Rohit Mehta 66 Views
7 Min Read
Author Bio Box Plugins


आज के समय में अपनी प्रतिभा को दिखाने का सबसे अच्छा प्लेटफार्म वर्डप्रेस बन गया है। जहां पर कस्टमाइजेशन के जरिए हम आसानी से अपनी एक बेहतर प्रोफाइल और ब्लॉग तैयार कर सकते हैं।

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल की मदद से Best WordPress Author Bio Box Plugins To Add Author Bio के बारे में बताने वाले हैं। कुछ ऐसे बेस्ट ऑथर बॉक्स प्लगिंस जिनकी मदद से आप बेहतर तरीके से ऑथर प्रोफाइल इन्फो अपने वर्डप्रेस में ऐड कर सकते हैं। एक ब्लॉग बिना Author की प्रोफाइल के अधूरा सा लगता है इसलिए यह एक महत्वपूर्ण सेक्शन बन जाता है।

- Advertisement -

कुछ वर्डप्रेस थीम ऐसे होते हैं जो प्रीमियम होते हैं जिनमें Author bio box पहले से मौजूद होता है जिसकी वजह से अलग से wordpress author bio plugin इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं होती है। 

लेकिन कुछ वर्डप्रेस थीम जो प्रीमियम नहीं होते हैं उनमें कुछ अच्छे और बेहतर Author bio box लगाने की आवश्यकता होती है। तो आज हम आपको ऐसे ही 5 Best wordpress author bio box के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जो आपकी प्रोफाइल को ऑथर के रूप में बेहद खूबसूरत बना सकते हैं।

- Advertisement -

इनका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसमें ऑथर अपनी फोटो के साथ अपनी पूरी इंफॉर्मेशन भी दे देता है और अपने सारे सोशल मीडिया हैंडल से अपने रीडर्स को जोड़ भी पाता है। कुछ ऐसे बेहतरीन प्लगइन शायद जिनके बारे में आपने सुना भी हो या फिर जानकारी कम हो तो आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हमारे रीडर्स को 5 Best WordPress Author Box Plugins To Add Author Bio के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी जिसके बाद आप भी अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट को Author box plugins के साथ और ज्यादा अट्रैक्टिव बना सकते हैं।

- Advertisement -

Simple author box

सिंपल और साफ तरीके से अगर कोई ऑथर बॉक्स वर्डप्रेस के लिए ढूंढा जाए तो Simple author box सबसे बेस्ट है जो की पूरी तरह से फ्री है।

इस प्लगइन को अगर वर्डप्रेस की वेबसाइट में इंस्टॉल किया जाता है तो यह आपके ब्लॉग के एंड में responsive author box को ऐड करने में मदद करता है जिसमें author name, author gravatar, और author description आसानी से देखे जा सकते हैं। Simple author box plugin की सबसे खास बात यह है कि इसमें 30 से ज्यादा सोशल प्रोफाइल्स ऐड करने का विकल्प आता है। 

WP Author bio

अगर आप एक सुंदर से और अट्रैक्टिव बायो प्लगइन को ढूंढ रहे हैं तो wp author bio plugin आपके लिए सबसे बेस्ट है। क्योंकि इसमें फ्लैट सोशल आइकंस होते हैं जो दिखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं और आपकी प्रोफाइल को ब्यूटीफुल और अट्रैक्टिव बनाने में मदद करते हैं।

इस WP Author bio लगीन की सबसे खास बात यह है कि यह पूरी तरह से रख कॉन्सिव है जिसे आप अलग अलग तरह से कस्टमाइज कर सकते हैं। इस प्लगइन में आप अपनी इच्छा के अनुसार font, border , avatar size, background, and link colours अलग तरीके से कस्टमाइज करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

Author bio box

जो चीज दिखने में बहुत साधारण और सिंपल होती है वह बेहद आकर्षक और खूबसूरत दिखती है। Author bio box एक उसी प्रकार का वर्डप्रेस ऑथर बायो प्लगइन है जो बहुत ही सिंपल और सुंदर सा दिखता है जिस पर लेखक की प्रोफाइल सारी इंफॉर्मेशन के साथ प्रस्तुत होती है। इस प्लगइन की खास बात यह है कि इसको भी पूरी तरह से कस्टमाइज करके अपने अनुसार इस्तेमाल किया जा सकता है।

सभी प्रकार के सोशल आइकन भी ऐड किए जा सकते हैं ताकि लोग आपको फॉलो करें। जिनको वर्डप्रेस की ज्यादा नॉलेज नहीं है उनके लिए यह प्लगइन बहुत ज्यादा फायदेमंद है क्योंकि इसका उपयोग बहुत आसानी से हो जाता है और इसके फीचर भी बहुत ज्यादा बेसिक हैं जो आसानी से समझ आ जाते हैं।

Fancier Author box

कुछ लोग अपनी प्रोफाइल को फैंसी दिखाना पसंद करते हैं ऐसे में वह ऐसा प्लगइन ढूंढते हैं जो दिखने में थोड़ा बहुत फैंसी हो और सुंदर दिखे। तो ऐसे वर्डप्रेस यूजर्स के लिए Fancier author box का ऑप्शन अवेलेबल है। जिसकी मदद से अपने ब्लॉग के अंत में एक बहुत ही ज्यादा आकर्षक और फैंसी प्रोफाइल प्रस्तुत करने का विकल्प मिलता है।

इसको वर्डप्रेस पर इंस्टॉल करने के बाद आप अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं। अपनी सुंदर सी फोटो के साथ अपने सभी सोशल नेटवर्क प्रोफाइल भी आप इस प्लगइन की मदद से जोड़ सकते हैं। 

WP About author

सिंपलीसिटी के आगे खूबसूरती फीकी पड़ जाती है। कुछ ऐसा ही कमाल वर्डप्रेस का WP About author plugin दिखाता है। जो दिखने में बहुत ज्यादा साधारण होता है लेकिन अपनी सेटिंग की वजह से यूजर को पूरी तरह से कस्टमाइजेशन का सुनहरा मौका देता है। इस प्लगइन की मदद से यूजर की फोटो के साथ छोटा सा इंट्रो और साथ में सारे सोशल प्रोफाइल भी ऐड किए जा सकते हैं। दिखने में बेहद खूबसूरत और सिंपल सा यह प्लगइन यूजर्स को बहुत पसंद आता है।

Video Source: Blogging QnA

अंतिम शब्द

हमने आपको वर्डप्रेस के best author box plugins  के बारे में जानकारी दी है जिसको पढ़ने के बाद उम्मीद है आपको काफी हद तक मदद मिली होगी। इन सभी प्लगइन को आसानी से आप अपनी वर्डप्रेस की वेबसाइट पर इंस्टॉल करके एक्टिवेट करने के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह सभी Plugin पूरी तरह से कस्टमाइजेबल होते हैं जिन्हें कस्टमाइज करके आप अपने वर्डप्रेस की वेबसाइट पर इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको wordpress से संबंधित कोई भी अन्य जानकारी चाहिए हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इसके अलावा हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको कैसा लगा वह भी हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

ऐसी अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करना ना भूले और अगर आपको जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर करें। 

Share This Article
x