किसी भी वेबसाइट को बनाने के बाद उसके लिए बैकलिंग बनाने का काम बहुत आवश्यक हो जाता है। बैकलिंक बनाने के बाद ही हम किसी साइट को गूगल पर रेंट करा सकते हैं।
अपनी वेबसाइट को रैंक कराने के लिए हम बहुत सारे बैकलिंग बनाते हैं लेकिन उनमें से कौन से बैकलिंक हमारी वेबसाइट के लिए अच्छे होते हैं और कौन से नहीं यह चेक करना भी बहुत जरूरी होता है।
अब सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि बैकलिंक्स किस क्वालिटी के हैं यह चेक कैसे किया जाए? तो गूगल पर ऐसे बहुत सारे टूल उपलब्ध है जिनकी मदद से हम अपनी वेबसाइट पर बनाए गए बैकलिंक चेक कर सकते हैं। उन्हीं में से 5 best backlink checker tools के बारे में हम यहां पर बात करने वाले हैं। तो आइए बिना देरी किए जान लेते हैं उन टूल्स के बारे में:-
1. SEMrush
नंबर वन पर SEMrush टूल को गिना जाता है जिसको लाखों लोग इस्तेमाल करते हैं। इस पर वेबसाइट की बहुत सारी चीजों को आसानी से आप रिसर्च कर सकते हैं। यह टूल बड़ी बड़ी कंपनी जैसे Tesla, Decathlon, P&G, Samsung, Forbes, IMB और Walmart द्वारा इस्तेमाल किया जाता है इसलिए यह टूल सबसे ज्यादा भरोसेमंद भी माना जाता है।
इस टूल की मदद से आप अपनी वेबसाइट पर होने वाली seo, कंटेंट मार्केटिंग मार्केट रिसर्च, एडवरटाइजिंग और सोशल मीडिया जैसे कई सारे लाभ उठा सकते हैं। इस टूल का सबसे बेहतर इस्तेमाल आप कीवर्ड रिसर्च और बैकलिंक एनालिटिक्स के लिए भी कर सकते हैं।
7 मिलियन से भी ज्यादा लोग इस टूल का इस्तेमाल करते हैं और इस टूल को सबसे बेहतर माना जाता है। इसके फ्री वर्जन में आप कुछ दिन का ट्रायल लेकर अपनी वेबसाइट की डिटेल जान सकते हैं जबकि ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इसका प्रीमियम वर्जन लेना पड़ता है।
ऊपर तस्वीर में दिखाया अनुसार आपको SEMrush मैं बैकलिंग एनालिटिक्स का डैशबोर्ड कुछ इस तरह से दिखाई देगा जिसमें आप अपनी वेबसाइट का नाम डालकर अपने सारे बैटलिंग की क्वालिटी देख सकते हैं। अपने डोमेन से जुड़ी अतिरिक्त बातें भी आप इसमें देख सकते हैं और उसके अनुसार रणनीति बनाकर काम कर सकते हैं। यदि आप अपने कॉम्पिटीटर की वेबसाइट के बारे में जानकर अपनी स्ट्रेटजी बनाना चाहते हैं तो वह भी आप देख सकते हैं।
2. Ahref
दूसरे नंबर पर हम बात करेंगे Ahref tool की जो काफी हद तक SEMrush की तरह ही काम करता है। आपकी वेबसाइट का कौन सा कीबोर्ड रैंक कर रहा है या किसकी वर्ड पर आपको सबसे ज्यादा ट्रैफिक मिल रहा है इसके बारे में जानकारी भी आप को Ahref tool की मदद से मिल जाती है।
अपनी वेबसाइट पर आपने कितने बैकलिंक बनाए हैं इसकी जानकारी भी आपको इस टूल की मदद से मिलती है जिसके लिए आपको बैक लिंक चेकर के विकल्प का चुनाव करना होगा उसमें जाकर आप अपने डोमेन का नाम डालेंगे तो आपको सब कुछ दिखाई देगा कि आपने कितने बकलिंग बनाए हैं और आपका कौन सा बैंक लिंक अच्छा काम कर रहा है।
इसका भी ट्रायल बेसिस पर आप फ्री वर्जन में इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ज्यादा फायदे लेने के लिए इसका प्रीमियम वर्जन आपको खरीदना पड़ेगा।
3. Ubersuggest
अपने प्रतियोगी की वेबसाइट को टूल की मदद से ट्रैक कर सकते हैं और आप देख सकते हैं कि उनकी वेबसाइट पर कौन से अच्छे बैकलिंक बने हुए हैं।
उसी के अनुसार अपनी वेबसाइट पर भी अच्छे बैकलिंक बना कर आप अपनी वेबसाइट कि अथॉरिटी बढ़ा सकते हैं और साथ ही गूगल में अपनी वेबसाइट को अच्छे रैंक पर ला सकते हैं। प्रतियोगी की वेबसाइट को देखने के लिए भी आपको बैकलिंक चेकर टूल की मदद लेनी होती है जिनमें से एक है ubersuggest जो की बेहतरीन बैटलिंग चेक करने के लिए टूल है जिसका उपयोग काफी सारे लोग करते हैं।
विभिन्न कीवर्ड के बारे में जानने के लिए और किसी भी डोमेन या यूआरएल के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करना बेहद सरल है और यह आपको फ्री वर्जन में भी काफी सारी सुविधाएं देता है।
4. Moz link
5 best backlink checker tool की लिस्ट में चौथे नंबर पर Moz link का नाम आता है जो सबसे बेहतरीन टूल्स में से एक माना जाता है।
एक ऐसा टूल जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ा सकते हैं और अपने वेबसाइट के बैक लिंक की क्वालिटी चेक करके उस पर काम कर सकते हैं। डिजिटल मार्केट मैं उनकी वर्ष के बारे में जानना भी इस टूल की मदद से आसान हो जाता है जो जल्दी रैंक करते हैं और आसानी से आपकी वेबसाइट को गूगल में रैंक कराने में मदद कर सकते हैं।
किसी भी वेबसाइट का डाटा कलेक्ट करने के लिए आपको इसमें उस वेबसाइट का डोमेन या पेज का यूआरएल दर्ज कराना होता है उसके बाद आप उस वेबसाइट लिया डोमेन से जुड़ी सारी जानकारी एक ही बार में प्राप्त कर सकते है।
5. LinkMiner
5 best backlink checker tool की लिस्ट में आखरी नंबर पर हम बात करेंगे Linkminer की।
जो ऊपर बताए गए सभी टूल्स की तरह ही काम करता है। इसमें भी सारे फीचर्स उसी तरह से हैं जैसे बाकी टूल्स में होते हैं। Linkminer के सभी फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसका प्रीमियम वर्जन खरीदना बहुत ज्यादा जरूरी है अन्यथा आपको कीवर्ड रिसर्च बैकलिंक चेकर आदि फीचर्स का इस्तेमाल करने का मौका नहीं मिलेगा।
अपनी वेबसाइट के बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इस टूल का प्रीमियम वर्जन ही इस्तेमाल करना होगा तभी आप अपनी वेबसाइट पर अच्छे से काम कर पाएंगे।
निष्कर्ष
हमने आपको हमारी इस पोस्ट के जरिए 5 best backlink checker tool 2021 के बारे में पूरी जानकारी दी। उम्मीद है इस जानकारी को प्राप्त करने के बाद आप अपनी वेबसाइट की रैंकिंग को बढ़ाने के लिए इन टूल्स का इस्तेमाल जरूर करेंगे और इन टूल्स के बारे में कोई भी जानकारी हासिल करने के लिए आप हमसे जुड़ सकते हैं।
तो आपका कोई भी क्वेश्चन हो तो हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं और आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर करना ना भूले।