Google AdWords के लिए बेसिक गाइड – Step-by-Step गाइड

Rohit Mehta
By Rohit Mehta 66 Views
7 Min Read
Basic guide on Google AdWords

अगर आप इंटरनेट की दुनिया में है जो आपने गूगल एडवर्ड के बारे में कभी न कभी सुना होगा और थोड़ा बहुत आप इसके बारे में जरूर जानते होंगे गूगल एडवर्ड  एक इस तरह का तुरंत टूल है जिसके द्वारा लोग अपने विज्ञापनों को प्रमोट करते हैं पेड  एडवर्टाइजमेंट चलाकर अपने उत्पाद के प्रचार करते हैं और लोगों तक अपने उत्पाद को पहुंचाते हैं

यह प्रचार के लिए सर्च इंजन के लिए सबसे अच्छा टूल है जिस भी प्रोडक्ट के लिए आप प्रचार करना चाहते हैं उस उत्पाद  का गूगल एडवर्ड से ऐड बनाकर आप चला सकते हैं यह टूल  आपको बहुत ही बेहतरीन रिजल्ट देता है एक रिसर्च के बाद पता चला है कि गूगल हर दिन लगभग 1 मिलियन ऑनलाइन सर्च करता है

- Advertisement -

गूगल ने इस प्रोसेस को इस तरीके से बनाया है कि आप  ऐड बनाकर अपने उत्पाद के लिए लोगों को खोज करा सकते हैं आपने जिस उत्पाद के लिए अपना ऐड बनाया है उस उत्पाद से संबंधित कोई भी कीवर्ड अगर गूगल में डाला जाता है तो सर्च इंजन में वह आपकी उत्पाद को पेश करता है

यह पेड  मार्केटिंग मॉडल है इसमें आपको पे पर क्लिक के हिसाब  से गूगल को पैसा देना होता है आपका ऐड गूगल पर चलने लगता है और जितने लोग आपके विज्ञापन पर क्लिक करते हैं उसके हिसाब से गूगल आप से पैसे लेता है गूगल एडवर्ड के इतना प्रसिद्ध होने के दो कारण हैं एक तो यह आपको सटीक  रिजल्ट देता है और उच्च दर्जे का टूल है आप इसकी सहायता  से अपने विज्ञापन को सही लोगों तक पहुंचा सकते हैं अगर आप एक अच्छा विज्ञापन बनाते हैं और लंबे समय तक चलाते हैं तो आपको बहुत अच्छे परिणाम मिलते हैं

- Advertisement -

आपको गूगल एडवर्ड चलाने के लिए सीखना आवश्यक है जब तक आप गूगल एडवर्ड को ठीक से सीखेंगे नहीं आप अपना विज्ञापन बेहतर तरीके से चलाने में सक्षम नहीं होंगे यह आपको लीड जनरेट करने में मदद करता है आपके उत्पाद को ब्रांड बनाने में मदद करता है और मार्केटिंग का खर्चा भी आपको बहुत कम देना होता

हम आपको गूगल एडवर्ड को सही तरीके से यूज करने के बारे में कुछ सुझाव देने जा रहे हैं

- Advertisement -

 

Keywords

Basic guide on Google AdWords

गूगल एडवर्ड का यूज करने से पहले, सबसे पहले आपको एक सटीक कीबोर्ड खोजना होगा जिसके लिए आप गूगल एडवाइज का प्रयोग करेंगे आपको अपना कीवर्ड सर्च करने के लिए ज्यादा तैयारी ज्यादा निवेश करना चाहिए यह कीवर्ड आपके उत्पाद से संबंध में हो  ग्राहक किस कीवर्ड  को सर्च करते हो और उसी कीवर्ड का प्रयोग कर आप विज़िटर्स को आपकी वेबसाइट तक पहुंचने के लिए  प्रयोग कर  सकते हैं

गूगल के पास एक सटीक कीवर्ड टूल है कई बार ऐसा होता है कि अगर आपने अच्छा की वर्ड यूज़ किया है तो आपके बिजनेस को बहुत अच्छा फायदा होता है यहाँ  यह भी ध्यान में रखता है कि नेगेटिव कीवर्ड  के बारे में भी आप जानकारी रखें नेगेटिव कीबोर्ड भी मदद से भी आप सीटीआर और ऑनलाइन ट्रेफिक जनरेट कर सकते हैं नेगेटिव वर्ड वो  है जो अपने व्यवसाय को सर्च करने के दौरान नहीं दिखाना चाहिए

 

आर्गेनिक ट्रैफिक के लिए PPC का प्रयोग करे

आपको पेपर पर क्लिक  के माध्यम से ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाने के बारे में सोचना   चाहिए फ्री ट्रेफिक मार्केटिंग स्ट्रेटजी के जरिए आप ऑर्गेनिक ट्रैफिक नहीं ला सकते हैं आपके सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कंप्लेन को चलाने के लिए भी 6 महीने से 1 वर्ष का समय लगता है और उससे पहले ट्रैफिक तो आपको लाना ही चाहिए

यहाँ  आपको पेड  एडवर्टाइजमेंट का सहारा लेना चाहिए जो कि गूगल एडवर्ड आपको प्रोवाइड करता है और गूगल एडवर्ड में आपको पे पर क्लिक के माध्यम से अपना एडवर्टाइजमेंट चलाना चाहिए आपकी अपनी वेबसाइट की उपस्थिति को इंटरनेट पर दर्ज कराने के लिए आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए पेपर पर क्लिक  का प्रयोग करना बहुत आवश्यक है

 

कॉल  टू एक्शन

Basic guide on Google AdWords

एडवर्ड की साथ आपको अपने व्यवसाय का ऐड चलाने के लिए call-to-action का प्रयोग करना बहुत आवश्यक है कॉल टू एक्शन में कुछ भी शामिल हो सकता है जैसे कि “हमें कॉल करें” “अभी खरीदें”  “हमारे बारे में जाने” इस तरह की कॉल टू एक्शन आप यूज कर सकते हैं

 

Test! 

Basic guide on Google AdWords

एडवर्ड आपके व्यवसाय के लिए बहुत बढ़िया  समाधान है आप इसका प्रशिक्षण भी कर सकते हो एक इसके प्रशिक्षण के रूप में आप अपने कीबोर्ड को खोज कर सकते हो और कौन सा कीबोर्ड किस स्थान पर है यह जानने के लिए आप एडवर्ड की मदद ले सकते हैं

यह इसलिए भी जरूरी है कि अभी  आपकी वेबसाइट रैंक  में नंबर वन पर नहीं है और इसकी मदद से आप अपने अपनी वेबसाइट को  नंबर 1  नंबर 2  और नंबर 3  पर लेकर आ सकते हैं जिन लोगों ने नई वेबसाइट बनाई होती है उनके पास शुरुआत  में ट्रैफिक नहीं होता है वह लोग बहुत जल्दी परिणाम पाने के लिए गूगल एडवर्ड का सहारा लेकर अच्छे कीवर्ड  की तलाश कर ट्रैफिक कमाने में कामयाब होते हैं

 

मूल्यांकन करना!

लास्ट में आपको अपने गूगल एडवर्ड कंप्लेन का एनालिसिस करना पड़ेगा आपको देखना पड़ेगा कि किस तरह का कंप्लेन आप बनाएंगे जिससे कि आपको अच्छा रिजल्ट मिले  आपके कम्पैग्न  का परफॉर्मेंस हाई रखें रेवेन्यू जनरेट करने के लिए आपको इसको evaluate  करने की आवश्यकता है मॉडिफिकेशन करने की आवश्यकता है और अच्छा compaign  चलाने की आवश्यकता है

Share This Article
x