अपने ब्लॉग के लिए Hosting कैसे चुनें?

Rohit Mehta
By Rohit Mehta 75 Views
9 Min Read
web hosting

जब भी आप WordPress प्लेटफॉर्म पर ब्लॉग/वेबसाइट शुरू करने के बारे में सोचते हैं, तो आपके पास 2 चीजें होनी चाहिए। एक डोमेन नाम जो आपके ब्लॉग का प्रतिनिधित्व करता है, दूसरा वेब होस्टिंग जहां आपकी वेबसाइट फाइलें संग्रहीत हैं।

यदि आप नहीं जानते हैं की domain name क्या है और इसे कैसे चुना जाता है? तो आपको पहले ये ब्लॉग पढ़ना चाहिए:

- Advertisement -

आज इस पोस्ट में आप जानेंगे कि एक बेहतर होस्टिंग कैसे चुना जाता है? और क्या क्या महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए वेब होस्टिंग को बुक करते समय।

होस्टिंग क्या होती है?

होस्टिंग (Hosting) एक वेब लोकेसन होता है जहा पे वेबफईले ओर सॉफ्टवेयर को स्टोर कर के रखा जाता है। जब भी आप कोई वेबसाइटें बनाते है, तो उस साइट की कोडिंग और डाटा को अनलाईन स्टोर कर के रखना होता है। जब कोई यूजर आपके वेबसाइटें को खोलता है यही स्टोर डाटा उसको दिखाया जाता है, या यू कहे तो आप जो भी ब्लॉग मे लिखते है यस फोटो लगते है वो एक जगह रखा जाता है। इसी को होस्टिंग कहते है।

- Advertisement -
web hosting

होस्टिंग (Hosting) क्यू जरूरी होती है?

ये जरूरी क्यू है किसी ब्लॉग या साइट पे लिए ये एक उदाहरण के जरिए समझते है। मन लीजिए आप कोई कपड़े की दुकान ऑफलाइन बिजनस शुरू करते है। इसके लिए क्या क्या जरूरत होती है

  • किस चीज का बिजनस करना है वो फील्ड, जो की हमने यहाँ कपड़ा का दुकान लिया है। (ऑनलाइन ब्लॉग मे ये नीच कहलाएगा)
  • दुकान का नाम ( ये बनेगा आपका डोमेन नेम)
  • दुकान का रूम या स्टोर जहा पे दुकान चलेगी (ये कहलाएगा होस्टिंग)

अब ये उदाहरण देख कर आप समझ गए होंगे होस्टिंग (Hosting) की जरूरत क्यू है यही आपका ऑनलाइन स्टोर होगा जहा आपका समान (साइट की फाइल ओर डाटा) रखा जाएगा।

- Advertisement -

अब अगर कोई मेरे दोस्त ब्लॉगर पे ब्लॉग शुरू करने वाले है तो उनको होस्टिंग की कोई जरूरत नहीं है। ब्लॉगर एक शेरिंग प्लेटफॉर्म है वह इसका चार्ज नहीं लिया जाता है। मगर जिन लोगों को वॉर्डप्रेस पे अपना ब्लॉग स्टार्ट करना है उनको ये खरीदना पड़ता है। अब इसको खरीदते समय क्या क्या ध्यान मे रखना है मैं आपको आज यही बताऊँगा।

होस्टिंग अलग अलग तरह के होते है और महंगे भी होते है। तो कैसे अपने बजट के अनुशार अच्छी होस्टिंग ली जाएग आइए देखते है।

ब्लॉग होस्टिंग लेते समय मुख्यतः 5 बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है :

  • सर्वर की स्पीड : इसका सीधा सा मतलब है आप जो होस्टिंग सर्वर ले रहे है वो कितना तेज है। ये देखना बहुत जरूरी होता है होस्टिंग खरीदते समय, चाहे होस्टिंग कितनी भी सस्ती क्यू न हो। आपने आपने ब्लॉग पे बहुत मेहनत किया सुंदर सा डिजाइन किया, बेहतरीन आर्टिकल लिखा, और जो आपने होस्टिंग ले राखी है उसकी स्पीड बहुत कम है। आपकी ब्लॉग का पेज खुलने मे 10 सेकेंड लग रहा है तो क्या आपका कोई ब्लॉग पढ़ेगा। मेरा जबाब होगा जी नहीं, लोगों के पास इतना समय नहीं होता है वो तुरंत दूसरे ब्लॉग पे चले जायेगे। इसलिए होस्टिंग लेते समय एस बात का ध्यान रखें, 3 या 4 सेकेंड मे खुलने वाली होस्टिंग कम से कम ले।
  • सर्वर की स्टोरेज क्षमता : स्टोरेज क्षमता कहने का मतलब है आपका सर्वर कितना डाटा को सहेज के रख सकता है, ये चेक करना इसलिए जरूरी होता है क्यूंकि होस्टिंग बार बार बदला नहीं जाता है। एक बार जब होस्टिंग लेते है तो कम से कम 3 साल तक उसको जरूर इस्तेमाल करते है। आपके होस्टिंग सर्वर की स्टोरेज क्षमता इतनी होनी चाहिए ताकि तुरंत ये भर न हो जाए। पहले ये सोच ले की आप कितने ब्लॉग एक साल मे लिखेंगे उसी हिसाब से सर्वर की स्टोरेज क्षमता का अनुमान लगा के होस्टिंग ले।
  • सर्वर का अपटाइम : अपटाइम कहने का मतलब है आपका सर्वर कितना देर ऑन रहता है। अपटाइम कम से कम 99.94% होना चाहिए। अगर सर्वर दोन होने के कारण आपका साइट ब्लॉग बंद हो जाता है तो इसका गलत प्रभाव पड़ पर सकता है। आपके साइट की ट्राफिक कम हो सकती है आपके रीडर्स आपके ब्लॉग को छोड़ कर जा सकते है।
server uptime
  • सिक्युरिटी : तीसरा पॉइंट जो आपको चेक करना होता है अपनी होस्टिंग लेते टाइम वो है सिक्युरिटी। आपका होस्टिंग सर्वर कितना सुरक्षित है कही इस तो नहीं आपका डाटा कोई चुरा रहा है। आजकल हैकिंग भी बहुत जादा बढ़ गाया है लोग आपने कम्पेटिटर की साइट हैक कर लेते या करवा देते है। आपका सर्वर जितना जादा सुरक्षित होगा उतना ही आपका ब्लॉग। इसलिए जब भी होस्टिंग ले सिक्युरिटी फीचर्स को देखे। मेरा सलाह होगा जिसमे आपको फ्री ssl मिल रहा हो वही होस्टिंग बुक करें। 
hosting security
  • सपोर्ट सिस्टम : न्यू ब्लॉगर जो पहली बार होस्टिंग ले रहे है जिनको होस्टिंग सर्वर के बारे मे जादा जानकारी नहीं है। वो जब भी कोई होसईटनग बुक करें तो उस कंपनी के सपोर्ट सिस्टम के बारे मे जरूर देखे। क्यूंकि साइट सेटअप करते समय बहुत सारी दिकते आती है, उन सब को कूद हल कर पाना आसान नहीं होता है। ऐसी स्थिति मे होस्टिंग कंपनी की टेक्निकल सपोर्ट टीम आपकी बहुत मद्दत कर सकती है। इसलिए होस्टिंग लेते समय सपोर्ट सिस्टम के बारे मे जानना बहुत जरूरी होता है।

नीचे मैं आपको कुछ होस्टिंग (Hosting) के बारे मे बात रहा हूँ जिनको आप अपनी स्थिति के हिसाब से देख कर ले सकते है :

  • जो बिल्कुल नए ब्लॉगर है ओर जिनका बजट काम है

आप लोग Namecheap होस्टिंग का EasyWp Starter प्लान से शुरू कर सकते है ये आपको $3.88 मासिक पे मिल जाएगा। 10gb SSD स्टोरेज के साथ 50000 मासिक ट्राफिक भी मिलता है। आप नीचे दिए गए Book Now के बटन पे क्लिक कर के भी अपनी होस्टिंग ले सकते है। 

  • जो सर्वर स्पीड और सिक्युरिटी जादा चाहते है

स्पीड और सिक्युरिटी चाहिए तो में आपको SiteGround होस्टिंग का StartUp प्लान लेने की सलाह दूंगा। ये आपको $6.99 मासिक के दर पे मिल जाएगा। यहाँ आपको cloudflare cnd के साथ फ्री SSL भी मिलेगी, साथ ही मैं आपको बता दूँ SiteGround वॉर्डप्रेसस के recommended होस्टिंग सर्विस मे से एक है। नीचे Book Now के बटन पे जाए और अपना होस्टिंग आज ही बुक करें।

  • जो प्रो ब्लॉगर है या जिनका बजट अच्छा है

जो प्रो ब्लॉगर है या जिनके पास बजट की कमी नहीं है उनको मैं A2hosting की TURBO Boost प्लान ले। यहाँ आपको वो सारे फीचर मिल जायेगे जो एक अच्छे ब्लॉग होस्टिंग के लिए जरूरत होती है। नीचे आपको प्लान का बटन मिल जाएगा जिसपे आप क्लिक कर के अपना होस्टिंग (Hosting) बुक कर सकते है। 

निष्कर्ष

आपने देखा कि Hosting क्या है और यह कैसे एक प्रो ब्लॉगर बनने में हमारी मदद करता है। दी गई जानकारी का पालन करके Hosting खरीदें, ऊपर दिए गए कुछ लिंक हमारे एफिलिएट लिंक हैं, उन पर क्लिक करने पर हमें कुछ कमीशन मिलेगा जिससे हमारा मनोबल बढ़ेगा। अगर आपके पास किसी भी तरह का सवाल है तो आप हमारे सोशल अकाउंट पर पूछ सकते हैं।

Share This Article
x