Best Blogging Tools से ज़्यादा से ज़्यादा पैसे कमाएं

Rohit Mehta
By Rohit Mehta 88 Views
20 Min Read
Best Blogging Tools to Grow Your Blog in 2020

नमस्कार दोस्तों, अगर आप एक ब्लॉग शुरू करने की सोच रहे हैं। सही Blogging Tools कौन से हैं जानने के लिए आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें।

अगर आप इस में नए है तो डरने की बात नहीं है , आपको हम सबसे से जायदा उपयोग किए जाने वाले Blogging Tools के बारे में बताने जा रहे है जिनका उपयोग कर के अपने ब्लॉग्गिंग करियर को शुरू कर सकते है ।

- Advertisement -

1. Blogging Site ( ब्लॉग्गिंग साइट्स )

तो, क्या अब आप एक ब्लॉग शुरू कारन चाहते हैं? आप कैसे काम को शुरू करेंगे?

इस टॉपिक में हम आपको चार ऐसी वेबसाइटों के बारे में बताएंगे जहां से आप अपने ब्लॉगिंग कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं

- Advertisement -

Blogger: blogger.com

Best Blogging Tools to Grow Your Blog in 2020

ब्लॉगर एक फ्री ब्लॉगिंग वेबसाइट है जहां आप अपनी खुद की  ब्लॉगिंग वेबसाइट बना सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में ब्लॉगर को 1999 में शुरू किया गया था और 2003 में गूगल ने इस वेबसाइट को खरीद लिया आप अपने गूगल अकाउंट की सहायता से इसमें अपनी खुद की ब्लॉगिंग वेबसाइट बना सकते हैं

लाभ:

- Advertisement -
  • जैसा कि हमने पहले आपको बताया है कि यह  फ्री वेबसाइट है जो आपको ब्लॉगिंग के लिए फ्री में पोस्टिंग प्रोवाइड करती है और कुछ मिनटों में ही आप अपनी खुद की ब्लॉगिंग वेबसाइट बना सकते हैं
  • जैसा कि आपको पता ही है कि गूगल द्वारा इसको  चलाया जा रहा है तो इसके फीचर्स भी बहुत बेहतरीन है
  • इसमें आपको मोबाइल फ्रेंडली टेंपलेट मिलते हैं
  • ट्रेकिंग आपको स्पैम  फ्री मिलती है

नुकसान:

  • ब्लॉकर्स के लिए लिमिटेड टूल मौजूद है एक्स्ट्रा टूल उपलब्ध नहीं है
  • डिजाइन करने के ऑप्शन लिमिटेड है
  • नई फीचर और अपडेट फीचर बहुत कम है
  • आपके ब्लॉग पर ब्लॉगर विज्ञापन दिखाता है

मूल्य निर्धारण:

ब्लॉगर एक फ्री साइट है इसको आप जब तक चाहे फ्री में यूज कर सकते हैं

WordPress: wordpress.com

वर्डप्रेस एक ब्लॉगिंग साइट है यहां आप अपने डोमेन और होस्टिंग से अपनी वेबसाइट को चला सकते हैं वर्डप्रेस आपसे कोई भी पैसा चार्ज नहीं करती है लेकिन होस्टिंग और डोमिन आपको खरीदना होगा भैया आपके पास पहले से मौजूद होने चाहिए

बेसिक फीचर्स को यूज करके आप बेहतरीन ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हैं अगर आपको और अधिक फीचर्स को यूज करना चाहते हैं तो आपको कुछ पेड टूल्स  खरीदने होंगे

Best CMS For 1st Business Websites
Source google photo

लाभ:

  • यूज करने में बहुत बिजी है यूज करने में बहुत आसान है सिंपल स्टेप फॉलो करके आओ वर्डप्रेस कॉल कर सकते हैं
  • यूजर इंटरफेस बहुत स्मार्ट है आप खुद ही अपनी वेबसाइट को अपलोड  कर सकते हैं
  • साइट मेंटेनेंस की आपको फिक्र करने की कोई आवश्यकता नहीं है
  • सब कुछ पहले से ही कंप्लीट हो चुका है
  • पेड प्लान लेकर आप प्रोफेशनल डेडिकेटेड टीम की हेल्प ले सकते है

नुकसान:

  • फ्री अकाउंट में आपको लिमिटेड फीचर्स मिलते हैं
  • आपके ब्लॉग को सब्डोमेन पर होस्ट  किया जाएगा
  • थर्ड पार्टी थीम्स और प्लगइन ये सब फीचर्स  प्रीमियम प्लान में मिलते हैं
  • लोवर प्लान में आप विज्ञापन नहीं कर सकते हैं
  • अगर आप टर्म और कंडीशन से खिलवाड़ करते हैं तो अपनी साइट को खो  सकते हैं
  • एड और बैनर आपकी साइट पर चलाए जाएंगे अगर आप एड्स  और बैनर नहीं चलाना चाहते तो आपको पेड मॉडल  में जाना होगा

मूल्य निर्धारण:

wordpress.com की लागत आपको $४ से $25 प्रति माह के बीच हो सकती है यह आपको सालाना बिल भेजते हैं

बिजनेस प्लान में आपको एक्सटर्नल प्लगइन और थीम उसे  करने की परमिशन होती है और आप गूगल एनालिटिक्स को भी अपनी साइड में यूज कर सकते हैं

Wix: wix.com

Wix.com जरिए आप बहुत कम समय में अपना ब्लॉग और वेबसाइट बना सकते हैं यह ड्रैग एंड ड्रॉप प्रोग्राम है जहां आप अपनी इमेज फोटो वीडियो को ड्रैग एंड ड्रॉप करके अपनी वेबसाइट बना सकते हैं आपको codeing की कोई आवश्यकता नहीं है आपने coding बिल्कुल भी नहीं सीखी है फिर भी कुछ ही समय में आप एक बेहतरीन वेबसाइट और ब्लॉग बना लेते हैं

wix
Source google photo

लाभ:

  • यहां आपको अपनी वेबसाइट के लिए थर्ड पार्टी एप्लीकेशन और टेंप्लेट मिल जाते हैं
  • आपको कोडिंग की कोई आवश्यकता नहीं है
  • आपको एक बेहतरीन ग्राफिकल इंटरफेस मिल जाता  है जहां से आप सब कुछ बहुत आसानी से हासिल कर सकते हैं
  • इनका यूज़र इंटरफ़ेस बहुत ही अच्छा है
  • बहुत सारे डिजाइन HTML कोड के साथ आपको मिल जाते हैं
  • यहां आप अपना थोड़ा सा दिमाग का प्रयोग करके बहुत अच्छा ब्लॉक डिजाइन कर सकते हैं
  • यहां आपको इमेज ओं का स्टॉक फ्री में मिलता है जिसके लिए आपको कोई पैसे देने की आवश्यकता नहीं है

नुकसान:

  • यहां आपको फ्री अकाउंट बनाने के बाद लिमिटेड फीचर्स मिलते हैं यहाँ विक्स अपने  विज्ञापन और ब्रांडिंग यहां दिखाता रहता है
  • मुफ्त एप की संख्या यहां प्रतिबंधित है
  • एक बार चुनने  के बाद आप अपनी वेबसाइट में किसी भी टेंपलेट को बदल नहीं सकते हैं
  • यहां आपको ई-कॉमर्स की वेबसाइट बनाने में बहुत मुश्किल आती है
  • यहां ज्यादातर चीजें पेड  हैं तो आपकी वेबसाइट की कीमत बढ़ सकती है

मूल्य निर्धारण:

जहां आपको सब्सक्रिप्शन के आधार पर मेंबर बनाया जाता है इनके कई सारे पैकेजेस हैं जिनकी  प्राइस $13 प्रति माह से स्टार्ट होती है जिसमें आप 2GB स्टोरेज का प्रयोग कर सकते हैं आपको कस्टम डोमेन की भी आजादी मिल जाती है इनके प्लान महंगे हैं अगर आपको अलग से कोई स्टोरेज लेना है या ऐप लेनी है तो उसके आपको बहुत पैसा देना पड़ता है इनकी प्रीमियर सुविधाएं $39 प्रति माह से शुरू होती है

Squarespace: squarespace.com

यह भी आपको ड्रैग एंड ड्रॉप वेबसाइट बनाने की सुविधा प्रदान करते हैं इनका उद्देश्य छोटे व्यापारियों के लिए सुविधाएं देना है जिनका बजट कम होता है और वह अपने आप अपनी वेबसाइट बना सकें इनके यहां नॉनटेक्निकल आदमी के लिए भी अच्छी सुविधाएं मौजूद हैं जैसे कि होस्टिंग  डोमेन रजिस्ट्रेशन उसके बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट यह सब कुछ आप बना सकते हैं यहां आपको लोग इनके लिए भी अच्छे फीचर्स मिल जाते हैं यहां आप एक सिंपल ब्लॉग वेबसाइट भी बना सकते हैं

Best Blogging Tools to Grow Your Blog in 2020

लाभ:

  • यह यूज करने में सिंपल है साथ ही साथ यूजर फ्रेंडली हुई है
  • यहां आपको प्रोफेशनल डिजाइन मिल जाते हैं
  • इनका मॉड्यूल SSL  के सिक्योरिटी के आधार पर  बनाया गया है
  • यहां आप अपना छोटा  स्टोर भी  बना सकते हैं
  • यहां कुछ दिनों के लिए आपको फ्री ट्रायल यूज करने को भी मिलता है जिसमे  डोमिन और होस्टिंग भी शामिल है
  • इनका कस्टमर सपोर्ट सिस्टम बहुत अच्छा है २४ x 7  आपको सहायता प्रदान करते हैं

नुकसान:

  • यहां आप वही  सुविधाओं को यूज कर सकते हैं जो इनके द्वारा प्रदान की जाती हैं
  • यहां आप थर्ड पार्टी टूल्स  को  प्रयोग नहीं कर सकते हैं
  • यहां आप 20 पेजों से ज्यादा की वेबसाइट नहीं बना पाते हो
  • यहां ब्लॉक बना सकते हैं लेकिन बहुत अच्छा ब्लॉक नहीं बना पाते हैं

मूल्य निर्धारण:

यह एक सदस्यता आधारित वेबसाइट है इनके पास दो ऑप्शन है एक तो पर्सनल दूसरा व्यावसायिक

पर्सनल वाले को आप यूज करते हैं तो लगभग $12 प्रति माह के के आसपास आपको खर्चा करना पड़ता है और यदि आप व्यावसायिक  यूज़ करते हैं तो $18 प्रतिमाह भुगतान को करना पड़ता है

अगर आप 1 साल का पेमेंट करते हैं तो आपको एक कस्टम डोमेन फ्री में मिल जाता है

यह आपको 14 दिनों के लिए निशुल्क एसएस करने की सुविधा देते हैं

2. Content Writing Tools

अगर आप ब्लॉगिंग शुरू कर रहे हैं तो कंटेंट लिखने के लिए कंटेंट टूल्स  की तो आपको आवश्यकता होगी ही

जब आप  ब्लॉगिंग स्टार्ट करते हैं तो आपका कंटेंट टूल बहुत अच्छा होना चाहिए

हम आपको नीचे कुछ कंटेंट टूल्स  के बारे में जानकारियां दे रहे हैं अगर आप नए ब्लॉगर हैं तो उनको यूज़ करके आप अपने स्किल्स को डेवलप कर सकते हैं और ब्लॉकिंग कर सकते हैं

Blog Content Idea Generation

BuzzSumo

Top 3 Tools for Digital Marketers

Buzzsumo  के साथ कंटेंट सर्च करने के लिए अपने कंटेंट या  यूआरएल को उनके सर्च बॉक्स में अंकित  करें जो भी कंटेंट आप उनके सर्च बॉक्स में डालेंगे उसके आधार पर यह आपको कुछ डाटा प्रोवाइडर करेगा जिसे आप सोशल मीडिया पर डाल सकते हैं

यह उन लोगों के लिए है जिनके पास समय कम होता है और ब्लॉग्गिंग भी करना चाहते है  तो यहां अपना कंटेंट का हेड लाइन डालकर अच्छा कंटेंट आप यहाँ  से पा सकते हैं

Quora

Quora लोग अपने सवालों के जवाब के लिए यूज करते हैं आपका कोई भी सवाल होता है आप Quora  में डाल सकते हैं और उससे संबंधित विशेषज्ञ लोग आपके सवाल का जवाब आपको दे देते हैं

Best Blogging Tools to Grow Your Blog in 2020

Portent Title Maker

किसी भी सब्जेक्ट को इसमें टाइप करें और आपको यह आपके विषय के आधार पर टाइटल दे देता है  यह एक बड़ा अच्छा टाइटल जनरेट करने के लिए प्रयोग किया जाता  है अलग-अलग टाइटल  के लिए बार-बार रिफ्रेश करके आप  अलग अलग टाइटल  पा सकते हैं

Quick Sprout

Best Blogging Tools to Grow Your Blog in 2020

आप अपने यूआरएल को इसमें टाइप करके अपनी साइड से संबंधित है परफॉर्मेंस और कंटेंट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं सोशल मीडिया का टैब  आपको दिखाता है कि कौन से पोस्ट को आपको होम रन में रखना चाहिए आप सूचि में हाई लाइट की हुए लिस्ट से  इंस्पिरेशन ले सकते हैं

3. Blog Editors for Desktop

Grammarly

आप अपने आर्टिकल को कॉपी करके इस मुखपृष्ठ पर करते हैं तो यह आपको आपके आर्टिकल के बारे में जानकारी देता है कि आपके आर्टिकल में स्पेलिंग ग्रामर सेंटेंस पैराग्राफ में कोई गलती तो नहीं है अगर गलती होती है तो वह उसको हाईलाइट कर देता है आप इसमें अपने आर्टिकल का पूर्व भी देख सकते हैं और अच्छे फीचर्स को यूज करने के लिए आपको इसकी फील्ड सर्विस का सहारा लेना पड़ेगा

Hemingway Editor

यह बहुत ही बेहतरीन लेखन टूल है जो आपकी राइटिंग स्किल्स को अच्छा करता है यह आपकी आर्टिकल को ग्रेड देने ओवरडो को अकाउंट करने में सहायता करता है यह टूल विंडोज और मैं के लिए बाजार में उपलब्ध है

Best Blogging Tools to Grow Your Blog in 2020

Open Live Writer

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एक अच्छा टूल  है इसके जरिए लिखे हुए राइट को आप डायरेक्ट अपने डेक्सटॉप से पब्लिश कर सकते हैं

Frase

यह एक ऑनलाइन राइटिंग कूल है जो वर्डप्रेस के लिए अधिकृत है आपके कांटेक्ट की क्वालिटी को अच्छा करने के लिए टेक्नोलॉजी के जरिए आपको बताता है

4. Create Blog Graphics

Best Blogging Tools to Grow Your Blog in 2020

Canva

ग्राफिक डिजाइनिंग के लिए सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला टूर आज कैनवा बन चुका है अगर आप एक अच्छे ग्राफिक डिज़ाइनर  नहीं है फिर भी आप Canva  की मदद से बहुत अच्छे डिजाइन बहुत कम समय में बना सकते हो जो भी ग्राफिक्स आप ब्लॉक, वेबसाइट, सोशल मीडिया पर देखते हैं काफी सारा ग्राफ़िक्स  कैनवा से बने हुए होते हैं

इसमें बहुत सारे प्री मैड  लेआउट बने रहते हैं जिनकी मदद से आप किसी भी तरह का डिजाइन बहुत कम समय में बना सकते हैं अगर इसकी प्राइसिंग की बात की जाए तो यह $8 प्रति माह में आपको सुविधा प्रदान करता है इसके जरिये आप लोगो, बैनर, पोस्टर, आइकॉन कुछ भी बना सकते है

Skitch

स्क्रीनशॉट को पकड़ो और नोट्स, तीर और आइकन के साथ एनोटेट करें। स्काईच आपके एवरनोट खाते से जुड़ती है जिससे आप अपने द्वारा लिए जा रहे सभी स्केंग्रेब्स को बचा लेंगे।

Share as Image

किसी भी वेबपेज से टेक्स्ट को इमेज ब्राउजर एक्सटेंशन के रूप में शेयर के साथ साझा करने योग्य चित्र में परिवर्तित करें। पेशेवर योजना ($ 8 / माह) भी आपको छवि में कस्टम ब्रांडिंग जोड़ने और पृष्ठभूमि फ़ोटो और फ़ॉन्ट की एक विशाल संख्या के बीच चयन करने की अनुमति देती है।

Meme Generator

Best Blogging Tools to Grow Your Blog in 2020

कई बार आपकी मीमी  इतना कुछ कह देती है जितना कि आपकी इमेज नहीं कह पाती है मीमी  बनाने के लिए यह एक  सबसे अच्छा टूल  है जिसमें आप अपने करैक्टर की आधार पर मीमी डिज़ाइन कर सकते हैं

5. Content Distribution Tools

Click to Tweet

Best Blogging Tools to Grow Your Blog in 2020

यह एक वर्डप्रेस प्लगइन है इसकी मदद से आप अपने कंटेंट को ट्विटर पर साझा कर सकते हैं वर्ल्ड कप में बनाई गई वेबसाइट को के लिए यह बहुत अच्छा ट्यूब है आपको एक बार उसके बारे में भी सोचना चाहिए और उसे यूज़ करना चाहिए

Buffer

एक बार जब आपका ब्लॉग लिखकर पोस्ट कर दिया जाता है तो आपको उसको शेयर करने के लिए फूल की आवश्यकता होती है जिससे कि स्टूल की मदद से आप अपने पोस्ट को आसानी से लोगों के साथ शेयर कर सकें आप अपने पोस्ट को कई सारी हेडलाइंस और इमेज के साथ अटैच करके शेयर कर सकते है

Filament

एक एकल वर्डप्रेस प्लगइन में, फिलामेंट में उपयोगी सुविधाओं का एक समूह शामिल है, जिसमें फ्लेयर, एक सामाजिक शेयर बटन प्लगइन शामिल है जो दूसरों के लिए ट्विटर, फेसबुक, बफर, और यहां तक ​​कि हैकर न्यूज और रेडिट जैसे और भी अधिक स्पॉट साझा करना आसान बनाता है। अन्य फिलामेंट ऐप्स में शामिल हैं: MailChimp सदस्यता फ़ॉर्म, Google Analytics ट्रैकिंग, सभी-में-एक प्रोफ़ाइल, कोड प्रबंधन और हाइलाइटर साझा करें।

BufferApp

यह एक वर्डप्रेस प्लगइन है इसमें बहुत सारी यूज़फुल फीचर है यह आपको सोशल शेयरिंग बटन की सुविधा प्रदान करता है उसके पोस्ट के साथ आप इसको लगा सकते हैं जिसके जरिए कोई भी आपकी पोस्ट को ट्विटर फेसबुक और  सोशल नेटवर्क पर शेयर कर सकता है

6. SEO (Search Engine Optimization) Tools

Keyword Research For Beginners – A Keyword Tool Guide

Keyword Planner

यह गूगल के द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवा है इसमें आप अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं कि किस कीवर्ड पर आपको अपना आर्टिकल ब्लॉक लिखना है यह आपको कीवर्ड सर्च के बारे में जानकारी देता है कि किसकी वर्ड को कितना सर्च किया जाता है यह आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन में बहुत मदद करते हैं अच्छा कीवर्ड अगर आपके पास है तो आपके आर्टिकल को रैंक होने से कोई नहीं रोक पाएगा इस बेहतरीन पुल को आप अपने ब्लॉक के लिए प्रयोग कर सकते हैं

ScreamingFrog

डेस्कटॉप एसईओ टूल, जो आपको अपने ब्लॉग को वेब-स्पाइडर पॉइंट से देखने की अनुमति देता है। विंडोज, उबंटू और मैक ओएस के लिए उपलब्ध है।

Yoast WordPress SEO plugin

Best Blogging Tools to Grow Your Blog in 2020

yoast SEO  सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए वर्डप्रेस में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला टूल  है इस टूल  की मदद से आप अपने आर्टिकल की हैडलाइन, आर्टिकल का कंटेंट, आर्टिकल की इमेज को सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के अकॉर्डिंग   सेट कर सकते हैं

यह आपको बताता रहता है कि आपके पूरे पोस्ट में कहां पर आपने एसीओ फ्रेंडली कीवर्ड को यूज करना है, कितने इमेज आपको यूज़ करने हैं, आपके आर्टिकल में कितने वर्ड होने चाहिए, आपका आर्टिकल का हेड लाइन कितना बड़ा होना चाहिए इन सारी चीजों के बारे में आपको जानकारी देता है जिससे कि आपके आर्टिकल्स सर्च इंजन में रैंक हो सके

Google Trends

इस टूल की मदद से आप अपने कीवर्ड के बारे में पता कर सकते है  यह आपके कीवर्ड सर्च को बताता  है गूगल ट्रेंड की मदद से आप SEO फ्रेंडली  कीवर्ड  अपने आर्टिकल में यूज कर सकते हैं

Conclusion

ब्लॉगिंग इन दिनों बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहा है क्योंकि हर इंसान चाहता है कि मैं कुछ लिखूं और उससे कुछ पैसे कमाऊ

आप अपने ब्लॉक को प्रमोट कर सकते हैं कुछ पेड एडवर्टाइजमेंट की मदद ले सकते है आप अपने ब्लॉक को प्रमोट कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे

अगर आप नए हैं और आपकी वेबसाइट रैंकिंग में नहीं है तो आप हमारे द्वारा बताये गए टूल्स  यूज कर सकते हैं  उनकी मदद से आपको काफी अच्छा रिजल्ट मिलेगा

आपने अभी-अभी ब्लॉक में शुरू की है तो हमारे द्वारा बताए गए इन टूल्स का प्रयोग करके आप अपने आर्टिकल के  स्कोर को बढ़ा सकते है

यह जो टूल्स हमने बताये है ये आपको आने वाले सालों में भी आपको यह अच्छा रिजल्ट देंगे

ब्लॉकिंग और ब्लॉगिंग से संबंधित और भी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट को रेगुलर पढ़ते रहे

Share This Article
x