आज के समय में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने Bitcoin का नाम नहीं सुना होगा। बीते कुछ सालों से बिटकॉइन का बाजार काफी ज्यादा बढ़ चुका है। हर देश की करेंसी के अलावा Bitcoin करेंसी काफी लोकप्रिय हो चुकी है।
Bitcoin की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अब बहुत सी जगह बिटकॉइन से पेमेंट को भी accept किया जाने लगा है। आप बिटकॉइन और अन्य करेंसी के बारे में आप अपने WordPress ब्लॉग के माध्यम से बताना चाहेंगे। इसी वजह से Web Developers ने ऐसे बहुत से क्रिप्टोकरेंसी plugin बनाये है जो Bitcoin से पेमेंट accept करने में मदद कर सकता है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको सबसे बेहतरीन Bitcoin एवं Cryptocurrency WordPress plugin के बारे में बताने जा रहे है। चलिए शुरू करते है आज का हमारा ये आर्टिकल।
GoURL
GoURL सबसे ज्यादा लोकप्रिय Cryptocurrency WordPress plugins है जिसके द्वारा आप बडी ही आसानी से Bitcoin एवं Cryptocurrency के द्वारा पेमेंट accept कर सकते है। ना केवल पेमेंट लेन देन से लेकर बल्कि GoURL के द्वारा आप काफी और भी Plugins को WordPress में integrate कर सकते है जैसेकि
- bbPress
- Paid Membership Pro
- WooCommerce
- Easy Digital Downloads
GoURL Cryptocurrency WordPress Plugin इस्तेमाल करने में बेहद ही आसान है और इसके उपयोग में आपको कोई भी दिक्कत पेश नहीं आती हैं। हालांकि इतना फायदेमंद होने के साथ-साथ इसमें एक negative point भी है कि इसके Third-Party Gateway होने की वजह से हर transcation पर 1.5% का शुल्क फीस के रूप में चुकाना पड़ता है। लेकिन अगर आप Speedcoin के द्वारा पेमेंट ले रहे होंगे तो इसके लिए आपको किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है।
Cryptocurrency All-in-One
Cryptocurrency All-in-one एक ऐसा Cryptocurrency WordPress Plugin है जो एक साथ आपके बहुत सारे काम निपटा सकता है। इस Bitcoin WordPress plugin के द्वारा क्रिप्टोकरेंसी के रूप में मिलने वाला दान इस plugin के फ्री version में तो वही पेमेंट के लिए आर्डर की सुविधा प्रीमियम version में उपलब्ध है। वर्तमान में ये Cryptocurrency WordPress Plugin नीचे बताई गई करेंसी को support करता है।
- Bitcoin
- Ethereum
- Litecoin
- Monero
- Bitcoin Cash
- ZCash
Cryptocurrency All-in-one के द्वारा आप और भी बहुत सी बेहतरीन चीजें कर सकते है जैसेकि
- इसके द्वारा आप Cryptocurrency की वर्तमान कीमत और उसका Market Cap भी देख सकते है।
- ये आपको Cryptocurrency का अन्य करेंसी में exchange rate भी दर्शाता है
- आपकी वेबसाइट पर आने वाले visitors को अलग-अलग करेंसी में Bitcoin को बदल कर देखने के लिए कैलकुलेटर की सुविधा भी प्रदान करता है।
इस Cryptocurrency WordPress Plugins का प्रीमियम version महज $10 में ही उपलब्ध है।
MyCryptoCheckout Plugin
WooCommerce और Easy Digital Downloads के लिए MyCryptoCheckout एक payment gateway का काम करता है। वैसे तो इस समय बाजार में बहुत से Cryptocurrency WordPress Plugins है लेकिन MyCryptoCheckout सबसे अलग है और इसके पीछे जो सबसे बड़ी वजह है वो ये है कि इसमें Transcation fee बिल्कुल 0% है और क्योंकि ये Third-Party प्लेटफॉर्म नहीं है इसी वजह से MyCryptoCheckout blokchain के माध्यम से ही Bitcoin के द्वारा होने वाली transaction को सिस्टम में नोट कर लेता है।
MyCryptoCheckout को इनस्टॉल करना और इसका सेटअप करना बेहद ही सरल है। इस Cryptocurrency WordPress Plugins के द्वारा आपके ग्राहक आपकी WordPress website पर आकर एक से ज्यादा Cryptocurrency में से चुनाव कर सकता है। इसके बाद उनसे आपके Wallet में coins भेजने के लिए कहा जाता है और अगर एक निश्चित समय में उन्होंने ये process पूरा नहीं किया तो इस Cryptocurrency WordPress Plugin के द्वारा अपने आप ही उनका आर्डर कैंसल कर दिया जाता है।
MyCryptoCheckout का इस्तेमाल करने के लिए आपको शुरू के तीन महीने तक कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है और अगर आप अनलिमिटेड आर्डर के लिए लाइसेंस लेना चाहते है तो इसके लिए आपको $59 प्रतिवर्ष खर्च करने होंगे।
Cryptocurrency Price Ticker Widget
Cryptocurrency Price Ticker Widget बहुत ही बेहतरीन और आपके लिए मददगार plugin है जो CoinMarketCap API का इस्तेमाल अलग-अलग Cryptocurrency के लिए करता है। आप Cryptocurrency Price Ticker Widget के द्वारा अपनी बिटकॉइन और क्रिप्टोकरेंसी की कीमत को अपनी WordPress वेबसाइट के Sidebar में दिखाने के साथ-साथ अपनी वेबसाइट के content में किसी shortcode के रूप में भी दिखा सकते है।
Cryptocurrency Price Ticker Widget plugin अपने फ्री version में टॉप 50 क्रिप्टोकरेंसी को सपोर्ट करता है। अगर आपकी वेबसाइट पर किसी अन्य देश के भी ग्राहक है तो इसमें एक ऐसा भी फीचर है जिसके द्वारा आप अलग-अलग देशों की करेंसी को भी दर्शा सकते है। आप कुल मिलाकर एक साथ 32 अलग-अलग करेंसी को एक ही समय पर दिखा सकते है। इसके प्रीमियम version जो $29 का है उसमें आपकों ज्यादा स्टाइल्स, 1500 से ज्यादा करेंसी के विकल्प, करेंसी की historical prices और Cryptocurrency की रियल टाइम अपडेट भी मिलती रहती है।
Cryptocurrency Exchanges list Pro
Cryptocurrency Exchanges list Pro एक ऐसा Cryptocurrency WordPress Plugin है जिसके द्वारा आप अपनी WordPress Website पर क्रिप्टोकरेंसी की जानकारी साझा कर सकते है। ये क्रिप्टोकरेंसी वर्डप्रैस plugin कीमतों की जगह क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर आधारित है। CoinExchangePrice API और Cryptocurrency Exchanges लिस्ट के द्वारा आप टॉप 200 एक्सचेंज की लिस्ट तैयार कर सकते है जिसके द्वारा आप Bitcoin एवं Cryptocurrency की 24 घंटे के दौरान होने वाले कीमतों और वॉल्यूम के बारे में दिखा सकते है।
Cryptocurrency Exchanges list Pro plugin के द्वारा आपकी वेबसाइट पर आने वाले विजिटर Cryptocurrency Exchange की मदद से अपने लिए अलग-अलग trading pair ढूंढ सकते है। इसके अलावा हर एक exchange के लिए unique page भी तैयार किया जाता है। आप अगर चाहे तो वेबसाइट के हर पेज पर SEO की सहायता से अलग-अलग एवं unique कंटेंट को जोड़ सकते है और आप अतिरिक्त आय के लिए अपना affiliate link भी बना सकते है।
अगर आप Cryptocurrency Exchanges list Pro, Coin Market Cap और Prices Plugin को एक साथ add कर देंगे तो आप सैकड़ों विज़िटर्स के लिए Cryptocurrency hub तैयार कर सकते है। Cryptocurrency Exchanges list Pro $59 सालाना के शुल्क पर उपलब्ध है और अगर आप इसको खरीदना चाहते है तो इसे आप CodeCanyon के द्वारा खरीद सकते है।
हमें उम्मीद है कि हमारें आज के इस लेख से आपको काफी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हुई होगी।