Blogger and WordPress | जानिए ब्लॉग्गिंग के लिए कौन है बेहतर

Rohit Mehta
By Rohit Mehta 56 Views
9 Min Read
Blogger and WordPress

अगर आप कोई ब्लॉगर है और कोई ब्लॉग लिखना चाह रहे है या फिर आप अपनी कोई वेबसाइट बनाना चाहते है तो हमारे सामने अक्सर ये समस्या रहती है कि हम अपना ब्लॉग या वेबसाइट किस प्लेटफॉर्म पर बनाए।

दरअसल बहुत से लोगों को इस समस्या से जूझना पड़ता है, वैसे तो ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए हमारे सामने बहुत से ऑप्शन होते है जैसे कि WordPress, Wix, Tumblr, Blogger इत्यादि।

- Advertisement -

सभी ऑप्शन को देखने के बाद आखिर में हमारे सामने अक्सर केवल 2 ही विकल्प बचते है और वो भी WordPress और Blogger, पर हमारी परेशानी का यहा अंत नहीं होता।

इसके बाद ये समस्या होती है कि Blogger and WordPress में बेहतर कौन है और वेबसाइट बनाने के लिए इनमें से कौन सा प्लेटफॉर्म बेहतर है, लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको Blogger और WordPress की तुलना करके बताने जा रहे है कि इनमें से क्या बेहतर है।

- Advertisement -

जानिए क्या है Blogger?

आपको यहा सरल भाषा में समझना होगा कि Blogger ब्लॉगिंग करने के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमें आप अपना ब्लॉग बेहद आसानी से बनाने के साथ बना सकते है। Blogger में वेबसाइट के लिए आपको अलग से होस्टिंग लेने की आवश्यकता नहीं होती बल्कि Blogger द्वारा खुद की होस्टिंग दी जाती है, ब्लॉगर में आप किसी अन्य कंपनी की होस्टिंग का इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि ब्लॉगर आपको ऐसा करने के लिए कोई अलग से फीचर नहीं देता है। Blogger को अगर होस्टिंग भी कहा जाए तो बिल्कुल गलत नहीं होगा क्योंकि Blogger में मौजूद साइट बिल्डर से आप अपना ब्लॉग भी बना सकते है।

क्या होता है WordPress?

WordPress का इस्तेमाल ब्लॉग लिखने और वेबसाइट बनाने के लिए किया जा सकता है, आप WordPress पर Blogger की तरह बेहद ही सरलता से अपना ब्लॉग लिख सकते है तो वही WordPress पर होस्टिंग का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

- Advertisement -

WordPress आपको एक ऐसा फीचर भी देता है जो आपको Blogger में नहीं मिलता है, WordPress के लिए आप अलग से होस्टिंग खरीद सकते है। यहां पर ये भी समझना होगा कि WordPress.com और WordPress.org दोनों अलग-अलग है और इन दोनों में wordpress.org बेहतर है।

कौन है Blogger and WordPress में बेहतर

अब तक हम Blogger and WordPress के बारे में थोड़ा तो जान ही चुके है, इसके बाद सवाल खड़ा होता है कि इन दोनों में एक-दूसरे से बेहतर कौन है तो हम आपको इन दोनों के बीच तुलना कुछ पॉइंट्स के आधार पर बताने जा रहे है।

इस्तेमाल में आसान

अगर कोई ब्लॉगिंग लाइन में नया है या किसी को तकनीकी जानकारी कम है तो उनके लिए Blogger का इस्तेमाल करना ज्यादा आसान होगा बजाय WordPress के, Blogger के इस्तेमाल के लिए आपको Technical Knowledge की आवश्यकता नही होती है। Blogger में आपको केवल Menu Add करने जैसा आसान काम करना होता है और इसके लिए आपको ज्यादा तकनीक ज्ञान की जरूरत नहीं होती।

WordPress का इस्तेमाल करते समय आपके पास थोड़ी बहुत Technical Knowledge अवश्य होनी चाहिए, दरअसल इसमें हमे WordPress को होस्टिंग में Install करने की आवश्यकता होती है। इसके अलावा WordPress में कुछ Technical terms भी इस्तेमाल की जाती है, लेकिन आप चाहें तो उसके बारे में Tutorial देख कर उन्हें आसानी से समझ सकते है।

Hosting और Domain

Blogger एक होस्टिंग साइट है इसी वजह से आप Blogger पर किसी दूसरी होस्टिंग का इस्तेमाल नहीं कर सकते है और आप Blogger की होस्टिंग की मदद से इस पर अपना ब्लॉग बना सकते है। वैसे Blogger की होस्टिंग काफी अच्छी है और सबसे अच्छी बात ये है कि Blogger में आपको traffic Limit की समस्या भी नही आती है, Blogger में आपको फ्री में एक Subdomain दिया जाता है, ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप अपने Blogger एकाउंट में कस्टम डोमेन को भी जोड़ सकते है।

WordPress का इस्तेमाल करते समय आपको अलग से होस्टिंग खरीदने की जरूरत होती है, आप चाहे तो A2 Hosting, Sitegroun, Hostinger जैसी कंपनियों से अपनी WordPress साइट के लिए होस्टिंग खरीद सकते है। अगर आप WordPress के लिए कम कीमत में एक अच्छी होस्टिंग चाहते है तो आप Hostinger से होस्टिंग ले सकते है।

किसमें क्या है फीचर

अगर आप फीचर की बात करें तो Blogger में आपको कुछ खास फीचर नहीं मिलते है, पर इसकी एक अच्छी बात ये है कि Blogger खुद Google का एक प्रोडक्ट है तो इसमें Google की अन्य सेवाएं जैसे कि Adsense, Search Console, Analytics एवं Google Search जो blogger में बेहतरीन तरीके से काम कर पाता है। Blogger पर आपकी पोस्ट SEO Optimize होने की वजह से काफी जल्दी इंडेक्स और रैंक हो जाती है, इसके अलावा Blogger पर ब्लॉग लिखना या पोस्ट करना बेहद सरल होता।

अब अगर फीचर की बात WordPress के लिए करे तो इसका सबसे बड़ा और मुख्य फीचर WordPress plugin है जिससे हमारा का बेहद ही आसान हो जाता है, Plugin के अलावा WordPress में और भी फीचर होते है जैसे कि Table, Lazy Load, Buttons इत्यादि। इन फीचर के अलावा अगर आप कोई अलग से फीचर चाहते है तो वो आप plugin install करके WordPress में इस्तेमाल कर सकते है।

कौन है बेहतर है Security के मामलें में

अगर Security की बात करें तो Blogger में किसी तरह की समस्या नहीं आती है, Blogger में server डाउन जैसी समस्या का भी सामना नहीं करना पड़ता है और आपका ब्लॉग या आपका कंटेंट Blogger में safe रहता है। अगर Blogger को एक secure प्लेटफॉर्म कहा जाए तो ये बिल्कुल गलत नहीं होगा और Blogger में आपको बैकअप लेने की भी कोई आवश्यकता नही होती है।

WordPress में कई बार Server Down जैसी समस्या आ जाती है, अगर आप WordPress में Custom Hosting प्रयोग में लाते है तो ऐसे में अगर सर्वर में किसी भी तरह की समस्या आती है तो इसकी वजह से आपकी वेबसाइट भी down हो जाएगी। वैसे तो WordPress एक Secured प्लेटफॉर्म है लेकिन कभी-कभी गलत तरीके से theme या plugin को इंस्टाल करने से इसमें समस्या आ सकती है। आपको समय-समय पर WordPress में बैकअप लेने की जरूरत रहती है।

दोनों में कौन है Pricing के मामलें में बेहतर

अब बात करते है Pricing को लेकर, Blogger इस्तेमाल करने के लिए बिल्कुल मुफ्त है इसके अलावा आपको Blogger में Free Hosting और Free Domain भी मिलता है, और अगर आप चाहें तो Free Domain के अलावा आप एक Custom Domain भी ले सकते है।

Video Source: Ankit Singla

वैसे तो WordPress इस्तेमाल करने के लिए बिल्कुल मुफ्त है परंतु इसका प्रयोग करने के लिए आपको होस्टिंग की जरूरत होती है तो आपको WordPress के अलावा Hosting और Domain अलग से खरीदने पड़ते है

निष्कर्ष

अगर कोई व्यक्ति पहली बार Blogging की फील्ड में कदम रख रहा है या पहली बार ब्लॉग लिखने जा रहा है तो शुरुआत में Blogger का इस्तेमाल करना ही बेहतर विकल्प है क्योंकि Blogger इस्तेमाल के लिए बिल्कुल फ्री है।

जब आपको लगें कि आपको Blogging से जुड़ी चीजें समझ आने लगी है तो आप WordPress की तरफ जा सकते है, एक अच्छे ब्लॉग को बनाने के लिए हमेशा WordPress की ही सलाह दी जाती है। अगर आप अपने ब्लॉग के लिए कुछ पैसे खर्च कर सकते है तो WordPress आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

Share This Article
x