हर एक इंसान का एक ऐसा स्किल होता है जिसमे वो निपूर्ण होता है, अगर मैं उदाहरण के रूप मे बताऊ तो आप सब ने नलकार (Plumber) को देखा होगा। Plumber जो आपके यहाँ नल का सारा काम करता है, अब इस Plumber का Plumbing नीच है जिसमे वो निपुरण है।
इसी तरह जब आप अपना कोई ब्लॉग शुरू करते है तो आपको अपना टॉपिक चुनना होता है, जिसके बारे मे आप जादा से जादा लिख सकते है। इसी टॉपिक को Blogging Niche बोलते है।
अपना Blogging Niche कैसे चुने?
मेरे अनुशार Blogging Niche चुनते समय दो बातों का खास धायन रखना चाहिए
1. चुने गए Niche मे आपका रुझान कितना है
2. उस Niche से आप कमाई कितना कर सकते हो।
ये दो बातें बिल्कुल यहां होती है कोई भी Niche को सिलेक्ट करने के लिए।
Niche को सिलेक्ट करने के लिए आपको सबसे पहले एक लिस्ट बनाना है, लिस्ट मे आपको उन सारे टॉपिक को लिखना है जिसमे आप रुचि रखते हो। कम से कम 5 टॉपिक के नाम आपको अपने लिस्ट मे लिखने है, टॉपिक के नाम जादा से कम के कर्म मे लिखे। जिस टॉपिक मे आपको जादा रुचि है उसको सबसे उप्पर उसके बाद उससके काम रुचि वाला टॉपिक लिखे। आप 5 से जादा भी लिख सकते है ये आप पे निर्भर करता है।
जैसे उदाहरण के तौर पे मेरी रुचि वाली लिस्ट निम्न है
- डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)
- ट्रैव्लिंग (travelling)
- फूडीनग (cooking)
- गेमिंग (gaming)
- टीचिंग (teaching)
टॉपिक का लिस्ट बनाने के बाद आपको कुछ रूल को फॉलो करना होगा, जिसके आपको ये साफ हो जाएगा आपने जो Niche चुना है ये सही है या नहीं।
आपको अपने नीच का कितना ज्ञान है
टॉपिक को लिखने के बाद आपको अब ये टेस्ट करना की आपको इन सब टॉपिक के बारे मे कितना ज्ञान है। जी है सही सुना आपने, ब्लॉगिंग करने के लिए आपको अपने नीच परफेक्ट होना पड़ेगा तब ही जा कर सफलता मिलेगी।
अपने ज्ञान को टेस्ट करने के लिए आप मेरा तरीका इस्तेमाल कर सकते है, ये तरीका अभी तक मैंने जितनी भी जगह इस्तेमाल किया है वो सफल रहा है। इसके लिए आपको करना क्या है अब मे आपको वो बताता हूँ :
अपने Blogging Niche के टॉपिक को गूगल मे सर्च करें और वहां से टॉप 10 वेबसाइटें निकले, अब हर वेबसाईट से कम से कम 10 आर्टिकल आपको पढ़ना है। एक Blogging Niche मे आपको कम से कम 10 टॉप साइट से 100 आर्टिकल को रीड करना है। कोशिश करे आप जिस टॉपिक के बारे मे जादा जानते है उस टॉपिक का आर्टिकल जादा से जादा पढ़ें।
ऐसा करने से आपको 2 फायदा होगा।
- आपको अपने प्रतिद्वंदीयों का लेखन शैली का ज्ञान हो जाएगा और साथ ही कौन सा टॉपिक लोग जादा पसंद कर रहें है ये भी पाता चल जाएगा।
- अब इतने आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके ज्ञान का टेस्ट भी हो जाएगा। अगर आप ब्लॉग मे लिखे गए 80% पॉइंट को पहले से जानते थे तो बहुत अच्छी बात है, आप इसको लेकर आगे बढ़ सकते है। लेकिन अगर आपको 50% से कम पॉइंट के बारे मे ही पहले से पता था, तो एस्को लेकर आगे बढ़ना आपके लिए कठिन हो सकता है। ऐसी स्थिति मे पुनः यही तरीका लिस्ट मे लिखी गई दूसरी Blogging Niche के साथ करना है और अपना ज्ञान को चेक करना है।
ये मुझे पता है ये तरीका थोड़ा समय आपका जादा लेगा लेकिन आपको रिजल्ट बिल्कुल सटीक मिलेगा। अगर आपके पास इस से बेहतर कोई तरीका है जिससे Blogging Niche के ज्ञान को टेस्ट कर सकते है तो आप उसका भी उपयोग कर सकते है।
आपका नीच कितना लाभदायक है
जब आप ये जान गए है की आपको अपने नीच मे इतना ज्ञान है की आप आपने competitor की तरह आर्टिकल लिख सकते है। तो आप आपके सामने दूसरा प्रश्न जो आता है वो की अपने नीच से कितना पैसा कमा सकते है। कहने का मतलब ब्लॉग को मुद्रीकरण (monetize) करने का कितने ऑप्शन मौजूद है।
आप मे से बहुत से लोग ये सोच रहे होंगे इसकी अभी क्या जरूरत है, जब ब्लॉग रैंक करेगा तब ये सब के बारे मे सोचेंगे। 80% लोगों के दिमाग मे यही ख्याल आता है, जब वो अपना ब्लॉग शुरू करते है। लेकिन ऐसा सोचना आपको बाद मे मुस्किल मे डाल सकता है, सोचिए उस समय किया होगा जब आपने 1, 2 साल मेहनत कर के आपण ब्लॉग को रैंक करवाया ओर जब पैसा कमाने की बारी आई तब कोई ऑप्शन ही न मिलें।
इसलिए मेरा मानना है काभी भी भावुक हो कर कोई फैसला न ले, आपको लिखने का शौक है आप लोगों को कुछ बताना चाहते है अच्छी बात है। लेकिन फ्री मे ये जोश आपका कितना दिन रहेगा कभी न कभी आपको पैसा की जरूरत महसूस होंगी ही।
बहुत से लोग गूगल ऐड से ही पैसे कमाने की लिए ब्लॉग शुरू करते है, लेकिन बहुत से इसे Blogging Niche है जिसपे गूगल का ऐड नहीं मिलता है। उन लोगों के लिए खास कर ये बहुत जरूरी हो जाता है की Blogging Niche चुनते समय monetization का ऑप्शन भी देख ले। जैसे : अफिलीएट मार्केटिंग और अन्य ऐड एजेंसी।
नीच की मार्केट वैल्यू जरूर चेक करें
किसी भी Blogging Niche का चूज़ करने से पहले उस नीच के मार्केट वैल्यू को भी चेक करना बहुत जरूरी होता है। जिस तरह आप किसी भी टॉपिक पे ब्लॉग लिखने से पहले कीवर्ड का रिसर्च करते है, उसी तरह नीच चुनते समय भी नीच का मार्केट रिसर्च करना बहुत जरूरी हो जाता है। चलिए एक उदाहरण के जरिए समझने की कोशिश करते है,
शेयर मार्केट या म्यूचूअल फंड के बारे मे आजकल सब लोगों को पता होगा, आप जब भी कोई शेयर या फंड खरीदते तो क्या करते है। हो सकते है बहुत से लोगों को न पता हो, इसलिए मई बता दूँ शेयर या फंड खरीदने से पहले उसका रिसर्च किया जाता है। पिछले 5 साल या 10 साल मे इसमे कितना उतार चढ़ाओ रहा है। मार्केट नीचे कितना गाया है ओर आने वाले दिनों मे कितना ऊपर जाने का संभावना है या नहीं। ये सब जानकारी जुटाने के बाद ही आप उस फंड या शेयर मे पैसा इन्वेस्ट करते है। अब यही काम आपको अपना Blogging Niche चुनते समय भी करना है।
अब आइए जानते है इसको करते कैसे है, इसके लिए कौन स टूल का इस्तेमाल करना है और किन किन बातों का ध्यान रखना है। तो इसको लिए जिस टूल का आप ऊपयोग कर सकते है वो है Google Trends। हो सकता है कुछ लोगों को इसको बारे मे पहले पता हो लेकिन बहुत से ऐसे लोग होंगे जिनको इसके बारे मे जानकारी नहीं होगी। तो आपकी जानकारी की लिए मैं बता दूँ Google Trends गूगल का ही एक टूल है, जिसका इस्तेमाल किसी भी डिजिटल टॉपिक की वैल्यू चेक करने के लिए किया जाता है।
Google Trends मे आपको बहुत से ऑप्शन मिल जाते है, जैसे की आप किसी देश को टारगेट कर के कोई टॉपिक या ब्लॉग लिख रहे है, तो यहाँ पे लोकैशन, समय, केटेगरी से लेकर प्लेटफॉर्म भी चुनने का ऑप्शन होता है। मतलब आप किसी भी नीच को अपने अनुशार फ़िल्टर कर के उसका रिपोर्ट देख सकते है।
सबसे जरूरी पॉइंट जो आपको यह चेक करना है वो है आपके Blogging Niche की स्थिरता। अगर आपका नीच पिछले 5 साल से स्थिर है तो आप इसमे अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है। जैसा आपको नीचे चित्र मे दिख रहा है ग्राफ के माध्यम से आपके टॉपिक की स्थिरता दशाई गई है। यहा आपको अपने नीच से जुड़ी हुई कीवर्ड का डीटेल भी मिल जाता है, जो जादा सर्च किया गया है। आपको ये पॉइंट बताने का एक ही मकसद था की आप जिस बिजनस जी शुरुवात करने जा रहे है उसमे स्कोप कितना है।
माइक्रो नीच को चुने
माइक्रो नीच क्या होता है ये मैं अभी आपको नहीं बताऊँगा पहले मैं आपको ये बात दूँ ये कितना जरूरी है। जब भी हम कोई नीच को चुनते है तो उस समय उसकी गहराई का अंदाजा नहीं होता है। जैसे जैसे हम उसपे काम करने लगते है, तब जा के हमको पता चलता है अच्छा ये भी है, वो भी है।
ये बहुत ही कॉमन भूल है जो 80% से भी आधिक लोग करते है नीच चुनते समय। चलिए एक उदाहरण के जरिए इसको समझते है:
मन लीजिए आपने नीच चुना है कुकिंग, अपने अपने किसी बारे कम्पेटिटर को फॉलो किया और उसको पीछे करने के लिए उसके हीसब से आर्टिकल लिखना शुरू कर दिया। आपको कुकिंग की अच्छी जानकारी है आप एक से एक अच्छे ब्लॉग लिखते जा रहे है। अचानक क्या हो जाता है आपका कम्पेटिटर रसियन या इटालियन डिश मे लिखना शुरू कर देता है।
ये चेंज रेयडर्स को काफी पसंद भी आने लगता है क्यूंकि सबको कुछ नया सीखने की लालसा होती है। अब यहाँ से आपके लिए मुसकिल शुरू होने लगती है, क्यूंकि आप इंडियन और चाइनीज के अलावा कुछ जानते ही नहीं थे। आप जिस लोगों के समूह को तरगेट कर रहे थे वो इंडियन और चाइनीज के अलावा भी दूसरे डिश मे रुचि रखते है।
अब इसका पप्रभाव क्या पड़ेगा आपके जीतने भी फॉलोवर बने थे, वो धीरे धीरे काम होने लगेंगे क्यूंकि आप वो नहीं दे प रहे हो जो आपका कम्पेटिटर दे रहा है। अब आप सोच रहें होंगे गलती कहा हुई। तो गलती नीच को चुनते समय ही हो गई, आपने जो नीच चुना था वो बहुत ही बड़ा था। अगर आपने कुकिंग के जगह पे इंडियन डिश या चाइनीज डिश को अपना नीच बनाया होता तो आपको कंटेन्ट की कमी नहीं होती। साथ ही साथ आपके फॉलोवर भी हमेशा आपसे जुड़े रहते।
अब आपको माइक्रो नीच का मलताब भी समझ में आ गया होगा, अगर नहीं आया तो मैं बात देता हूँ। अपने बारे से नीच मे से उस टॉपिक को चुन कर निकालना जिसमे आपको महारथ हासिल हो। उसी टॉपिक को उस नीच का माइक्रो नीच कहते है।
नोट : अगर आप टीम में अपना काम स्टार्ट कर रहे है और आपके टीम में बहुत से लोग है जो अलग अलग टॉपिक की जानकारी रखते है, उस स्थिति मे माइक्रो नीच की जगह पे आप नीच को टारगेट कर सकते है। जायद तर लोग ब्लॉगिंग की शुरुवात अकेले ही करते है इसलिए ये माइक्रो नीच समझना बहुत जरूरी था।
तो दोस्तों, Blogging Niche से संबंधित आपकी मुश्किल दूर हुई या नहीं, ये आप मुझे जरूरी बताए। इसके लिए आप हमारे डिजिटल गब्बर फ़ेसबुक ग्रुप/forum को जॉइन कर सकते है। अगर नीच चुनने ममें अभी भी आपको कुछ परेशानी हो रही तो वो भी आप पूछ सकते है।
इस समय कौन सी niche सबसे ज्यादा profitable है?
वैसे तो बहुत सारी Niche है जिस आप Blog लिखना start कर सकते हो| जिनमे से कुछ Niche ऐसी होती है जो Google के Search Engine में काफी search की जाती है |
1. Beauty Treatments Blog
2. Government Exam Blog
3. Finance Blog
4. Make Money Blog
5. Self Improvement Blog
6. Pets Blog