BlueHost होस्टिंग समीक्षा – फायदे और नुकसान

By Rohit Mehta 52 Views
12 Min Read

वेब होस्टिंग एक सुविधा है जो कि आपकी वेबसाइट को चलाने के लिए आवश्यक है  जहां आपकी वेबसाइट को रखा (पार्क किया जाता है ) जाता है वह वेब होस्टिंग  होती है

एक सरल भाषा में हम आपको होस्टिंग  समझाने की कोशिश करते हैं आपको रहने के लिए घर की आवश्यकता होती है इसी तरह इंटरनेट की दुनिया में आपकी वेबसाइट के लिए घर की आवश्यकता को होस्टिंग  पूरा करता है आज के युग में बहुत सारी कंपनियां होस्टिंग  सर्विस  मुहैया करा रही हैं इन कंपनियों में बहुत कंपटीशन है  हम  एक बेहतरीन कंपनी की बारे में बात करेंगे जोकि बहुत अच्छी सर्विस देती है

होस्टिंग सर्विसेज को दो भागो में बाँटा जाता है

  • Smaller hosting services
  • Larger hosting services

Smaller hosting services

छोटी वेब होस्टिंग प्रदाता कंपनी आपके बजट के हिसाब से आपको होस्टिंग  प्रदान करती हैं अगर आप छोटी वेबसाइट चलाना चाह रहे हैं तो आप इन कंपनियों को टारगेट कर सकते हैं यह आपको कम पैसे में होस्टिंग  प्रदान करती है

कुछ कंपनियां आपको फ्री में भी पोस्टिंग की सुविधाएं देते हैं लेकिन फ्री होस्टिंग में  आपको सुविधा अच्छी नहीं मिल पाती है इसलिए आपको पेड़ होस्टिंग में जाना चाहिए पेटू होस्टिंग  का भी बजट आपके हिसाब से डिपेंड करता है कि आपको कितनी वेबसाइट होस्ट  करनी है अलग-अलग पोस्टिंग के लिए अलग-अलग पैकेज कंपनियों द्वारा दिए जाते हैं

Larger hosting services

अगर आपके पास ज्यादा वेबसाइट है और उन सब को आप होस्ट  करना चाहते हो तो आप को बड़े होस्टिंग  प्रदाता  कंपनी को सेलेक्ट करना होगा इन कंपनियों की सर्विस अच्छी होती है, स्पीड फास्ट होती है, साथ ही सिक्योरिटी फीचर्स भी अच्छे होते हैं इनका बजट छोटे होस्टिंग प्रदाता कंपनियों से थोड़ा ज्यादा होता है लेकिन सर्विस की अगर बात हम करते हैं बहुत अच्छी  करते हैं

बाजार में बहुत होस्टिंग प्रदाता कंपनियां हैं जो कि अपनी पोस्टिंग सर्विस सहित प्रदान कर रही हैं यही हम एक कंपनी का जिक्र करते हैं जिसका नाम है ब्लूहोस्ट यह ऐसी कंपनी है जो कि आपको पोस्टिक प्रदान करती है साथ ही इसके फीचर्स भी बहुत अच्छे हैं चाहे वह स्पीड की बात हो या सिक्योरिटी फीचर्स की यह कंपनी आपकी हर चीज के लिए खरी उतरती है इसका चार्ज भी ज्यादा नहीं है ये 2.95 डॉलर से 4.95 डॉलर में अपनी होस्टिंग सर्विस प्रदान करती है

ब्लू होस्ट होस्टिंग

ब्लूहोस्ट होस्टिंग होस्टिंग प्रदाता कंपनियों में सबसे ऊपर आती है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वर्डप्रेस खुद ब्लूहोस्ट होस्टिंग  के लिए आपको सलाह देता है इसके फीचर्स बहुत अच्छे हैं स्पीड बहुत अच्छी है साथ ही ये  सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए भी बहुत अच्छी है

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए आपको बेहतरीन  सुविधाएं देती है इसका डेस्क बोर्ड बहुत  यूजर फ्रेंडली है अगर आप नई वेबसाइट के लिए ब्लूहोस्ट होस्टिंग  लेते हैं तो आपको समझने में ज्यादा परेशानी नहीं आएगी यह इसके यूजर फ्रेंडली डेस्क बोर्ड के कारण है साथ ही उनका सपोर्ट सिस्टम भी बहुत अच्छा है

Steps for signing up with BlueHost

आप निचे दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आसानी के होस्टिंग खरीद सकते है हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताते है

  1. साइन उप करने के लिए सबसे पहले “bluehost.com” यू आर एल पर जाये

  2. यहाँ आपको कई तरह के प्लान देखने हो मिलेंगे अपने बजट के हिसाब से अपना प्लान पसंद करे

  3. इसके बाद आपको अपना डोमेन नाम (जिस डोमेन के लिए आप होस्टिंग खरीद रहे है ) दीजिये और अपने पर्सनल डिटेल भरिये जो आपसे पूछी जा रही है

  4.  ब्लू होस्ट होस्टिंग कुछ ऐड ऑन पैकेज भी प्रदान करती है जो आप अपने सुविधा के अनुसार ले सकते है उसके बाद आप नेक्स्ट स्टेप पर जायेगे

वेबसाइट होस्टिंग प्लान

BlueHost has four different types of hosting plans for its customers:

  • Basic plan
  • Prime plan
  • Plus plan
  • Business pro plan

Basic plan

बेसिक प्लान में निचे दिए गए फीचर्स मिलते है

  • इसमें आप १ वेबसाइट होस्ट  सकते है, ५०० जी बी स्पेस मिलता है, ये ५ अगल अगल ईमेल अकाउंट की सुबिधा देता है जिसके हर अकाउंट में १०० एम बी का स्पेस होता है

  • अगर आप एक वेबसाइट से शुरू करना कहते है तो ये आपके लिए अच्छा प्लान है

Plus plan    

प्लस  प्लान में निचे दिए गए फीचर्स मिलते है

  • इसमें आप अनलिमिटेड  वेबसाइट होस्ट कर  सकते है, इसमें आपको फिक्स  स्पेस मिलता है, ये अनलिमिटेड   ईमेल अकाउंट की सुबिधा देता है जिसके हर अकाउंट में  अनलिमिटेड  स्पेस होता है इन सबके साथ साथ ये आपको स्पैम यूजर से भी सुरक्षा प्रदान करता है

Prime Plan

प्राइम   प्लान में निचे दिए गए फीचर्स मिलते है

  • इसमें आप अनलिमिटेड  वेबसाइट होस्ट कर  सकते है, इसमें आपको फिक्स  स्पेस मिलता है, ये अनलिमिटेड   ईमेल अकाउंट की सुबिधा देता है जिसके हर अकाउंट में  अनलिमिटेड  स्पेस होता है इन सबके साथ साथ ये आपको प्राइवेसी, वेबसाइट बैकअप सुविधा, और भी बहुत सरे फीचर्स प्रदान करता है

Business Pro Plan 

बिज़नेस प्रो   प्लान में निचे दिए गए फीचर्स मिलते है

  • इसमें आप अनलिमिटेड  वेबसाइट होस्ट कर  सकते है, इसमें आपको फिक्स  स्पेस मिलता है, ये अनलिमिटेड   ईमेल अकाउंट की सुबिधा देता है जिसके हर अकाउंट में  अनलिमिटेड  स्पेस होता है इन सबके साथ साथ ये आपको प्राइवेसी, वेबसाइट बैकअप सुविधा, और भी बहुत सरे फीचर्स प्रदान करता है

हमने आपको होस्टिंग  के कई सारे प्लान ऊपर बताएं इन  प्लानों में से अपने बजट और जरूरत के हिसाब से एक प्लान आप चुन सकते हैं प्लान चुनने के बाद दूसरा जो हिस्सा अहम् हिस्सा आता है वह है डोमेन

डोमिन या तो आपके पास पहले से उपलब्ध होगा अगर उपलब्ध नहीं है तो आप नया डोमेन  ले सकते हैं ब्लूहोस्ट होस्टिंग  के साथ यह आपको एक और फायदा होने वाला है कि यह 1 साल के लिए आपको 2 महीने फ्री में दे रहे हैं अगर आपको नया डोमेन लेना है तो आप इनसे नया डोमेन 1 साल के लिए फ्री में ले सकते हैं

डोमेन और होस्टिंग  के बाद जो चरण आता है वह आपकी व्यक्तिगत जानकारी फॉर्म में भरना और उसके बाद पेमेंट करना यह सारी प्रक्रिया पूरी करके आप आप होस्टिंग प्रयोग कर सकते हैं

ब्लू होस्ट होस्टिंग में कुछ विशेषताएं जो उसको यूनिक बनती है जिसकी वजह से ये लोगो की पहले पसंद बना हुआ है

  • ये वर्डप्रेस द्वारा रेकमेंडेड होने की वजह से ब्लोग्गेर्स की पहले पसंद है वर्डप्रेस को इनस्टॉल करना और मैनेज करना बहुत आसान है

  • ये अपने यूजर को इन हाउस सुविधा भी प्रदान करता है

  • इसके खुद के ऑपरेटिंग सिस्टम और फाइवर कनेक्शंस है

  • इसके खुद के डाटा सेंटर्स है

  • ये आपको गूगल और बिंग से विज्ञापन खरीदने में भी मदद करता है

  • इसके साथ पी एच पी एप्लीकेशन भी बहुत आसानी से चलायी जा सकती है

ब्लू होस्ट होस्टिंग के प्रकार

ये बहुत तरह की होस्टिंग प्रदान करते है

  • Shared web hosting
  • Dedicated web hosting
  • WordPress hosting
  • Cloud hosting
  • Virtual dedicated web hosting
  • Managed hosting
  • Clustered hosting

Shared web hosting

शेयर्ड होस्टिंग  में ये  अपने सर्वर पर आपको शेयरिंग में होस्टिंग  प्रदान करते हैं शेयरिंग में होस्टिंग होने की वजह से आपकी वेबसाइट को एक अच्छा वातावरण मिलता है जिससे आपकी वेबसाइट को एक्सेस  करना बहुत आसान हो जाता है

Dedicated web hosting

इसमें नेटवर्क और सर्वर पर पूरी सुरक्षा को प्रदान करना होता है इसमें सभी ग्राहकों के वेबसाइट और सुरक्षा का रखरखाव करना होता है

WordPress hosting

ब्लू होस्ट होस्टिंग ने इसको वर्डप्रेस की वेबसाइट के लिए ही  बनाया है ये वर्डप्रेस की वेबसाइट को वायरस, थ्रीथेस से सुरक्षा प्रदान करना है

Virtual dedicated web hosting

जैसा की नाम से ही प्रतीत होता है वर्चुअल होस्टिंग  इसमें एक सरवर के लोड  को भिन्न-भिन्न विर्तुअल  सरवर के  ऊपर भेज देते हैं जिससे लोड  कम हो जाता है और सिस्टम के हार्डवेयर पर भी कोई फर्क नहीं पड़ता है

Cloud hosting

क्लाउड होस्टिंग लोड बैलेंसिंग सर्विसेज की तर्ज पर काम करती है लोड बैलेंस का मतलब सिस्टम का लोड अलग अलग हार्डवेयर पर डिवाइड कर दिया जाता है ये अपने इस फीचर की वजह से ज्यादा अच्छी है किसी वजह से हार्डवेयर में कुछ प्रॉब्लम आ जाती है तो इसका असर पुरे नेटवर्क पर नहीं पड़ता है

Clustered hosting

ब्लू होस्ट होस्टिंग में क्लस्टर सर्वर में ये बिभिन क्लाइंट्स के लिए बिभिन्न सर्वर प्रदान करते है

Managed hosting

मैनेज्ड होस्टिंग में यूजर का अपने सर्वर पर पूरा   कंटेंट नहीं रहता है

ब्लू होस्ट होस्टिंग के फायदे और नुकसान

अब हम ब्लू होस्ट होस्टिंग के फायदे कर नुकसान के बारे में चर्चा करते है

ब्लू होस्ट होस्टिंग के फायदे

ब्लू होस्ट होस्टिंग के फायदों के लिस्ट आपको निचे दी जा रही है

  • ये बहुत रिलाएबल है ये बहुत वेबसाइट एक साथ चलने पर भी डाउन नहीं होती है इसलिए ज्यादातर लोग इसे पसंद करते है

  • ये बहुत सस्ता होस्टिंग सर्वर है इसलिए नए लोग भी इसे प्रयोग कर सकते है जिन्होंने अभी अभी काम शुरू किया है और जिनका बजट कम है

  • इनका कोई hidden चार्ज भी नहीं है

  • ये नए यूजर के लिए एक साल तक फ्री डोमेन प्रदान करते है

ब्लू होस्ट होस्टिंग के नुकसान

जब इतने फायदे है तो कुछ नुकसान भी है

  • ये जो डोमेन आपको फ्री में देते  है उसे Renew करने के लिए बहुत चार्ज मांगते है

जैसा कि आप जानते हैं आईटी में काम करने वाले लोगों के लिए वेबसाइट और hosting बहुत ही आवश्यक चीजें हैं hosting जिस कंपनी से आप लेते हैं काफी सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है जिसमें से स्पीड सिक्योरिटी फीचर्स ब्लू ब्लूहोस्ट होस्टिंग आपको इस सारी सुविधाएं की जगह पर प्रोवाइड करते हैं साथ ही इनका प्राइस मार्केट में और लोगों से काफी कम है

Share This Article
Exit mobile version
x