अगर आप सोचते हैं कि सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए फेसबुक और ट्विटर सबसे बेहतरीन टूल्स हैं तो आपकों इस बारें में दुबारा सोचने की आवश्यकता हैं। इन दोनों टूल्स के अलावा और भी बहुत से सोशल मीडिया मार्केटिंग टूल्स हैं।
Business Pinterest Accounts आपके बिज़नेस के लिए काफी मददगार टूल हो सकता हैं। Pinterest के लगभग 80% pins repinned होते हैं जिससे हम ये बड़ी से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस सोशल मीडिया मार्केटिंग प्लेटफॉर्म पर कंटेंट अच्छा होने के साथ-साथ उसे शेयर भी किया जा सकता हैं। किसी भी Pin के लिए लाइव रहने के लिए 3 महीने की अवधि काफी बड़ी होती हैं जबकि इसके मुकाबले फेसबुक पर औसतन ये 5 से 6 घंटे तक और ट्विटर पर महज 15-20 मिनट तक ही रहता हैं।
किस तरह आपकी वेबसाइट पर बहुत से लोग आ सकते हैं?
SEO- SEO के द्वारा आपकी वेबसाइट को काफी ट्रैफिक मिलता हैं और इसके लिए आप SEO के वास्तविक रिजल्ट को देख सकते हैं।
Content Marketing- हमारी टीम आपकी वेबसाइट के लिए बेहतरीन कंटेंट तैयार करती हैं जिनको लोग शेयर करते हैं और इससे ट्रैफिक में बढ़ोतरी होती हैं।
Paid Media- प्रभावी रूप से Paid Strategies की मदद से आप ये जान सकते हैं कि आप कितना पैसा कमा सकते हैं।
अपने Pins को देखने और शेयर करने के लिए आपके Pinterest Pin को अच्छा होना बेहद जरूरी हैं। अपने Pin को बेहतरीन बनाना और अन्य Pin को केवल देखना। जब तक आप अपने Pin को काफी intetesting नहीं बनाएंगे तब तक कोई भी आपके Pin को ढूंढ नहीं पायेगा।
आपके अन्य सोशल मीडिया एकाउंट्स इस साइट के एकाउंट के साथ लिंक होने चाहिए। इसकी सहायता से आप अपने कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा जगह तक शेयर कर पाएंगे ताकि बहुत से लोग उन्हें देख सकें। आपकें Pinterest account में एक बटन भी जोड़ा जाएगा।
जो लोग आपके newsletter के लिए साइन-अप करेंगे वो आपकें Pins को भी शेयर कर सकते हैं
लोगों को आपके Pin को ढूंढने की बजाए आप उन्हें खुद आप अपने Pin दे सकते हैं। आपके Newsletter आपके हाल के ही Pins को दिखाने के लिए बेहतरीन जरिया हैं और इसके द्वारा लोगों को आपके Pinterest account की तरफ भेजा जाता हैं।
Pinto Your Board of Ideas
Pinterest मार्केटिंग के अगले चरण में आप अपने pin का इस्तेमाल अपने फॉलोवर्स एवं influencers के साथ एक relation बनाने के लिए कर सकते हैं जिससे आपके Pin को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सकेगा। इसकी मदद से आप और भी ज्यादा लोगों तक पहुंच सकेंगे।
जब यूज़र्स किसी एकाउंट को फॉलो करते हैं तो उसकी मदद से हम ये समझ सकते हैं कि यूज़र्स को किसी Pinterest एकाउंट से क्या चाहिए होता हैं। इसके द्वारा हमारें फॉलोवर्स की सूची को भी बढ़ा सकते हैं।
अपने Followers के साथ Engage रहिए और Comments का जवाब दीजिए
जिस तरह से आप फेसबुक पोस्ट, ट्वीट्स और इंस्टाग्राम कमेंट्स का जवाब देते हैं। उसी प्रकार आपकों Pinterest पर अपने हर follower के सवालों का जवाब देना चाहिए। जवाब देते समय उनका नाम लेने से आप अपनी कस्टमर सर्विस को और भी बेहतर बना सकते हैं।
आप उस समय क्या करते हैं जब आप किसी को फॉलो करते हैं?
किसी भी काम को पूरा करने के लिए दो लोगों को एक साथ काम करना होता हैं। आपके Followers Boards काफी महत्वपूर्ण होते हैं इसलिए आपकों हमेशा उनके संपर्क में रहना चाहिए। उनके pin पर comment कीजिये ताकि वो ये जान सकें कि आप उनके बारें में कितना सोचते हैं।
इस बात का ध्यान रखें कि आप Popular Board को फॉलो करें और उन पर कमेंट करें
ये देखने के लिए कि Pinterest Strategy कैसे काम करती हैं इसके लिए साइट पर मौजूद पॉपुलर बोर्ड को फॉलो कीजिये और उनके साथ इंटरैक्ट कीजिये। बड़े-बड़े बोर्ड आपकों बहुत कुछ सीखा सकते हैं। आपकों उनके pins और commissions को देखना चाहिए। इस पर आपकों ध्यान देना होगा कि कितने लोग उनके pin में इंटरेस्ट दिखाते हैं और वो कैसे उन्हें इंटरैक्ट करते हैं। आपकों उस स्तर पर पहुंचना होगा।
इस lesson में Women’s Health Magazine एक केस स्टडी हैं।
Women’s Health Magazine ने Vision 21 नाम से एक open board बनाया हैं जिसमें उनके फैंस अपने लक्ष्यों और सपनो के बारें में बताते हैं। क्योंकि ये फैन्स को एक-दूसरे के साथ बातचीत करने के लिए प्रेरित करते हैं इसलिए ये Brand aur Fans दोनों के लिए मददगार हैं।
उन लोगों के साथ संपर्क में रहें जो आपकी मदद कर सकते हैं।
आपकी फील्ड के Influencers आपकों ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने में मदद करने के साथ-साथ नए followers को जोड़ने के लिए उनसे संपर्क भी करते हैं। उनके बोर्ड को फॉलो कीजिए, उनके Pin को Repin कीजिये और उन्हें बेहतरीन रूप से जानने के लिए उनके Nails पर मजेदार कमेंट कीजिए। जब आप इस तरह से अपनी बात रखते हैं तो आप उनके साथ किसी प्रोजेक्ट की शुरुआत कर सकते हैं।
उनके किसी भी बोर्ड के लिए मदद करने के लिए उनसे पूछिए या फिर आप ये भी पूछ सकते हैं कि क्या वो आपके बोर्ड पर पोस्ट करेंगे। जब आप एक साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू करते हैं, उन्हें उनके बोर्ड के लिए अपने आईडिया देते हैं तो आप उन्हें ये बताते हैं कि आप जानते हैं कि वो किस बारें में लिखते हैं। ऐसा करने से आप उनकी सहमति के काफी करीब पहुंच जाते हैं जिसकी तलाश में आप रहते हैं।
Mejuri Case Study
उनके पास एक ऐसा बोर्ड हैं जो उनकी कम्युनिटी के लिए समर्पित हैं। fine crew board अपने उन प्रोडक्ट्स को दिखाता हैं जिनको लोग पहनते हैं। Mejuri के इंस्टाग्राम और Pinterest पर छोटे influencers एवं brands दिखाई देते हैं जो Mejuri के साथ काम करते हैं। ये एक दूसरे को प्रमोट करने का बेहतरीन तरीका हैं।
अपने ब्रांड को कैसे प्रमोट करें (How to Promote Your Brand): Business Pinterest Account Tips
Rich Pins आपकी साइट पर add कर सकते हैं
वो मेरे दोस्त हैं, अगर आप Rich Pins से मुलाकात करते हैं तो ये काफी मददगार होगा। आप उन पर भरोसा कर सकते हैं। आप देखेंगे कि बड़े-बड़े ब्रांड्स जैसे कि Target एवं Wal-Mart Rich Pins का इस्तेमाल करते हैं और इसलिए आपकों भी इनका इस्तेमाल करना चाहिए।
इस बात को निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता कि Rich Pins आपकों अमीर बनाते हैं बल्कि इनके Rich Pins कहलाने के पीछे काफी अच्छे कारण हैं।
Rich Pins Have Perks
जब आपकी साइट Rich Pins से लिंक्ड होती हैं लोगों को अपनी साइट पर लाना काफी आसान हो जाता हैं। लोगों को और किसी बारें में चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती हैं।
Urban Outfitters से आप देख सकते हैं कि कैसे प्रोडक्ट Pins का इस्तेमाल किया जाता हैं। उदाहरण के तौर पर आपके पास स्टोर की वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक होगा और आप कीमतें एवं स्टॉक के स्तर को देख सकते हैं
Rich Pins को कैसे जोड़ें
ऐसा कोई भी Rich Pins जो लोगों को आपकी साइट की तरफ आकर्षित करते हैं, ऐसे Rich Pins को पहले Pinterest के द्वारा मंजूरी दी जाती हैं। क्या आपकें वेब डेवलपर आपकी मदद करेंगे? अगर नहीं तो आपकों उनसे बात करनी चाहिए। इसका Meta Tags से भी लेना-देना हैं।
जो कंटेंट आप साइट पर डालना चाहते हैं उन्हें मिक्स कीजिए
हर तरह के सोशल मीडिया का एक ही नियम हैं कि आपकों अपने Posts को मिक्स-अप करना चाहिए। अगर आपका कंटेंट आपके फॉलोवर्स को ज्यादा मजेदार नहीं लगते हैं और आपकों कोई नया फॉलोवर नहीं मिलता हैं तो आप पुराने फॉलोवर्स को खो सकते हैं और शायद आपकों नए फॉलोवर्स ना मिले।
भले ही कुछ भी हो जाए आपकों सिर्फ अपने प्रोडक्ट की तस्वीर पोस्ट नहीं करनी चाहिए। यूनिवर्सिटी ऑफ Minnesota ने ऐसा ही किया था। क्या आपकों वो याद हैं? अगर आप किसी एकाउंट को फॉलो करना चाहते हैं तो आपकों ये भी सोचना होता हैं कि उसमें कितने अलग-अलग Pins हैं। वो लोग जो आपकों फॉलो करते हैं वो कभी भी ऐसा नहीं चाहेंगे कि वो बिके हुए हैं इसलिए कुछ बोर्ड को जोड़ कर उनके साथ pushy मत बनिए।
Benefit Cosmetic एक केस स्टडी हैं
Makeup Company:- Benefits Cosmetics, Pinterest के साथ एक अच्छी बात ये हैं कि वो आपके कंटेंट को बिना कही बाहर जाए mix up कर देता हैं। उदाहरण के तौर पर उनके बोर्ड जिसका नाम Professional Farm और Hoola Fam हैं। उनका एक पैनल भी हैं जिसका नाम Behind the Scenes at Benefit हैं।
अपनी साइट पर Direct Link जोड़िए
Rich Pins आपके सभी Pins नहीं होने वाले हैं। उनमें से कुछ का तो बिल्कुल भी Sense नहीं हैं। अगर आप Rich Pins का इस्तेमाल अपनी Photo, Event और Articles में अतिरिक्त जानकारी जोड़ने के लिए करते हैं तो आपके कुछ कंटेंट को इससे फायदा मिलेगा लेकिन सभी आर्टिकल्स में ऐसा नहीं होगा।
जो बोर्ड आपकों पसंद हो उसे सबसे ऊपर रखिए
समय के साथ आपकों इस बात की जानकारी मिलती हैं कि कौन से बोर्ड ज्यादा लोकप्रिय हैं और किन बोर्ड को लोग ज्यादा पसंद करते हैं। इन Boards को अपने पेज के सबसे ऊपर रखिए ताकि जब भी लोग आपकी साइट पर विजिट करें तो उन्हें बेहतरीन आर्टिकल दिखाई दे।
इसे मौसमी और प्रासंगिक रखें: इसे अद्यतित और प्रासंगिक रखें
अपने कंटेंट को और भी ज्यादा engaging बनाने के लिए आप हॉलिडे, Seasons और अन्य इवेंट का लाभ उठा सकते हैं जिसकी वजह से आपके कंटेंट और भी engaging बन सकते हैं। ये Benefit Cosmetics के Holiday Glam, LEAF x Benefit के जैसे हैं। ये एक बेहतरीन चीज हैं।
सिर्फ Blog Posts के लिए बोर्ड बनाइये
अपने सभी Rich Pins आर्टिकल्स को इकट्ठा कीजिये और उन्हें नए बोर्ड पर ले कर आइये। इसके परिणामस्वरूप आपकी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा लोग आएंगे। ऐसा करने से और भी लोग आपके कंटेंट को आसानी से ढूंढ पाते हैं क्योंकि ये सभी एक जगह ही होते हैं और ये काफी बेहतरीन भी हैं।
आपकों Pinterest पर किसी चीज के इस्तेमाल के लिए आपको पर्सनल एकाउंट की आवश्यकता नहीं हैं। वो लोग जो Business Pinterest Account के लिए sign-up करते हैं वो Pins, Boards और Secret Boards बना सकते हैं। बिजनेस एकाउंट के साथ आप Analytics देख सकते हैं और Pins Schedule कर सकते हैं। आपकों अलग नियम और शर्तों का पालन करना होता हैं।
निष्कर्ष
अपने ब्रांड के बारे लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने और ग्राहकों के बीच लंबे समय तक पहुंच बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग काफी महत्वपूर्ण हैं। अगर आप भी अपने बिजनेस के लिए ऐसा करना चाहते हैं तो Business Pinterest एक बेहतरीन माध्यम हैं।