Canva Design School | एक सम्पूर्ण गाइड

Editorial Team
By Editorial Team 70 Views
8 Min Read
Canva Design School

वर्तमान समय और आने वाला समय तकनीक का युग हैं जिसमे लगभग अधिकतर कार्य डिजिटल माध्यम द्वारा किये जाने लगे हैं उसी में एक काम हैं ग्राफिक डिज़ाइन बनाना, जो भी लोग इस क्षेत्र से जुड़े हैं वो हमेशा से एक ऐसी तकनीक की खोज में रहते हैं जिसके द्वारा उन्हें अलग-अलग तरह के ग्राफिक डिज़ाइन बनाने में आसानी रहे।

आज हम आपको एक ऐसी ही तकनीक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके द्वारा आप बेहद ही सरलता से अलग-अलग तरह के ग्राफिक डिज़ाइन बना सकते हैं और वो भी किसी भी विषय पर। इसके अलावा आज हम आपकों ग्राफिक डिज़ाइन सिखाने वाले एक अनोखे स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं।

- Advertisement -

कौन सी हैं ये ग्राफिक डिज़ाइन की तकनीक

जिस तकनीक की आज हम बात कर रहे हैं उसका नाम हैं Canva, ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से निमंत्रण पत्र, बिज़नेस कार्ड्स, फ्लायर्स, ज़ूम मीटिंग के लिए बैकग्राउंड और इसके अलावा और भी बहुत से टेम्पलेट डिज़ाइन कर सकते हैं। इसके अलावा आप Canva की सहायता से अपनी खुद की फोटो अपलोड करके उसे Canva के टेम्पलेट पर लगाकर उसका प्रयोग भी कर सकते हैं।

दरअसल ये फोटोशॉप का एक बेसिक संस्करण हैं और इसका इस्तेमाल करना बिल्कुल मुफ्त होता हैं, Canva की सबसे अच्छी बात ये हैं कि इसका प्रयोग करने के लिए फोटो एडिटिंग करने का ज्यादा ज्ञान होने की आवश्यकता नहीं होती।

- Advertisement -

काफी ज्यादा मौजूद है Canva में टेम्पलेट्स

Canva में आपको लगभग 50000 टेम्पलेट्स मिलते हैं जिनका आप मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं, ये सभी टेम्पलेट्स प्रोफेशनली तरीके से डिज़ाइन किये हुए हैं, Canva पर मौजूद इन टेम्पलेट्स को आप सिर्फ drag करके ही उसमे मनचाहे बदलाव कर सकते हैं। आपको सिर्फ अपनी फोटो Canva प्लेटफॉर्म पर अपलोड करनी होती हैं और उसके बाद उस फोटो को अपनी पसंद के अनुसार टेम्पलेट में इस्तेमाल करके आखिर में उसे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में सेव कर सकते हैं।

Canva पर मौजूद टेम्पलेट्स में Zoom मीटिंग बैकग्राउंड, बुक कवर्स, मेन्यू, लेटरहेड, फोटो कोलाज, रिज्यूम, निमंत्रण पत्र, पोस्टर्स, प्रेजेंटेशन, टिकट, इनवॉइस, रेसिपी कार्ड, इंस्टाग्राम पोस्ट इत्यादि हैं।

- Advertisement -

फोटो में कीजिये मनचाहे बदलाव

Canva प्लेटफॉर्म में आप किसी भी फोटो में अपने मन मुताबिक बदलाव कर सकते हैं, इसमें आप फोटो क्रॉप करने से लेकर उसके रंगों में बदलाव करने के साथ उसमें टेक्सचर भी डाल सकते हैं। Canva एक यूजर फ्रेंडली प्लेटफॉर्म हैं जिसके द्वारा आपको फोटो में बदलाव करना बहुत आसान हो जाता हैं, इसके अलावा आप चाहे तो फोटो के बैकग्राउंड में बदलाव करके उन्हें नई पहचान भी दे सकते हैं।

Canva के जरिये आप अपनी फोटो में text लिख सकते हैं, फोटो को blur कर सकते हैं और आप उसमें फोटो ग्रिड भी बना सकते हैं इसके अलावा Canva में और भी बहुत से काम के फ़ीचर्स उपलब्ध हैं।

Canva का खुद का हैं Design School

जब हमारे पास बहुत से विकल्प होते हैं तो कई बार हम इस बात को लेकर सोच में पड़ जाते हैं कि किस विकल्प का उपयोग करना चाहिए तो ऐसे में Canva Design School आपके लिए काफी मददगार हो सकता हैं। Canva पर बहुत से टेम्पलेट्स और फीचर्स मौजूद हैं जिसके कारण कई बार हमें ये समझ नहीं आता कि कहा से शुरुआत करनी चाहिए। Canva के डिज़ाइन स्कूल में बहुत से फ्री वीडियो जोकि उनके सभी टेम्पलेट्स से जुड़े हुए हैं, मौजूद हैं जिनकी मदद से आप अपने लिए सही टेम्पलेट्स चुन सकते हैं।

Canva के डिज़ाइन स्कूल पर मौजूद वीडियो को देखने से पहले आपको Getting Started With Canva ऑप्शन दिखाई देगा जहां आपको इस बात की जानकारी मिलेगी कि Canva प्लेटफॉर्म पर आप क्या-क्या कर सकते हैं। Canva प्लेटफॉर्म पर Canva For Education के नाम से ऑप्शन खासकर टीचर्स के लिए हैं जहां वो वर्चुअल क्लासरूम शुरू कर सकते हैं।

Canva Design School में मौजूद हैं बहुत से कोर्स

Canva Design School बिल्कुल मुफ्त हैं और यहां पर बहुत से कोर्स मौजूद हैं जैसेकि मीडिया मार्केटिंग, ग्राफिक डिज़ाइन, पर्सनल ब्रांडिंग, सोशल मीडिया मास्टरी इत्यादि। हर कोर्स में बहुत से चैप्टर मौजूद हैं जिनके बारे में वीडियो के द्वारा बताया गया हैं, हर वीडियो कुछ मिनटों का हैं जो आप यूट्यूब की मदद से भी चला सकते हैं। यहां पर आपको सभी कोर्स बिल्कुल मुफ्त में सिखाए जाते हैं जबकि अगर आप इन कोर्स को कही बाहर से करेंगे तो उसके लिए आपको ज्यादा खर्चा करना पड़ सकता हैं।

ऑनलाइन ही कर सकते हैं आप Canva में पढ़ाई

Canva Design School में किसी भी कोर्स को करने के लिए आपको कही भी जाने की आवश्यकता नही होती बल्कि आप इन कोर्स को अपनी सुविधानुसार कही से कभी भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ घंटे ही ऑनलाइन बिताने होंगे जिससे कि आप आसानी से कोर्स पूरा कर पाएंगे। Canva के इन Online कोर्स की मदद से आप अपने skill लेवल और skill सेट को पहले से भी बेहतर बना सकते हैं।

Canva Design School के द्वारा करवाये जाने वाले कोर्स उन लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद हैं जो टेम्पलेट्स डिज़ाइन करने के साथ-साथ सोशल मीडिया मैनेजमेंट में भी कुछ करना चाहते हैं।

कैसे कर सकते हैं Canva Design School के कोर्स

अगर आप किसी भी तरह के ग्राफिक डिज़ाइन करना चाहते हैं या उनसे जुड़े किसी कोर्स को करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Canva Design School की वेबसाइट पर जाना होगा जोकि www.designschool.canva.com हैं। वहां जाकर सबसे पहले आपको Sign up करना होगा इसके लिए आप चाहे तो अपने facebook account या ईमेल अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

उसके बाद आपको Course के नाम से मौजूद ऑप्शन पर जाना है जहां आपको बहुत से कोर्स दिखाई देंगे जैसेकि Personal Branding, Canva for the Classroom, Social Media Mastery, Graphic Design Basics, Branding Your Business, Presentation to Impress इत्यादि। अब आपको जिस भी कोर्स को करना हैं तो उस कोर्स के ऑप्शन को चुनना होगा जिसके बाद आपके सामने उस कोर्स से जुड़े कई lesson आ जाएंगे और उन सभी Lesson में वीडियो देखने को देखने मिलेंगे जिनको देखने के बाद आपको उस कोर्स दे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी मिलेगी।

Share This Article
x